BSF Ka Full Form In Hindi : BSF में जवान कैसे बनें पूरी जानकारी 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

मित्रों आप सभी ने कही ना कही BSF का नाम जरूर सुना होगा। आप में से कई लोग BSF में होंगे। या फिर कई लोग BSF में शामिल होने की सोच रहें है। यह बहुत ही गर्व की बात है।

मित्रों BSF में शामिल होने का जज्बात सबसे अधिक गांव के युवाओं में होता है। BSF में शामिल होने से पहले अभेर्थी को बीएसएफ की पूरी जानकारी होना जरूरी है। यदि कोई युवा आधी जानकारी में कार्य करता है। तो वह बहुत ही गलत है। 

दोस्तों यदि आप भी BSF में जानें हेतु बीएसएफ की जानकारी लेने आए है। तो आप का स्वागत है। इस लेख पर आज के इस लेख में आप को BSF Ka Full Form In Hindi और बीएसएफ में जवान कैसे बनें, योग्यता, सैलरी, और बीएसएफ की सभी जानकारी आप के साथ साझा करेंगे। 

मित्रों एक बार आप ने यह लेख ध्यान पूर्वक पढ़ लिया तो। आप को कही भी दूसरा लेख पढ़ने की आवश्यकता नहीं है। चलिए हम आप के साथ बीएसएफ की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप साझा करते है।

BSF Ka Full Form In Hindi
BSF Ka Full Form In Hindi

BSF Ka Full Form In Hindi पूरी जानकारी हिन्दी में

मित्रों BSF भारत का एक अर्धसैनिक बल (Paramilitary Force) है। BSF की स्थापना 1 दिसम्बर 2022 को हुई थी इसका मुख्यालय NEW दिल्ली में स्थित है। BSF का पूरा नाम “BORDER SECURITY FORCE” होता है। इसे हिंदी भाषा में “सीमा सुरक्षा बल” के नाम से जाना जाता है।

BSF DEPARTMENT गृह मंत्रालय के अधीन होता है। Border Security Force के अंदर कई सारे युवा भारत माता की रक्षा कर रहे है। बीएसएफ एक ऐसा दल होता है जो हमेंसा बॉर्डर पर तैनात होता है। BSF में कार्य करने वाले युवाओं को बीएसएफ जवानों के नाम से जाना जाता है। और इन जवानों की वजह से ही हम अपने इस प्यारे से देश में चयन की नीद ले रहे है।

बीएसएफ विश्व की सबसे बड़ी सुरक्षा दल माना जाता है।  जानकारी के लिए बता दे की बीएसएफ नाम का दल केवल भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के सभी देशों में बीएसएफ स्थित है। जो अपनी सीमा पर अपने राष्ट्र की रक्षा कर रहे है। सभी देशों की बीएसएफ दल में से सबसे बड़ा बीएसएफ दल भारत का बीएसएफ दल है।  

मित्रों आप को बीएसएफ का पूरा नाम क्या होता है। और बीएसएफ क्या होती है। इसकी पूरी जानकारी आप को मिल होगी। दोस्तों अब हम आप को बताएंगे की यदि आप भी बीएसएफ में ज्वाइन हो कर भारत देश की रक्षा करना चाहते है। तो आप बीएसएफ को कैसे ज्वाइन कर सकते है। चालिए आर्टीकल को आगे पढ़ते है। 

Read More:- 5 Top सरकारी नौकरियां जिनका फार्म चालु है।

BSF Join कैसे करे – How To Join BSF 2023

मित्रों बीएसएफ ज्वाइन करने के लिए आपको शैक्षणिक योग्यताओं का पता होना चाहिए हम आपको यहां पर बीएसएफ जॉइन करने हेतु सभी शैक्षणिक योग्यताओं के बारे मैं विस्तार से बताते हैं। 

BSF Educational Qualification – बीएसफ के लिए शैक्षिक योग्यता

मित्रों Border Security Force ज्वाइन करने के लिए आपकी कम से कम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए यदि आपने दसवीं पास कर रखी है तो आप बीएसएफ ज्वाइन कर सकते हैं और अधिक से अधिक आप कि कोई भी शैक्षणिक योग्यता सीमा नहीं रखी गई है।

