BA Me Fail Hone Ke Baad Kya Kare : Ba में फैल होने पर ऐसे बचाएं अपनी डिग्री

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

फेल होने पर क्या करे 2023?: नमस्कार मित्रों कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हूं कि आप सभी बढ़िया होंगे। यदि दोस्तों आपके बीए के अंदर कम अंक आए हैं या फिर आप ba में फेल होने पर क्या करें? दोस्तों चाहें आप first year में हो या 2nd year में या फिर BA final में हो।

यदि दोस्तों आपके किसी भी सब्जेक्ट में back लग गई है और आप किसी भी class में पढ़ रहे हो तो दोस्तों आपके मन में डर है कि कहीं ना कहीं हमारा साल खराब ना हो जाए और कहीं ना कहीं हमारी Degree खराब ना हो जाए।

BA Me Fail Hone Ke Baad Kya Kare
BA Me Fail Hone Ke Baad Kya Kare

दोस्तों आज के इस Post के अंदर हम आपको यही बताने वाले हैं कि यदि आप BA final में हो तो आप इस डिग्री को कैसे बचा सकते हैं फेल होने के बाद भी यदि दोस्तों फर्स्ट ईयर में हो तो आप किस प्रकार से BA 1st year का साल बचा सकते हैं।

यदि दोस्तों आप BA second year में पढ़ाई कर रहे हो और आप की पेपर की बेक लग गई है तो दोस्तों आप किस प्रकार से अपने द्वितीय वर्ष के साल को बचा सकते हो बिलकुल आसानी से यहां पर बीए से संबंधित पूरी जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है।

एक बार अभ्यर्थी इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें चलिए मित्रों हम आपको साझा करते हैं सभी जानकारी जो आपको b.a. में फेल होने के बाद लागू करनी है।

Ba Me Fail Hone Ke Baad Kya Kare

दोस्तों BA के अंदर FAIL होना इसके कई मुख्य कारण हो सकते हैं हो सकता है आपने पढ़ाई नहीं की हो या हो सकता है कोई परिस्थितियों की वजह से आप fail हो गए हो दोस्तों यह Matter नहीं करता है कि आप Fail क्यों हुए।

यहां पर हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि आखिरकार आप ba में फेल होने पर क्या करें? दोस्तों Ba में Fail होने के बाद भी आप अपनी डिग्री बचाने की सोच रही हो तो मित्रों अभी भी आपके पास मौका है आप यहां पर निम्न स्थितियों में डिग्री बचा सकते हो इसकी जानकारी आपको नीचे उपलब्ध करवाई गई है।

Ba 1St year में Back लग गई या Fail हो गया क्या करें

Ba 1st Year Me Fail Hone Par Kya Kare: यदि मित्रों आप BA 1st year के अंदर पढ़ाई कर रहे थे और मित्रों किसी कारणवश आपके एक सब्जेक्ट के अंदर कम अंक आए हैं तो आपकी back लग जाती है जिसे आप 2nd year exam के साथ-साथ अपना paper clear करके साल बचा सकते हैं।

दोस्तों जिंदगी बेक लग जाती है उनके पास मौका होता है कि Copy Rechecking का फॉर्म लगा दे या फिर revaluation अर्थात मूल्यांकन का फोरम लगा दे जो अतिरिक्त शुल्क के साथ रिजल्ट के एक दिन बाद लगने स्टार्ट हो जाते हैं यदि दोस्तों मूल्यांकन के रिजल्ट में आप पास हो जाते हैं।

तो दोस्तों आपकी साल खराब होने से बच जाती है। यदि दोस्तों आप BA 1st year में पढ़ाई कर रहे हो और एक से अधिक सब्जेक्ट में आपके अंक कम आए है। तो आपका फेल होना तय है तो आप कैसे अपने साल को बचा सकते हैं वही अभ्यर्थियों को बता दे कि आप साल बचाने की सोच रहे हैं और फेल हो चुके हैं। तो भी आप उस स्थिति में कॉपी रिचेकिंग और मूल्यांकन का फॉर्म लगा सकते हैं।

