ADCA Course करें, पाए ₹20000 सैलरी | Adca Full Form पूरी जानकारी 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (3 votes)

नमस्कार मित्रों कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हूं कि आप सभी बढ़िया होगी जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Artificial Intelligence की इस दुनिया के अंदर बिना कंप्यूटर Knowledge सीखने वाले विद्यार्थियों का कोई भी भविष्य नहीं रह गया है।

जिस भी विद्यार्थी ने computer सीख लिया है वह विद्यार्थी आज कहीं भी बेरोजगार नहीं घूम रहा है और आप सभी जानते हैं कि आज की इस तकनीकी दुनिया के अंदर computer का कितना महत्व बढ़ चुका है!

 चाहे आप प्रोजेक्ट बनाने से लेकर एक बड़ा website designing करने तक छोटे से लेकर बड़े लेवल तक का कोई भी कार्य हो उसको आप कंप्यूटर के माध्यम से ही पूरा कर सकते हैं आज की इस technical world के अंदर कंप्यूटर के बिना जीवन अधूरा सा रह चुका है।

Adca Full Form
ADCA Course करें

 इसी को ध्यान में रखते हुए मित्रों आज हम कंप्यूटर की महत्व कांक्षा आपको बताएंगे और साथ में हम बताने वाले हैं कि आप computer को सीखने के लिए एक Adca High Level Course किस प्रकार से कर सकते हैं वैसे कंप्यूटर के बारे में जानने के लिए कई सारे कोर्स हैं। जैसे RSCIT, DCA, हो गया इसके अलावा और भी अन्य कोर्स है।

 लेकिन आज हम एक अधिक स्तर वाले Adca Course ( एडवांस्ड डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन ) के बारे में बताएंगे, मित्रों यह एक छोटा-मोटा कोर्स नहीं है बल्कि यदि आपने इस कोर्स को पूरा कर लिया तो इसके बाद आपको 20000 से ₹30000 महीने की एक प्राइवेट जॉब कहीं पर भी मिल सकती है।

 दोस्तों आप इससे अधिक खुद का बिजनेस स्टार्ट करके भी कमा सकते हैं आपको कैसे कमाना है और कहां नौकरी मिलेगी इस कोर्स के अंदर क्या होगा कैसे करना होगा कितनी फीस होगी और कौन-कौन से विषय हमें इससे उसके अंदर पढ़ने होंगे यह कोर्स कितने दिनों का होगा पूरी जानकारी आपको नीचे लेख के अंदर उपलब्ध करवाई गई है आप लेख को एक बार पूरा पढ़ें। 

Adca Ka Full Form: Adca का पुरा नाम क्या है। 

वैसे देखा जाए तो एडीसी एक उच्च स्तरीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स है Adca Full Form In Computer पूरा नाम ( Advance Diploma In Computer Application ) है इसके अंदर आपको computer basic जानकारी से लेकर उच्च स्तर तक की जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है। जैसे computer को Open करना और एक professional website designing करना तक आप को प्रशिक्षण इसके अंदर दिया जाता है 

आप एक कंप्यूटर चलाने में mastermind बन सकते हैं और दोस्तों साथ में आपको computer की technical language का ज्ञान भी इस कोर्स के अंदर उपलब्ध करवाया जाता है जैसे HTML,CSS JavaScript, python ,C++ जैसी अन्य टेक्निकल भाषा को आसान भाषा में सिखाई जाती है।

 उम्मीद करता हूं कि आपको पता चल गया होगा कि Adca Kya Hai और Adca Computer Course Full Form क्या है इस कोर्स को आप किस प्रकार से कर पाएंगे और इसके लिए क्या योग्यताएं रखी गई है इसके लिए आप पोस्ट को अंत तक पढ़े। 

ADCA Course करने के क्या फायदे हैं? 