यदि आप ग्रेजुएट लेवल के विद्यार्थी हैं तो भी आप बीएसएफ ज्वाइन कर सकते हैं। मित्रों आपको यहां पर अलग-अलग एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के आधार पर बीएसएफ ज्वाइन करना सिखाएंगे। 

Bsf Age Limit In Hindi 2023

दोस्तों बीएसएफ के अंदर शामिल होने के लिए आपकी कुछ आयु संबंधी पाबंदी लगा रखी है यदि आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष है तो आप भी ऐसे में दाखिला ले सकते हैं और अपने देश की सुरक्षा कर सकते हैं मित्रों आप की बीएसएफ हेतु अधिक से अधिक आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है ।

यदि आप आरक्षित वर्ग से आते हैं तो आपको इसमें छूट देखने को मिल जाएगी दोस्तों एससी और एसटी को 5 वर्ष की एवं ओबीसी को 3 वर्ष की इसमें सरकार के नियमानुसार छूट देखने को मिल जाती है। 

Category Age limit 
General 18 से 25 वर्ष
Obc 18 से 28 वर्ष 
Sc/st 18 से 30 वर्ष 
BSF Ka Full Form In Hindi

बीएसएफ की हाइट / चेस्ट कितनी होती है?

मित्रों सेकसिली की योग्यता के अलावा भी आप से शारीरिक योग्यताओं का मापदंड मांगा जाता है जो निम्न प्रकार से होता है। बीएसएफ ज्वाइन करने के लिए Male Candidate की Height 170 Centimeter वही पर Female Candidate की हाइट 157 सेंटी मीटर होना चाहिए. मित्रों नए तरीके से आप इससे शारीरिक मापदंड को इस सारणी में समझ सकते हैं।

अंगबीएसएफ फिजिकल
हाइट पुरुष 170 cm  
हाइट महीला 152 cm 
छाती पुरुष 187 cm
वजन पुरुष महीला 50 kg 
BSF Ka Full Form In Hindi

मित्रों शारीरिक मापदंड योग्यता में भी सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्गों को छूट देखने को मिल जाती है। मित्रों छूट संबंधी जानकारी आपको नोटिफिकेशन में देखने को मिलती है। 

10th के बाद Bsf कैसे join करे – Join BSF After 10th

मित्रों यदि आप दसवीं पास अभ्यर्थियों और Border Security Force में ज्वाइन होना चाहते हैं दोस्तों इसके लिए आपको ssc Gd या फिर Border Security Force की तरफ से जारी ऑफिशियल भर्ती के अंदर आवेदन करना होगा। Ssc के नोटिफिकेशन के अंदर कई सारे पद होते हैं जैसे Trademen यह जवान या फिर Cooker अन्य कई सारे पद होते हैं। जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं ।

दोस्तों वर्तमान समय में bsf अपनी सारी भर्तियां स्टाफ सर्विस कमीशन की अंडर में निकाल लेता है और इन सभी की भर्ती की परीक्षा प्रक्रिया ssc के हाथों में होती है। Border Security Force में ज्वाइन होने के लिए आपको ssc Gd का एग्जाम पास करना होगा।

यदि हम सिलेक्शन प्रक्रिया की बात करें तो सबसे पहले आपकी लिखित परिक्षा होगी उसके बाद आपका फिजिकल तथा उसके बाद आपका मेडिकल होगा यदि आप मेडिकल में पूर्णतया फिट पाए गए तो आप की मेरिट लिस्ट बनेगी दोस्तों मेरिट लिस्ट के आधार पर यदि आपका चयन होता है तो आप इस बीएसएफ में जवान बन सकते हैं।

12वी के बाद बीएसफ कैसे ज्वाइन करे – How To Join BSF After 12th

मित्रों यदि आपने 12वीं पास कर रखी है किसी भी स्ट्रीम से तो दोस्तों आप Border Security Force में ज्वाइन हो सकते हैं मित्रों जानकारी के लिए बता दूं कि 12वीं पास अभ्यर्थी दसवीं की अपेक्षा ऊंचे पदों पर आवेदन करने योग्य हो जाता है जैसे कि Head Constable या Ministrial आदि के लिए ।

