सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा 2024 में 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

नमस्कार दोस्तों कैसे आप सभी उम्मीद करता हूं कि आप सभी बढ़िया होंगे ज्योति दोस्तों आप भी अपनी बेटी के लिए सुकन्या योजना में निवेश कर रहे हैं तो आप भारत के सबसे किस्मत वाले इंसान है क्योंकि दोस्तों सरकार की तरफ से बेटियों को आगे बढ़ाने एवं प्रोत्साहन देने के लिए कई सारी सरकारी योजनाएं चलाई जाती है।

हम आपको बता दे की सुकन्या योजना के अंदर आप 14 वर्ष तक पैसा जमा करने का कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है लेकिन आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है जैसे ही आपकी बेटी 15 वर्ष की होती है तब तक आप यहां पर पैसा डाल सकते हैं यदि आप 250 रुपए प्रतिमा यहां पर निवेश करते हैं तो 1 साल में लगभग ₹3000 आपके निवेश हो चुके होते हैं

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा
सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा

इस प्रकार आप 15 साल में लगभग कुल 45000 रुपए का निवेश कर सकते हैं और दोस्तों इस योजना का एक नियम है यह रहा है कि जब आपकी बेटी 15 साल की हो जाएगी या अपने 15 साल तक पैसा जमा करा देंगे उसके बाद आपको आने वाले 6 वर्षों तक कोई भी पैसा जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है

जैसे ही आपकी बालिका 21 वर्ष की होगी सारा पैसा ब्याज सहित बेटी के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा दोस्तों अब हम बात कर लेते हैं कि सुकन्या योजना के अंतर्गत 14 वर्ष तक₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना पैसा आपको मिलेगा इसके लिए आपके लेख को पूरा पढ़ना है।

जानिए सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा 

दोस्तों जैसा ही आप सभी जानते हैं कि आप बेटी के हित के लिए जब वह 14- 15 वर्ष की हो जाएगी तब तक आपके यहां पर ₹250 यह महीने के हिसाब से निवेश करना है जैसे-जैसे आप निवेश करेंगे आप लगभग साल के अंत तक ₹3000 यह जमा करवा चुके होंगे और दोस्तों इन 14 से 15 साल के अंदर आप लगभग 45000 रुपए यहां पर जमा कर चुके होंगे

यदि किसी सुकन्या समृद्धि खाते में आप ₹250 महीने के जमा करवाते हैं तो 21 साल बाद वह पैसा आपको ब्याज सहित वापस लौटाया जाता है यह राशी खाते में कुल 1 लाख 39 हजार 602 रुपए वापस आपको इस योजना के तहत वापस लौटा दिए जाएंगे। हम आपको बता दे वर्तमान समय में सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 8% वार्षिक दर से ब्याज मिलता है आप इस आंकड़े को नीचे आदर्श गई इस चित्र में देख सकते हैं।

वैसे हमारे परिवार की कुछ माता-पिता पूछते हैं कि यदि हम सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक 250 रुपए जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना पैसा वापस मिल जाएगा तो हम आपको बता दे की बेटी का आयु यदि 18 वर्ष हो जाती है तो आप सुकन्या खाता से 50% यानी आधार रुपया निकल सकते हैं जो प्रति महा 250 रुपए जमा करेंगे के हिसाब से और प्राप्त हुआ ब्याज का आधा यानी ₹60000 के आसपास आप यहां से अपना पैसा वापस निकाल सकते हैं।

यदि आप सभी को लग रहा है कि इतना पैसा बहुत कम है हम और अधिक पैसा लेना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं मैं आपको बता दूं इसमें यदि आप प्रतिमा हजार रुपए से 2000 3000 या इससे ज्यादा का अनुदान देते हैं तो आप को बहुत अच्छा रिटर्न यहां से देखने को मिलेगा दोस्तों इससे बेटी की पढ़ाई, शादी, business हेतु धनराशि इकट्ठा हो जाएगी 

Note: सुकन्या समृद्धि योजना की प्रीमियम जमा करने के बाद जो पैसा मिलता है दोस्तों हम यह कैलकुलेट करके बता रहे हैं ssy Calculator के द्वारा दोस्तों यह Sip कैलकुलेटर होता है जिसके तहत म्युचुअल फंड में जब हम कभी भी पैसा डालते हैं तो उसका एक मोटा आईडिया लग जाता है कि हमें आने वाले समय के बाद कितना रिटर्न देखने को मिलेगा ठीक इसी प्रकार दोस्तों यहां पर सुकन्या समृद्धि योजना के अंदर प्रीमियम जमा करवाने के बाद हमें भी इसी प्रकार का रिटर्न देखने को मिलता है।

1 साल कुल धनराशि जमा हो जाएगी – 6000 रुपए 
15 सालों में जमा धनराशि – 90 हजार रुपए, लेकिन 15 साल खाता मेच्योर नही होता तो उसके लिए 6 साल इन्तार करना पड़ता है
जो 6 वर्ष बाद 21 साल तक जमा रहने पर ब्याज सहित – 82303 रुपए 8 % ब्याज दर से.
21 साल बाद जमा पैसा +कुल ब्याज को जोड़कर पैसा वापस मिलेगा- 179724 रुपए
एकाउंट के मेंच्योरिटी पूरे होने पर बेटी को टोटल 2 लाख 69 हजार 724 रुपयें तक की धनराशी मिलेगी.
इस तरह आप अपनी बेटी के पढाई और शादी के लिए एक अच्छी धनराशि इकठ्ठा कर सकते है.
सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा 2024 में 

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक 250 रुपए जमा कराएंगे तो 18 वर्ष के अंदर आपको ₹60000 प्राप्त होंगे। और 21 वर्ष के बाद निकलेंगे तो यह राशि 1 लाख 39 हजार 602 रुपए होगी।

सुकन्या खाता खुलवाने में कौन सा दस्तावेज लगता है?

बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र, ssy खाता खुलवाने का फॉर्म, अभिभावक का पहचान पत्र, पण कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि. 

Conclusion: सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा 2024 में

दोस्तों में उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी बहुत ही अच्छी लगी होगी आज की जानकारी के अंदर हमने सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा 2024 में इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताइए यदि दोस्तों आप इसी प्रकार रोजाना सरकारी योजनाओं से संबंधित अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं धन्यवाद।

नमस्कार प्रिय मित्रों स्वागत है। आप सभी का All Job Yojana में ! हम यहां पर आप को Govt Job | Syllabus | Result | Admit Card | Govt Scheme | के बारे मे जानकारी देता हु ज्यादा जानकारी हेतु ABOUT US' पेज पढ़े धन्यावाद

Leave a Comment