वैसे सामान्य स्तर पर देखा जाए तो ADCA COURSE एक उच्च स्तरीय कंप्यूटर कोर्स है और इसके कई सारे फायदे आपके यहां पर देखने को मिल सकते हैं मैं आपको बता दूं ADCA एक ऐसा Computer Course है जिसकी मांग सरकारी नौकरियों में ही नहीं बल्कि प्राइवेट नौकरियां और अन्य क्षेत्र में भी अधिक मांग रखी गई है। यदि आप यह कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं तो इस कोर्स के बाद आपको निम्न फायदे मिलने वाले हैं।

  • कहीं भी आप Private Job कर सकते हैं
  • अपना स्वयं का institute खोलकर बच्चों को computer के बारे में knowledge दे सकते हैं।
  • किसी अन्य के institute के अंदर teacher के तौर पर job कर सकते हैं।
  • सरकारी नौकरी में मांगे गए computer course की पोस्ट पर अप्लाई कर सकते हैं।
  • आप एक अच्छे website designer बनकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
  • आप एक अच्छे App डिजाइनर बनकर बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

Adca Computer Course कैसे करे? Full Details

Adca course को करना कोई कठिन कार्य नहीं है इस कोर्स को करने के लिए आपको अपने नजदीकी किसी कंप्यूटर पर शिक्षण संस्थान में जाना है और वहां पर अपना एडमिशन करवाना है मित्रों एडमिशन करवाने के बाद वहां पर आपको प्रशिक्षण दिया जाएगा 

Adca Course Duration 1 साल तक चलने वाला है और इस प्रशिक्षण के बदले आपसे संस्थान कुछ पैसे ले सकती है जिसकी जानकारी नीचे बताई गई है और 1 साल बाद में आपका दो सेमेस्टर में एग्जाम होगा और दो सेमेस्टर में एग्जाम होने के बाद आपको Adca Certificate उपलब्ध करवा दिया जाता है।

Adca Computer Course कैसे करे
Adca Computer Course कैसे करे

 Adca Course करने के बाद आप कोई सामान्य कंप्यूटर चलाने वाले नहीं हो जाएंगे बल्कि आप एक प्रोफेशनल कंप्यूटर मास्टरमाइंड बन जाएंगे दोस्तों आपको मेहनत करके इस course को करना है 

वैसे तो आप इस Adca Certificate को पैसे देकर भी बिना प्रशिक्षण के प्राप्त कर सकते हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है आपको इंस्टिट्यूट में जाना है और वहां पर प्रशिक्षण प्राप्त करना है और वहां से कुछ नया सीखना है तभी जाकर दोस्तों आप एक प्रोफेशनल कंप्यूटर मास्टरमाइंड बन पाएंगे।

Read More: RSCIT कोर्स कैसे करें?

Adca Course Eligibility Criteria क्या है। 

एडीसीए कोर्स के अंदर एडमिशन लेने के लिए आपको कोई अधिक योग्यता वाला व्यक्ति नहीं होना है। यदि आप 12वीं पास कर चुके हैं तो आप Adca Computer Course Full Form (advance diploma in computer application) कोर्स के अंदर एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं और अपना प्रशिक्षण यहां से ले सकते हैं। एडीसीए कोर्स के लिए जरूरी योग्यताओं की लिस्ट नीचे बताई गई है आप इसे ध्यानपूर्वक पढ़े।

  • अभ्यर्थी 12वीं पास होना चाहिए।
  • इच्छुक अभ्यर्थी जिसकी उम्र 15 वर्ष कम से कम होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी की 12वीं के अंदर 45% कम से कम परसेंटेज होनी चाहिए।

Adca Course Fees कितनी है। 

मित्रों एडीसीए कोर्स यदि आप करना चाहते हैं तो आपको इस कोर्स के लिए फीस का पता होना चाहिए आखिरकार इंस्टिट्यूट आपसे कितने पैसे कम से कम इस कोर्स के लगा और आपके कितने वहां पर देने हैं। 