दोस्तों आप Border Security Force में ज्वाइन होने के लिए Ssc Gd का एग्जाम पास करना होता है उसके बाद आपका लिखित परीक्षा होगी तथा उसके बाद आपका फिजिकल होगा और अंतिम रूप से आपका मेडिकल होगा और दोस्तों इन सभी के आधार पर आप की मेरिट लिस्ट बनेगी यदि आप मेरिट लिस्ट में चयनित हो जाते हैं तो आपको देश की सेवा करने का मौका मिलेगा। 

Graduation Ke Baad BSF Join Kaise Kare

मित्रों आप ने बैचलर डिग्री कंप्लीट कर रखी है तो आप 10th एवं 12th दोनों की अपेक्षा अधिक ऊंचे पदों पर आवेदन कर सकते हैं जैसे Asi या Stenographer आदि के पदों पर दोस्तों इसमें आपकी आयु 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए आरक्षित वर्गों को इसमें छूट देखने को मिल जाएगी जैसा कि मैंने आर्टिकल में आपको ऊपर बताया है।

दोस्तों इस की सिलेक्शन प्रक्रिया की बात करें तो सबसे पहले आप की लिखित परीक्षा होगी उसके बाद आपका pst होगा और अंत में आप की मेरिट लिस्ट बनेगी यदि आपका चयन मेरिट लिस्ट में हो जाता है तो आपको देश का जवान घोषित कर दिया जाएगा यह देश की सेवा करने का मौका दिया जाएगा। 

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको पता चल गया होगा कि आप अपनी योग्यता के अनुसार बीएसएफ कैसे ज्वाइन कर सकते हैं। दोस्तों अब हम आपको जानकारी देंगे कि Border Security Force की सैलरी कितनी होती है। 

BSF की सैलरी कितनी होती हैं?

मित्रों यदि आप एक जवान के पद पर तैनात है तो आपको कम से कम ₹30000 एवं अधिक से अधिक ₹60000 के मध्य सैलरी मिलेगी दोस्तों यह डिपेंड करता है कि आप बीएसएफ में किस पद पर तैनात है यदि दोस्तों आप अधिक ऊंचे पदों पर तैनात है तो आपकी सैलरी और भी अधिक हो सकती है। 

BSF का काम क्या होता है?

दोस्तों आपको याद दिलाना चाहता हूं कि Border Security Force का जो कार्य होता है वह बहुत ही सराहनीय होता है आज पूरा देश जो भी चयन की नींद सो रहा है वह बीएसएफ की बदौलत सो रहा है दोस्तों बीएसएफ एक ऐसा सेना का दल होता है जो दिन रात सर्दी गर्मी धूप बारिश आदि की परवाह किए बिना बॉर्डर पर दुश्मनों से देश की रक्षा करता है मित्रों हम इसे फौजी के नाम से भी जानते हैं।

What is the BSF full form in Hindi?

Bsf का पुरा नाम सीमा सुरक्षा बल है।

What is the full form of BSF?

Bsf ka Full Form:- “Border Security Force”

bsf recruitment

Read Article

Conclusion:- BSF का Full Form क्या होता है. पूरी जानकारी

मित्रों में उम्मीद करता हु की आप को यह आर्टिकल बहुत ही पसंद आया होगा क्योंकि दोस्तों आज के इस लेख में आप को BSF (Border Security Force ) की पूरी जानकारी दी है। दोस्तों साथ में आप को बताया है की आप BSF Join कैसे करे – How To Join BSF सकते है। साथ ही में BSF Educational Qualification – बीएसफ के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है।

यदि आप bsf में निकलने वाली Recruitment का अपडेट पाना चाहते है। तो Subscribe करें आप की वेबसाइट Alljobyojana.com को मित्रों आज के लेख में इतना ही बहुत है अब मिलेंगे अगले लेख में एक नई जानकारी के साथ धन्यवाद

नमस्कार प्रिय मित्रों स्वागत है। आप सभी का All Job Yojana में ! हम यहां पर आप को Govt Job | Syllabus | Result | Admit Card | Govt Scheme | के बारे मे जानकारी देता हु ज्यादा जानकारी हेतु ABOUT US' पेज पढ़े धन्यावाद

Leave a Comment