PTET 2nd Counselling 2024 Date | पीटीईटी द्वितीय काउंसलिंग हेतु आवेदन शुरू ,अभी आवेदन करें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Rate this post

PTET 2nd Counselling 2024 Date :- नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हूं आप सभी बढ़िया होंगे यदि दोस्तों आपने भी राजस्थान पीटीईटी 2024 की परीक्षा दी थी तथा काउंसलिंग भी करवाई थी

तो कहीं ना कहीं आप सभी को द्वितीय काउंसलिंग का इंतजार होगा क्योंकि साथियों यहां पर आपकी पहली काउंसलिंग की प्रक्रिया कंप्लीट हो चुकी है और अब काफी बच्चों को द्वितीय काउंसलिंग का इंतजार है जिन बच्चों को यहां पर कॉलेज आवंटित नहीं हुआ था।

PTET 2nd Counselling 2024
PTET 2nd Counseling 2024

वह चाहते हैं कि हमें दूसरी काउंसलिंग में भाग लेने का अवसर मिले तथा हमें भी कॉलेज आवंटित हो जाए तो साथियों इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार भी राजस्थान पीटीईटी विभाग 2024 ने दो वर्षीय बी.एड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.ए. बीएड/बी.एससी बीएड कार्यक्रमों हेतु दिनाँक 18/08/2024 से दूसरी काउन्सलिंग प्रक्रिया चालू हो जायेगी।

प्रथम काउंसलिंग उपरांत शेष रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु द्वितीय से काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन/ऑनलाइन विकल्प भरने की प्रक्रिया निम्नांकित तालिका अनुसार प्रारंभ की जायेगी। PTET Second Counselling 2024 से सबंधित समस्त जानकारी के लिए यह लेख पूरा पढ़े |

PTET 2nd Counselling 2024 Date कैलेंडर यहां से देखे तिथियां 

2nd काउंसलिंग से पूर्व आवेदन पत्र में ऑनलाइन गलती सुधार केवल श्रेणी के अंदर500 Rs14/08/2024 से 15/08/2024
द्वितीय काउंसलिंग हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जिन्होंने पूर्व में शुल्क जमा नहीं करवाया था।5000 Rs18/08/2024 से 19/08/2024
महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाइन विकल्प भरना…….19/08/2024 से 22/08/2024
दूसरी काउंसलिंग के बाद महाविद्यालय आवंटन की सूचना25/08/2024
प्रवेश हेतु बैंक ऑनलाइन फीस जमा जिन्होंने नहीं करवाई है22000 Rs25/08/2024 से 29/08/2024
दूसरी काउंसलिंग के बाद आवंटित महाविद्यालय में स्वयं विद्यार्थी जाकर रिपोर्टिंग.25/08/2024 से 30/08/2024
PTET 2nd Counselling 2024

PTET 2nd Counseling 2024 में यह लोग रहेंगे योग्य 

  • अभ्यर्थी का प्रथम लिस्ट में चयन होने के उपरांत 09 अगस्त 2024 तक 22000 का चालान ऑनलाइन जमा करवाकर निर्धारित तिथि 11 अगस्त 2024 तक आवश्यक दस्तावेज जमा हो जाने के बाद विभाग द्वारा द्वितीय काउंसलिंग हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है |
  • इन अभ्यर्थियों को प्रथम काउंसलिंग में रु.5000/- जमा किए हुए अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटन के उपरांत शेष बची हुई सीटों पर ही आवंटन मेरिट एवं वर्ग अनुसार किया जाएगा।
  • किसी भी अभ्यर्थी को काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुल्क रू. 5000/- दोबारा जमा नहीं करवाना है।
  • जो अभ्यर्थी आवेदन पत्र में श्रेणी (EWS/SC/ST/OBC/PH etc.) में त्रुटि के कारण प्रवेश से वंचित रह गए थे वह अभ्यर्थी श्रेणी में त्रुटि सुधार उपरांत द्वितीय काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं।
  • वह अभ्यर्थी जो प्रथम काउंसलिंग में आवंटित महाविद्यालय में किसी कारण रिपोर्ट नहीं कर पाये वह भी द्वितीय काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं।
  • वह अभ्यर्थी जो प्रथम काउंसलिंग में आवंटित महाविद्यालय में किसी कारण रिपोर्ट नहीं कर पाये वह भी द्वितीय काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं।
  • इस काउंसलिंग में वह अभ्यर्थी भी पात्र होंगे जिन्हें प्रथम काउंसलिंग के दौरान चॉइस रिफिलिंग/पूर्व चॉइस यथावत रखने के उपरांत कोई महाविद्यालय आवंटित नहीं हुआ था।
  • द्वितीय काउंसलिंग में शामिल होने हेतु नवीन महाविद्यालय विकल्प भरना अनिवार्य है।
  • महाविद्यालय अनुसार रिक्त सीटों की संख्या PTET-2024 की वेबसाइट पर दिनांक समन्वयक 19-08-2024 से उपलब्ध रहेगी।

PTET 2nd Counseling 2024 Important Links 

EventOverview
Exam NamePTET 2024
Concerned byVARDHMAN MAHAVEER OPEN UNIVERSITY, KOTA
LocationRajasthan
Exam Date09/06/2024
1st काउंसलिंग लिस्ट जारी19/07/2024
Rechoice लिस्ट जारी05/08/2024
2nd काउंसलिंग लिस्ट25/08/2024
Official Websiteptetvmou2024.com
PTET 2nd Counselling 2024

Conclusion: PTET 2nd Counselling 2024 Date | पीटीईटी द्वितीय काउंसलिंग हेतु आवेदन शुरू ,अभी आवेदन करें 

साथियों में उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी यदि आपको रोजाना इसी प्रकार से राजस्थान पीटीईटी से संबंधित अपडेट प्राप्त करनी है तो आप हमारा व्हाट्सएप ग्रुप पर टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं धन्यवाद।

नमस्कार प्रिय मित्रों स्वागत है। आप सभी का All Job Yojana में ! हम यहां पर आप को Govt Job | Syllabus | Result | Admit Card | Govt Scheme | के बारे मे जानकारी देता हु ज्यादा जानकारी हेतु ABOUT US' पेज पढ़े धन्यावाद

Leave a Comment