Dwcra Yojana In Hindi | Dwcra योजना क्या है 2023 | Dwcra full form

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
4.5/5 - (21 votes)

Dwcra Yojana In Hindi नमस्कार दोस्तों कैसे हो की उम्मीद करता हूं कि आप सभी बड़े होंगे दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर में आपको जानकारी देने वाला हूं Dwcra Yojana के बारे में आखिरी Dwcra Yojana क्या है और इसका लाभ आप कैसे ले सकते हो दोस्तों यह योजना उन महिलाओं के लिए है जो ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है ।।

इसमें पुरुषों का कोई काम नहीं है यह योजना इसलिए चलाई गई थी क्योंकि जो ग्रामीण इलाकों में गरीब महिलाएं या अनपढ़ महिला ही रहती है उनको सशक्तिकरण प्रदान किया जाए इसलिए इस योजना का शुभारंभ किया गया था दोस्तों यह योजना बहुत पुरानी योजना है जो केंद्र सरकार राज्य सरकार और जिला स्तर की सरकार के द्वारा चलाई जाती है इसमें तीनों का ही समन्वय होता है।

Dwcra Yojana In Hindi | Dwcra योजना क्या है 2022
Dwcra Yojana In Hindi
ARTICAL CATEGORYDWCRA YOJANA
STATEINDIAN
GENDERFEMALE
OFFICIAL SITECLICK HERE
START DATE1971
dwcra full form in hindi

क्या है ये dwcra योजना | Dwcra योजना क्या है 2022

अगर दोस्तों हम बात की दुआ करें योजना की डिटेल के अंदर की यह Dwcra Yojana होती क्या है तो मैं आपको बता दूं दोस्तों कहीं ना कहीं अपने गांव के अंदर महिलाओं को अनपढ़ देखा होगा और दोस्तों उन्हीं महिलाओं को सरकार की तरफ से कुछ सशक्तिकरण अर्थात अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए कुछ आर्थिक लाभ और कुछ काम सिखाए जाते हैं।

जिस योजना को Dwcra Yojana के नाम से जाना जाता है दोस्तों इस योजना का पूरा नाम डेवलपमेंट वूमेन एंड चिल्ड्रन रूरल एरियाज है अर्थात आपको नाम से ही पता चल रहा होगा कि महिलाओं और बच्चों का ग्रामीण क्षेत्र के अंदर विकास करना ही Dwcra Yojana योजना का प्रमुख उद्देश्य है आपने कहीं ना कहीं आंगनवाड़ी केंद्र देखे होंगे मैं आपको बता दूं ।

दोस्तों व आंगनबाड़ी केंद्र Dwcra Yojana के तहत ही बनाए जाते हैं दोस्तों इस योजना में महिलाओं को लाभ किसी महिला विशेष या फिर किसी परिवार विशेष को नहीं दिया जाता है यह पूरी पंचायत की महिलाओं को एक ग्रुप में बिठा कर दिया जाता है।

दोस्तों आपको कहीं ना कहीं आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर कई सारी महिलाओं को एक ग्रुप में बैठे हुए देखा होगा या आपकी किसी गांव के अंदर कोई आंगनवाड़ी के अंदर है तो आप ने महिलाओं एवं कुछ उनके छोटे-छोटे बच्चों को वहां पर देखा होगा कभी आपने विचार किया था कि यह यहां पर क्यों रहते हैं ।

तो वहीं विचार को आज क्लियर करने के लिए मैंने यह आर्टिकल लिखा है मैं उम्मीद करता हूं कि आपको वह आपको समझ में आ रहा होगा।

यह है Dwcra योजना के प्रमुख उद्देश्य

दोस्तों मैं आपको बता दूं Dwcra Yojana की कई सारी उद्देश्य है जिनको मैंने आपको पहले ही बता दिया है और और भी डिटेल में आपको जानकारी यहां पर प्रदान कर रहा हूं।

