Bstc Form Me Correction Kaise Kare 2023 :- मोबाइल से करें फार्म में सुधार

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

Bstc Form Me Correction Kaise Kare:– नमस्कार मित्रों कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हूं कि आप सभी बढ़िया होंगे यह भी दोस्तों आपने भी 2023 के अंदर Bstc के लिए आवेदन किया है और दोस्तों आपके आवेदन के अंदर कोई गलती हो गई है जैसे आपके नाम में गलती हो गई है आपके Date Of Birth में गलती हो गई है या फिर आपने जो education qualification detail डाली थी दोस्तों उसके अंदर कोई गलती हो गई है या दोस्तों कुछ भी आपकी गलती Form के अंदर हो गई है।

Bstc Form Me Correction Kaise Kare
Bstc Form Me Correction Kaise Kare

मित्रों आप उसके अंदर अभी वर्तमान समय में Bstc Form Me Correction Kaise Kare कर सकते हैं जी हां दोस्तों Rajasthan Bstc Form Correction को लेकर विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है 1 अगस्त 2023 से 4 अगस्त रात्रि 12:00 बजे तक आप इसके अंदर सुधार कर सकते हैं।

वही अभ्यर्थियों को बता दें कि अभ्यर्थी सुधार के अंदर अपने कोर्स अपनी फोटो और अपने सिग्नेचर में कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं और इसके अलावा सारी जानकारी बदल सकते हैं।

मित्रों आपको बता दें कि इसके अंदर सबसे पहले आपको ₹50 का चालान कटवाना होता है और उसके बाद ही आप इसके अंदर सुधार कर सकते हैं मित्रों किस प्रकार से आप सुधार करेंगे पूरी जानकारी आपको नीचे उपलब्ध करवाई गई है तो पोस्ट को अंत तक पढ़े।

Read More:– Special Bstc क्या है 2023 में कैसे करें

Rajasthan Bstc Form Me Correction Kaise Kare

अभ्यर्थियों को बता दें कि राजस्थान राज्य में संचालित सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र में विभिन्न अध्यापक शिक्षा संस्थानों में डीएलएड सामान्य और संस्कृत में प्रवेश हेतु आयोजित pre Deled Exam 2023 के लिए इस कार्यालय द्वारा जारी विज्ञापन के अंदर दिनांक 5 जुलाई 2023 के साथ-साथ Bstc Online आवेदन प्रारंभ किए गए थे

Panjiyak की ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थियों की मांग एवं उनकी सुविधा को दृष्टि के अंदर रखते हुए विभाग ने समझौता किया है कि अभ्यर्थियों की Form में कोई गलती हो गई है तो वह अतिरिक्त शुल्क के साथ उसमें सुधार कर सकते हैं विभाग ने बताया कि 1 अगस्त 2023 से 4 अगस्त 2023 तक रात्रि 12:00 बजे तक यह सुविधा प्रदान की गई है सार्वजनिक किया जाएगा और अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से इसके अंदर सुधार कर सकते हैं।

सुधार करने के लिए अभ्यर्थियों के माध्यम से अकाउंट में होना है पाठ्यक्रम के अलावा सभी चीजों में सुधार कर सकते हैं निवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा नीचे अभ्यर्थियों को इस प्रकार से सारी जानकारी फॉर्म में सुधार करने हेतु बताई जा रही है अभ्यर्थी एक बार ध्यान पूर्वक इसे पढ़ें।

  • अभ्यर्थी सबसे पहले panjiyakpredeled.in की official वेबसाइट पर जाएं।
  • अभ्यर्थी स्वयं के Mobile Number और Id Password से स्वयं को Login करें
  • अभ्यर्थी के सामने दो Option नजर आएंगे जिसके अंदर My Application पर क्लिक करना है।
  • अभ्यर्थी के सामने Preview And Edit का ऑप्शन नजर आएगा Edit Option पर क्लिक करें।
  • EDIT पेज खुलने से पहले आपको Token Generate करना है जो आपके सामने Dashboard पर दिखाई दे रहा है आप इसे नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड से संपन्न कर सकते हैं।
  • अभ्यर्थी का चलन संपन्न होने के बाद एडिट पेज खुल जाएगा जहां पर अपने जरूरी सुधार कर सकते हैं।
  • संपूर्ण सुधार के बाद फोरम का फिर भी चेक करना है और Final Submit कर देना है।
  • आप को अब भी कोई समस्या उत्पन्न हो रही है तो नीचे दिए गए इस वीडियो को देखिए और अपने फोन में सुधार कीजिए।

Conclusion:- Bstc Form Me Correction Kaise Kare 2023 

दोस्तों में उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी क्योंकि दोस्तों आज की इस जानकारी के अंदर हमने आपको बताया है कि Bstc के Form में हुई mistake को आप किस प्रकार से Correction सकते हैं अतिरिक्त शुल्क देकर यदि मित्रों आप इसी प्रकार रोजाना बीएसटीसी के बारे में अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं या फिर इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट कर सकते हैं। 

नमस्कार प्रिय मित्रों स्वागत है। आप सभी का All Job Yojana में ! हम यहां पर आप को Govt Job | Syllabus | Result | Admit Card | Govt Scheme | के बारे मे जानकारी देता हु ज्यादा जानकारी हेतु ABOUT US' पेज पढ़े धन्यावाद

Leave a Comment