देखा जाए तो इस कोर्स के लिए अलग अलग संस्थान में एक अलग अलग फीस हो सकती है लेकिन Adca Computer Course Fees ₹5000 से लेकर ₹10000 के मध्य होती है यदि आप रेगुलर जाते हैं तो आपकी 5000 से लेकर ₹10000 के मध्य इस कोर्स को कंप्लीट कर सकते हैं यदि आप रेगुलर जाकर वहां प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करना चाहते हैं।

 सिर्फ डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो आपका काम ₹3000 से लेकर ₹5000 के मध्य हो जाएगा वैसे दोस्तों आपको ₹10000 से अधिक इस कोर्स के लिए पैसा वहां पर नहीं देना है क्योंकि यहां पर कोई भी छात्रवृत्ति का प्रावधान नहीं है जहां से आप इस कोर्स के पैसों की भरपाई कर पाएंगे।

Adca Course Syllabus क्या है। 

यदि हम Advance Diploma In Computer Application कोर्स करने जा रहे हैं तो इसके लिए हमें यह भी पता होना चाहिए कि इसके अंदर हमें क्या-क्या जानकारी प्राप्त होगी और हमें किस किस चीज का प्रशिक्षण इंस्टिट्यूट के अंदर दिया जाएगा ताकि कोई कोचिंग या इंस्टिट्यूट वाला हमें कम जानकारी प्रोवाइड करवा कर हमसे पैसे अधिक ना ले ले 

इसके लिए निश्चित Adca Computer Course Syllabus का प्रावधान वहां पर किया गया है। Computer आपका बड़ा सब्जेक्ट होगा। इसके अंदर आपके कंप्यूटर के कई सारे भाग या चैप्टर होते हैं जिनको अलग-अलग करके पढ़ाया जाता है यहां पर जो विषय आपको पढ़ाई जाएंगे कंप्यूटर से संबंधित पूरी जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है।

Read more: स्पैशल BSTC करे जल्दी से नौकरी पाए

Adca Course Syllabus Pdf 1st Semester

  • Microsoft Window XP/VISTA
  • MS Office
  • Microsoft Access (database)
  • MS Word
  • MS Powerpoint
  • Computer Language
  • Website Design
  • Microsoft
  • Adobe Photoshop
  • App Design
  • Html Page Design 
  • इंटरनेट और ई-मेल
  • कंप्यूटर फंडामेंटल्स और कंप्यूटर नेटवर्क
  • मल्टीमीडिया कॉन्सेप्ट

Second-Semester Subjects

  • Coreldraw
  • C Programming
  • visual basic
  • multimedia concept
  • Photoshop
  • C++
  • Tally

Adca Course Jobs Salary In Hindi 

वैसे सामान्य स्तर पर तो मैंने आपको Adca Course Jobs Salary In Hindi के बारे में बता दिया है फिर भी आपको एक बार में बता दो यहां पर कम से कम ₹20000 और अधिक से अधिक आपकी मेहनत के ऊपर डिपेंड करता है कि आपको कितने पैसे एक जॉब पर मिल सकते हैं 

यदि आप अच्छा काम करेंगे तो हो सकता है आपको 30000 से लेकर ₹100000 तक सैलरी मिल सकती है यदि आप इसके अलावा अपना खुद का प्राइवेट बिजनेस करते हैं जैसे दूसरों के लिए वेबसाइट डिजाइन करते हैं या फिर ऐप बनाकर उन्हें उपलब्ध करवाते हैं तो आपको और भी अधिक पैसे यहां पर मिल सकता है वह यहां पर आपको कुछ जॉब और प्रोफाइल बता रहा हूं जहां पर आप इस कोर्स को करने के बाद एक अच्छे पे स्केल के साथ नौकरी कर सकते हैं।

  • Computer Operator
  • Data Entry Operator
  • IT Infrastructure Supervisor
  • Web Developer
  • Office Executive
  • Graphic designer
  • DTP Operator
  • Accountant