मित्रों यह फॉर्म आप तभी ही लगाना जब आपको उम्मीद हो कि कहीं ना कहीं मैंने कॉपी में अच्छा लिखा था लेकिन चेक करने वाले ने अच्छे से चेक नहीं की और मेरे कम अंक दिए हैं यदि मूल्यांकन के बाद भी आपकी अंक नहीं बढ़ते हैं या आप पास नहीं होते हैं तो दोस्तों आपको इसी साल के एग्जाम को दोबारा अगले साल देना होगा। 

BA 2nd Year Me Fail Hone Par Kya Kare

यदि 2 अप्रैल की BA 2nd year के अंदर पढ़ाई कर रहा है उसकी किसी कारण किसी सब्जेक्ट में back लग गई है या फिर वह फेल हो गया है तो मित्रों उसके पास भी सेम वही ऑप्शन है जो first year वालों के पास है।

उसके पास भी अवसर है कि वह copy rechecking या अंक मूल्यांकन का फॉर्म लगा सके जो अतिरिक्त शुल्क के साथ लगता है यदि इसमें आपकी पासिंग नहीं होती है तो आपको अगले साल इसी एग्जाम को दोबारा देना होता है अर्थात कुल मिलाकर साल खराब हो जाता है।

Ba Final Me Fail Hone Par Kya Kare

दोस्तों सबसे बड़ी समस्या तो तब आती है जब आप b.a. फाइनल में फेल हो जाते हैं या आपकी BA final में बैक लग जाती है तो स्टूडेंट के सामने कई सारी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है कई हम इस साल BA पास नहीं कर पाए तो हमारे 3 साल खराब हो जाएंगे क्या हमें दोबारा से एग्जाम देना होगा ।

दोस्तों इसी समस्या के समाधान के लिए हमने यहां पर आपको डिटेल में बताया है सरकार ने आपकी इस समस्या को ध्यान में रखते हुए काफी कदम उठाए हैं दोस्तों जिसके बारे में नीचे यहां पर आपको बताया है।

यदि अभ्यर्थियों की Ba Final में एक लग जाती है पेपर की तो दोस्तों उसके पास होता है कि वह Copy rechecking form लगाएं या फिर अंक मूल्यांकन का नंबर फॉर्म लगाएं यदि इसमें अभ्यर्थी पास हो जाता है तो उसकी साल खराब होने से बच जाती है यदि दोस्तों अभ्यर्थी इसमें पास नहीं होता है तो उसका भी समस्या का समाधान आपको नीचे बताया गया है।

यदि अभ्यर्थी BA Final में डायरेक्ट फेल हो जाता है तो वह क्या कर सकता है उसके सामने क्या ऑप्शन है तो मैं आपको बता दूं चाहे अभ्यर्थी रिचेकिंग फॉर्म लगाने के बाद फेल हो जाए या पहले से ही फेल हो तो दोस्तों उसके पास अवसर है कि वह अपनी साल को खराब होने से बचा सके दोस्तों साल नहीं पूरी डिग्री ही चली जाएगी यदि आपने यहां पर नीचे बताई गई प्रक्रिया नहीं अपनाई तो।

Read More: BA क्या है 2023-24 में कैसे करें

जिन अभ्यर्थियों के b.a. में फेल हो गए हैं अंतिम वर्ष में और वे अपनी डिग्री को बचाना चाहते हैं तो दोस्तों उन अभ्यर्थियों के पास होता है Ex student form लगाने का ऑप्शन जी हां दोस्तों जैसे आपके अगले साल के एग्जाम फॉर्म प्रारंभ हो तब वहां पर आपके Ex student के फॉर्म भी लगते हैं जो आपकी डिग्री को बचाने के लिए बहुत ही कामगार साबित होने वाला है।

दोस्तों यह फॉर्म आपके b.a. फाइनल की एग्जाम को दोबारा देने के लिए लगाया जाता है जो अतिरिक्त शुल्क के साथ लगता है मित्रों यह फोरम आपका नए सत्र के साथ प्रारंभ होता है जहां पर आपको अपने कॉलेज की जानकारी और अपने कोर्स तथा साल की जानकारी वहां पर उपलब्ध करवाई जाती है। मित्रों आप इस फॉर्म को किस प्रकार से लगा पाएंगे इसकी जानकारी आपको नीचे दिए गए इस वीडियो में बता रखी है आप यह वीडियो देख भी सकते हैं। 

