नमस्कार मित्रों कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हूं कि आप सभी बढ़िया होंगे। हाल ही में Rajasthan police की तरफ से एक चतुर्थ श्रेणी की भर्ती निकाली गई है जिसका नाम Kennel Boy दिया गया था मित्रों इस भर्ती के अंदर आप की चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के आधार पर होगी।
यदि आपने भी उस चतुर्थ श्रेणी के 8 पदों हेतु आवेदन किया था तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि मुझे पता है कि इस भर्ती में आवेदन करने वाले लगभग 100000 विद्यार्थी अपने दिमाग में एक सवाल लिए घूम रहे हैं कि interview के अंदर क्या क्या पूछा जाएगा।
दोस्तों आज के इस लेख के अंदर आपको kennel boy Bharti 2022-23 के इंटरव्यू में क्या क्या पूछा जाएगा और आपको किन किन बातों का ध्यान रखना है के बारे में a to z जानकारी आपको दी जाएगी ।
यदि मित्रों आपने इस जानकारी एवं इन सभी प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ लिया तो आपको कैनल बॉय भर्ती में चाहिए लेने से कोई नहीं रोक सकता चलिए साथियों अब हम स्टार्ट करते हैं कि आपके Kennel Boy Interview Questions 2023 में क्या क्या आप से सवाल पूछे जाएंगे इंटरव्यू के दौरान
Kennel Boy Recruitment 2023 In hindi Overviews
Department | Raj Police |
Post | 8 |
Apply Mode | Online |
Date | Close |
Last date | Close |
Selection process | Interview |
Interview Date | Soon Update |
Officials Website |
Kennel Boy Interview Questions 2023 क्या पूछा जायेगा
मित्रों मैं यहां पर आपके लिए कुछ सवाल एवं दिशा निर्देश दे रहा हू। आप से निम्न सवाल इंटरव्यू में के दौरान पूछे जा सकते हैं आपको इंटरव्यू के अंदर कोई अधिक लेवल के सवाल नहीं पूछे जाएंगे क्योंकि आप की भर्ती एक चतुर्थ श्रेणी की भर्ती है इसके अंदर स्वानों से संबंधित ही प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका संग्रहालय आपको नीचे दिया गया है मित्रों इन सभी क्वेश्चन की पीडीएफ डाउनलोड लिंक भी आपको आर्टिकल के नीचे दे दी जाएगी आप वहां से इन सभी का पीडीएफ फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।
Q.1 आप अपना संक्षिप्त में परिचय दीजीए ?
ANS. मित्रों आपको यहां पर अपना परिचय उन लोगों के सामने रखना है जिसके अंदर आपका नाम और आप की शैक्षणिक परिस्थितियां शामिल होनी चाहिए अपने परिचय को ज्यादा लंबा ना खींचे एवं आराम से परिचय देवें।
Q.2 आप केनल बॉय क्यों बनना चाहते है।
ANS. श्रीमान मुझे जानवरों से अधिक प्यार है मेरे पास भी कई प्रकार की नस्ल के डॉग है। विशेषकर में डॉग से भली-भांति परिचित हूं मैं अपनी जानकारी को देश के चरणों में समर्पित करना चाहता हूं।
Q.3 यदि आप को केनल बॉय बना दिए जाएं तो आप क्या करेगें।
ANS. श्रीमान यदि मुझे कैनल बॉय बनने का सौभाग्य प्राप्त होता है में स्वानो को रोजाना घुमाने एवं उनके लिए अच्छा खाना बनाने और उनको खिलाऊंगा तथा उनकी देखभाल करूंगा एवं उन्हें समय-समय पर रोजाना ट्रेनिंग भी दूंगा।
Q.4 यदि आप का डॉग अचानक किसी पे हमला कर दे। तो आप उस स्थिति में क्या करेंगे।
ANS. श्रीमान मैं कुत्ते को गले में बंधे हुए पट्टे से खींचने की पूर्णतया कोशिश करूंगा एवं हाथ में उपस्थिति छड़ से उसे डराने और धमकाने की चेष्टा करूंगा।
Q.5 केनल बॉय का शाब्दिक अर्थ क्या होता है।
ANS. श्रीमान केनाल बॉय का शाब्दिक अर्थ स्वानो का रखवाला होता है।
Q.6 यदि आप का स्वान बीमार पड़ जाए तो आप क्या करेगें।
ANS. श्रीमान यदि मेरा डॉग बीमार पड़ जाता है तो मैं अपने पास उपस्थित उपचार पेटी का उपयोग करते हुई है उसका उपचार करूंगा यदि समस्या गंभीर है तो वेटरनरी प्रकृति के डॉक्टर को दिखाऊंगा।