  • महिलाओं और बच्चों का आर्थिक स्थिति एवं सामाजिक उत्थान करना है।
  • जो महिलाएं गरीब है उनको कुछ काम सिखा कर आर्थिक पैसा कमाना है।
  • बच्चों का भी विकास करना दवा करा योजना का प्रमुख उद्देश्य है जैसे बच्चों के टीकाकरण करवाना और भी कई सारे बच्चों को सहायता प्रदान की जाती है।
  • महिलाएं ग्राम विकास अधिकारी से आंगनवाड़ी केंद्र में कुछ काम सकती है जैसे आचार बनाना मोमबत्ती बनाना अगरबत्ती बनाना या और भी कई सारे कार्य हैं जो आंगनवाड़ी केंद्र में ग्राम विकास अधिकारी या ब्लॉक अधिकारी के द्वारा सिखाए जाते हैं।
  • और महिलाएं उन सभी कामों को सीख कर वह अपने घर पर या अपने पास के किसी बाजार के अंदर खुद का दुकान बनाकर या किराए पर लेकर खुद से सामान बनाकर भेज सकती है।
  • इससे उस महिला को कुछ आर्थिक लाभ भी मिलेगा और वह अपने बच्चों को अच्छी तरह से देखभाल कर सकेगी।
  • अनपढ़ महिलाओं को अनपढ़ महसूस नहीं होने दिया जाएगा इस योजना के अंतर्गत।
  • वह महिलाएं अपने बच्चों का देखभाल करते समय भी इस योजना का लाभ ले सकती है।
  • इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग लेते समय यह महिला को सरकार की तरफ से कुछ आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है।
  • दोस्तों यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद अपना काम स्टार्ट करने के लिए महिलाएं सरकार से लोन भी ले सकती

यह भी पढ़े :-

प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना

Free Mobile फोन योजना

Dwcra योजना का आरंभ कब हुआ।

स्वतंत्रता प्राप्त्ति के तीसरे दशक से ही ग्रामीण क्षेत्र के योजनाबद्ध विकास ने नया मोड़ लिया और अति पिछड़े तथा गरीबी से ग्रस्त परिवारों को सीधे लाभ पहुँचाने की दिशा में प्रयास किये गये, लेकिन राज्य में ग्रामीण विकास को और अधिक प्राथमिकता एवं विशेष महत्व देते हुए वर्ष 1971 में विशिष्ठ योजना संगठन की स्थापना की गई।

वर्ष 1979 में पुनर्गठन के साथ-साथ इसका कार्य क्षेत्र बढ़ाकर इसे ”विशिष्ठ योजनाऐं एवं एकीकृत ग्रामीण विकास विभाग” का नाम दिया गया। 1 अप्रेल, 1999 से इस विभाग का नाम ”ग्रामीण विकास विभाग” किया गया।

अर्थात दोस्तों Dwcra Yojana के बारे में मैंने आपको पहले ही बताया था की सबसे पुरानी योजना है दोस्तों इस योजना की शुरुआत स्वतंत्रता मिलने के बाद तीसरे दशक यानी 1971 के अंतर्गत इस योजना की स्थापना की गई थी लेकिन सरकार को उम्मीद नहीं थी कि यह योजना इतनी सफल हो जाएगी।

दोस्तों जब योजना की सफलता भारत सरकार ने देखी तो ठीक 9 साल बाद इस योजना का पुनर्गठन के साथ-साथ का कार्यक्षेत्र भी बढ़ा दिया गया और दोस्तों इस योजना को 1 अप्रैल 1999 से एक अलग योजना बना दिया पहले यह योजना किसी अलग विभाग के अंतर्गत काम करती थी लेकिन उसके बाद इस योजना ने अपना विस्तार करके एक खुद से अलग योजना बन गई।