2 Subject Me Fail Hone Par Kya Kare

यदि मित्रों आपने b.a. की एग्जाम दी थी और आप के दो पेपर में बैक लग गई है या फिर आप दो पेपर में फेल हो गए हो तो अब आपके सामने कौन सा रास्ता बचता है अपने साल को बचाने का अपने डिग्री को बचाने का तो दोस्तों में फिर से वही बात रिपीट करता हूं यदि आपने अपना अच्छा लिखा है फिर भी आप फेल हो गए हो।

दोस्तों आप अपने रिचेकिंग या फिर रिटोटलिंग या मूल्यांकन का फॉर्म जरूर लगाएं दोस्तों इस में आप के अंक जरूर भरते हैं यह मैं दावे के साथ कह सकता हूं यदि फिर भी आप पास नहीं होते हैं तो मित्रों आपको दोबारा से इसी वर्ष का फॉर्म अगले साल भरना होगा।

Ek Subject Me Fail Hone Par Kya Kare

Ek Subject me fail hone par kya kare: प्रिय मित्रों आप चाहे एक सब्जेक्ट में फेल हो या फिर अधिक से अधिक सब्जेक्ट में फेल हो या बैक लगे आपके ऊपर बताए गए सभी कार्य करने हैं जो आपकी साल को खराब होने से या फिर आपकी डिग्री को खराब होने से बचा सकते हैं।

BA में फेल होने के बाद क्या करें?

मित्रों आज के लेख के अंदर हमने आपको यही बताया है कि आप b.a. में फेल हो जाते हैं तो उसके बाद आप क्या कर सकते हैं किस प्रकार से अपनी डिग्री को बचा सकते हैं इसकी पूरी जानकारी आपको लेख में ऊपर उपलब्ध करवाई गई है अब भर्ती एक बार इस जानकारी को अवश्य पढ़ें।

अगर मैं 3rd ईयर में फेल हो जाता हूं तो क्या होता है?

अगर आप ba 3rd year fail हो जाते हैं तो आपको घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है आप अगले बरस एक्स स्टूडेंट के तौर पर यहां पर फोन लगा सकते हैं जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है।

कॉलेज की परीक्षा में फेल होने पर क्या होता है?

मित्रों यदि आप कॉलेज की परीक्षा में फेल हो जाते हैं तो आप की डिग्री चली जाती है या आपका कैरियर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है इसी समस्या से बचने के लिए आज के इस लेख में आपको डिटेल में जानकारी बताइए।

कॉलेज जाना जरूरी है क्या?

दोस्तों आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप 12वीं के बाद कॉलेज में जाना चाहते हैं या नहीं जाना चाहते हैं हो सकता है आप 12वीं के बाद कोई अदर डिग्री कर रहे हो कॉलेज को नॉन कॉलेज रखना चाहते हो या फिर आप 12वीं के बाद अपना खुद का बिजनेस कर रहे हो और कॉलेज को नॉन रखना चाहते हो दोस्तों इसके ऊपर भी हमने डिटेल में बता रखा है जिसका लिंक आपको यहां पर दिया गया है।

Conclusion:- BA 3rD Year Me Fail Hone Ke Baad Kya Kare : Ba में फैल होने पर ऐसे बचाएं अपनी डिग्री 

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी क्योंकि दोस्तों आज की जानकारी के अंदर हमने आपको बताया है कि BA के अंदर यदि आप Fail हो जाते हैं तो किस प्रकार से अपना साल बचा सकते हैं।

फिर किस प्रकार से आप अपनी Degree को खराब होने से बचा सकते हैं यदि मित्रों आपको रोजाना इसी प्रकार की शानदार जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं या फिर इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट कर सकते हैं

नमस्कार प्रिय मित्रों स्वागत है। आप सभी का All Job Yojana में ! हम यहां पर आप को Govt Job | Syllabus | Result | Admit Card | Govt Scheme | के बारे मे जानकारी देता हु ज्यादा जानकारी हेतु ABOUT US' पेज पढ़े धन्यावाद

Leave a Comment