Q.6 शवानो के साथ आप किस प्रकार का व्यवहार करेंगे|
Ans. एक पालतू पशुओं की तरह
Q.7 आपको केनाल बॉय के पद पर नियुक्ति मिल जाती है तो आप अपना कार्य किस प्रकार से निर्वहन करेंगे।
ANS. श्रीमान मैं अपना कार्य बहुत ही ईमानदारी के साथ एवं सच्चे लग्न के साथ कार्य निर्वाह करूंगा।
Q.8 आपको सवालों के रसोईया नियुक्त कर दिया जाइए आप कैसा खाना बनाएंगे।
ANS. श्रीमान यदि मैं रसोईया पद पर नियुक्त होता हूं तो डॉगी के पसंद का एवं पौष्टिक भोजन बनाऊंगा।
Q.9 स्वानो का सर्वाधिक पौष्टिक भोजन कोनसा है।
ANS. ओटोमिल कुत्तों की आहार के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है इससे विटामिंस और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है। और मैं स्वानो हेतु इसी प्रकार का खाना बनाऊंगा।
Q.10 आप श्वानों को किस प्रकार का खाना नहीं देंगे।
ANS. श्रीमान में लहसुन और प्याज से बना खाना नहीं दूंगा क्योंकि इनमें थायो सल्फेट होता है और इनसे इनकी रक्त कोशिकाओं को बेहद नुकसान पहुंचता है।
Q.11 आप लोग को किस प्रकार स्नान करवाएंगे।
ANS. श्रीमान में डॉग को नहलाने हेतु कीटाणु रोधक साबुन या फिर शैंपू का इस्तेमाल करूंगा।
Q.12 कुत्तों का सर्वाधिक पसंदीदा खाना कौन सा होता है।
ANS. पीनट बटर कुत्ते के लिए सबसे उचित प्रकार का खाना माना जाता है इसमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है और यह सभी प्रकार के कुत्तों के लिए बहुत ही स्वास्थ्य उपयोगी होता है।
Q.13 यदि आपके द्वारा ट्रेन दिया हुआ कुत्ता किसी मनुष्य को नुकसान पहुंचा देता है तो आप उस स्थिति में क्या करेंगे।
ANS. श्रीमान यदि डॉग के द्वारा किसी व्यक्ति को काटा जाता है तो मैं सबसे पहले उसके घाव को डिटॉल से साफ करूंगा। एवं जरूरतमंद टीके का उपयोग करूंगा
Q.14 पागल कुत्ते के काटने पर सम्मानित है या कौन सा रोग होता है।
ANS. पागल कुत्ते के काटने पर उसकी लार में उपस्थित रेबीज नामक वायरस की वजह से रेबीज बीमारी होती है
Q.15 पागल कुत्ते के काटने के बाद किस प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं।
ANS. यदि किसी व्यक्ति को पागल कुत्ता काट लेता है और समय पर उसका इलाज नहीं हो पाता है तो उसमें रेबीज होने के लक्षण दिखाई देते हैं जिसमें प्रमुख लक्षण है पानी से डर लगना अंधेरा पसंद करना
Kennel Boy Interview Questions 2023 Download Pdf
Kennel Boy Interview Questions 2023 | Download PDF |
Follow On YouTube | Click here |
Read More Article | Click here |
Next Part 2 | Click here’s |
Kennel Boy FAQ In hindi
kennel boy kya hota hai in hindi
यह एक चतुर्थ श्रेणी की भर्ती है जो राजस्थान पुलिस की तरफ से निकाली गई है इसके अंदर स्वानों की देखभाल करना एवं उन को खाना खिलाना मुख्य कार्य है।
kennel boy interview date
मित्रों केनल बॉय की इंटरव्यू तिथि को आगामी निर्देशों तक स्थगित कर दिया गया है
Conclusion:- Kennel Boy Interview Questions 2023
मित्रों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह आर्टिकल बहुत ही पसंद आया होगा क्योंकि दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको लगभग 15 क्वेश्चंस ऐसे बताए गए हैं जो Kennel Boy Interview Questions 2023 के अंदर आपसे पूछे जा सकते हैं ।
मित्रों आप इन सभी सवालों को एक अच्छे तरीके से पढ़ लीजिए आपको इसी प्रकार के क्वेश्चन आंसर आपके इंटरव्यू में देखने को मिलेंगे यदि आप इसके अगले भाग को और पढ़ना चाहते है। तो आप बने रहिए आपके अपनी ऑफिशियल वेबसाइट All Job yojana के साथ दोस्तों हम आने वाले आर्टिकल के अंदर इसका अगला भाग पब्लिश करेंगे।