Dwcra Yojana में कोन कोन से अधिकारी होते है।

दोस्तों अब हम जान लेते हैं कि इस Dwcra Yojana के अंतर्गत कौन-कौन से अधिकारी होते हैं अर्थात दोस्तों पंचायत के अंतर्गत कौन-कौन से अधिकारी महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान करते हैं जैसा कि आपने देखा होगा आपकी एक कोई पंचायत है उसके अंतर्गत आपने एक ब्लॉक लेवल महिला खंड विकास अधिकारी और 2 ग्राम स्तर की कार्य करता है महिलाएं इसके अंतर्गत बाकी महिलाओं को प्रशिक्षण देने का कार्य करती है।

आपको बता दो दोस्तों केंद्र सरकार इसमें आर्थिक सहायता प्रदान करती है और दोस्तों साथ में राज्य सरकार भी उनको आर्थिक सहायता प्रदान कर दिया वह दोस्तों यह आर्थिक सहायता सभी लोगों के अंदर बैठी जाती है और कच्चा माल खरीदने के लिए केंद्र सरकार उन्हें पैसा देती है ताकि वहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सके एवं प्रशिक्षण दे सके।

दोस्तों केंद्र सरकार और राज्य सरकार प्रशिक्षण देने वाले को यात्रा भत्ता भी देती है।

Dwcra Yojana In Hindi

कोइ महिला इसका लाभ कैसे ले ।

यदि दोस्तों आपके परिवार के अंदर कोई महिला है और वह लाभ लेना चाहती है Dwcra Yojana का तो दोस्तों उसको महिला विकास अधिकारी या फिर प्रशिक्षण देने वाली उन्हें 2 महिलाओं से संपर्क करना होगा तो आप ही के पंचायत की होगी या फिर जिस दिन उनका प्रशिक्षण चल रहा हो उस दिन आप अपने आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर उनसे संपर्क कर सकते हैं और आप भी दुआ करें योजना का लाभ ले सकते हैं।

dwcra full form in hindi

DWCRA का फुल फॉर्म डेवलपमेंट ऑफ़ वीमेन एंड चिल्ड्रन इन रूरल एरिया है और हिंदी में इसे ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों का विकास कहते है। DWCRA की शुरुआत 1980 में भारत सरकार ने की थी जिसका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों का विकास करना है। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों का विकास (DWCRA) 1982 में जिला स्तर पर शुरू की गई एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम (IRDP) की उप-योजना में से एक है।

फुल फॉर्म dwcra क्या है?

ग्रामीण क्षेत्र के अंदर महिलाओं और बच्चों का विकास इस योजना की हिंदी के अंदर फुल फॉर्म है।

dwcra के क्या कार्य हैं

दोस्तों Dwcra Yojana के कई सारे कार्य है जैसे महिलाओं का आर्थिक उत्थान करना महिलाओं को प्रशिक्षण देना महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करना और अपने बच्चों का देखभाल सिखाना दोस्तों कई सारे दबाकर योजना के कार्य हैं।

Dwcra योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

अगर हम Dwcra Yojana का मुख्य उद्देश्य की बात करें तो इसका जो मुख्य उद्देश्य है भारत के अंदर कोई भी महिला गरीब ना रहे वह अनपढ़ होकर भी एक रोजगार चलाएं और अपने बच्चों की देखभाल अच्छे से कर सके।

Conclusion :- Dwcra Yojana In Hindi | Dwcra योजना क्या है

उम्मीद करता हु की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा क्योंकि दोस्तों आज किस आर्टिकल में dwcra full form in hindi योजना की संपूर्ण जानकारी आपको प्रोवाइड करवाइए यदि दोस्तों आप ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियां और महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं। दोस्तों आज के आर्टिकल में इतना ही काफी है। अब हम बात करेगें एक नए आर्टिकल में एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए राम राम।

नमस्कार प्रिय मित्रों स्वागत है। आप सभी का All Job Yojana में ! हम यहां पर आप को Govt Job | Syllabus | Result | Admit Card | Govt Scheme | के बारे मे जानकारी देता हु ज्यादा जानकारी हेतु ABOUT US' पेज पढ़े धन्यावाद

Leave a Comment