ADCA course करने के लिए Top Colleges 

ऐसे कई संस्थान है जहां आप एडीसीए का कोर्स बेहतरीन तरीके से कर सकते है और साथ ही यदि आप उस कॉलेज के द्वारा यह कोर्स करते हैं तो आपकी नौकरी भी लगने की संभावना बढ़ जाती है।

ADCA course करने के लिए Top Colleges
ADCA course करने के लिए Top Colleges

ADCA Course Institute के नाम इस प्रकार हैं –

  • बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन (BITE) 
  • मीना शाह इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट
  • S.Kula विमेन कॉलेज 
  • दुर्गा कॉलेज (DC) 
  • आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज
  • महर्षि कॉटिल्या अकैडमी (MKA
  • इंस्टीट्यूट फॉर डायरिया डेवलपमेंट (ICDL) 
  • राजेश्वरी आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज फॉर विमेन
  • सरस्वती कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड साइंस

एडीसीए कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है?

इस कोर्स के अंदर आपको Microsoft Window,XP/VISTA,MS Office,Microsoft Access (database),MS Word,MS Powerpoint,Computer Language,Website Design,Microsoft आदि जानकारी उच्च स्तर के तौर पर सिखाई जाएगी।

एडीसीए कोर्स करने में कितना पैसा लगता है?

इस कोर्स को पूरा करने के लिए आपको ₹5000 से लेकर ₹10000 की मध्य फीस अदा करनी होती है यह काम ज्यादा हो सकती है।

कितने साल का एडीसीए कोर्स?

एडीसीए कोर्स कुल 1 वर्ष का कोर्स होता है जिसके अंदर 2 सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है।

क्या मैं 10th के बाद एडीसीए कर सकता हूं?

जी नहीं यदि आप दसवीं पास हैं तो इस कोर्स को नहीं कर सकते हैं आपको इस कोर्स को करने के लिए कम से कम 12वीं पास करना होगा,

एडीसीए या ओ लेवल कौन सा बेहतर है?

Adca और O लेवल कोर्स दोनों अपनी-अपनी जगह बेहतर है ओ लेवल के अंदर भी आपको कंप्यूटर की उच्च स्तर की जानकारी दी जाती है और Adca Course के अंदर भी आपके उच्च स्तर की जानकारियां उपलब्ध करवाई जाती है।

Adca Kya Hai

एडीसीए एक कंप्यूटर कोर्स है जिसका पूरा नाम एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन है यह एक वर्ष का कंप्यूटर कोर्स होता है।

Adca Ka Full Form Kya Hai

Adca Full Form In Hindi ( advance diploma in computer application ) होता है इस कोर्स को करने के बाद आप कंप्यूटर की बेसिक से लेकर उच्च स्तरीय जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Adca Ki Fees Kitni Hai

एडीसीए कोर्स की सामान्य फीस 5000 से लेकर ₹10000 के मध्य होती है यह डिपेंड करता है कि संस्थान वाला आपसे कितनी फीस लेता है

Conclusion: ADCA Course करें, पाए ₹20000 सैलरी Full Detail

मित्रों हम आशा करते हैं कि आपको यह लेख बहुत ही पसंद आया होगा क्योंकि आज के लेख के अंदर हमने आपको Adca Full Form In Computer Course Hindi और इसके फायदे तथा इसकी पूरी जानकारी हिंदी में उपलब्ध करवाई है। 

इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के अंदर अपना कदम रख सकते हैं और अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं आपको इसी प्रकार हमेशा कंप्यूटर कोर्स की जानकारियां लेते रहना है तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं या फिर हमें यूट्यूब चैनल या टेलीग्राम पर फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।

नमस्कार प्रिय मित्रों स्वागत है। आप सभी का All Job Yojana में ! हम यहां पर आप को Govt Job | Syllabus | Result | Admit Card | Govt Scheme | के बारे मे जानकारी देता हु ज्यादा जानकारी हेतु ABOUT US' पेज पढ़े धन्यावाद

Leave a Comment