Rajasthan University Ba. Bsc. B.com Non & Regular College form date 2023-24: रेगुलर और नॉन कालेज के सभी फॉर्म चालू यहां देखें जानकारी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
3.3/5 - (3 votes)

नमस्कार मित्रों कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हूं कि आप सभी बढ़िया होंगे दोस्तों 2023-24 के अंदर आप भी राजस्थान यूनिवर्सिटी बीए बीएससी या फिर बीकॉम के एग्जाम फॉर्म का इंतजार कर रहे होंगे दोस्तों आप नॉन आवेदन करना चाहते हैं या फिर रेगुलर आवेदन करना चाहते हैं इसकी पूरी जानकारी आज के लेख में उपलब्ध होगी 

क्योंकि दोस्तों राजस्थान यूनिवर्सिटी ने अपनी परीक्षा फार्म का कार्यक्रम यहां पर जारी कर दिया है साथियों आपको बता दे कि आज हो चुकी है 30 नवंबर 2023 और आज के दिन राजस्थान यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी हुआ है।

Rajasthan University Ba. Bsc. B.com Non & Regular College form date 2023-24
Rajasthan University Ba. Bsc. B.com Non & Regular College form date 2023-24

 जिसके अंदर बताया गया है कि राजस्थान यूनिवर्सिटी बीए बीएससी बीकॉम नॉन कॉलेज एंड रेगुलर कॉलेज फॉर्म डेट 2023 24 को जारी कर दिया गया है वही साथियों इसका पूरा नोटिफिकेशन और शेड्यूल लेट फीस के साथ नीचे बताया गया है।

 अधिक जानकारी के लिए आपको लेखक को पूरा पढ़ना होगा दोस्तों आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक एवं नोटिफिकेशन लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है। 

Rajasthan University Ba. Bsc. B.com Non & Regular College form date 2023-24: यहां देखें सभी तिथियों को स्पष्ट रूप से 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत स्नातक प्रथम सेमेस्टर के नियमित विद्यार्थियों एवं प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर के स्वयंपाठी विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र भरवाने सम्बन्धी विज्ञप्ति

विश्वविद्यालय अधिसूचना क्रमांकः एफ. NEP/शैक्ष. प्रथम/2023/30696-31075 दिनांक 26.10.2023 व क्रमांकः एफ. NEP/शैक्ष. प्रथम/2023/31834 दिनांक 22.11.2023 की अनुपालना में राजस्थान विश्वविद्यालय से सम्बद्ध / संघटक महाविद्यालयों के विभिन्न संकायों में अध्ययनरत शैक्षणिक सत्र 2023-24 के प्रथम सेमेस्टर के नियमित छात्र एवं प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर के स्वयंपाठी (Non-Collegiate or Private) परीक्षार्थी के परीक्षा फार्म वेबसाईट www.univraj.org पर ऑनलाईन माध्यम से भरे जाने हेतु कार्यक्रम निम्नानुसार घोषित किया जाता है- 

पाठ्यक्रम बिना विलम्ब100 रुपये विलंब शुल्क सहितविलंब शुल्क सहित 500 रुदोगुना (Double) परीक्षा शुल्क के साथ
बी.ए., बी.एस.सी., बी.कॉम, बी.एस.सी. (होम साईस, बायोटेक), बी.सी.ए. बी.बी.ए., बी.पी.ए., बी.वी.ए. प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर के स्वयंपाठी परीक्षार्थी04.12.2023 से10.12.202311.22.2023 से 14.12. 202315.12.2023 से 17.12.202318.12.2023 से 20.12.2023
बी.ए., बी.एस.सी., बी.कॉम, बी.एस.सी. प्रथम व सेकेंड सेमेस्टर के स्वयं पाठी परीक्षार्थी18.12.2023 से 5.01.202306.01.2024 से 10.01.202411.01.2024 से 15.01.202416.01.2024 से 20.01.2024
Rajasthan University Ba. Bsc. B.com Non & Regular College form date 2023-24

Ba Non College Form Last Date 2023 Rajasthan University 

साथियों आप चाहे BA कर रहे हो या फिर बीएससी कर रहे हो यदि आप नॉन कॉलेज या फिर रेगुलर कॉलेज के अंदर एग्जामिनेशन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपके लिए अब तारीख जारी कर दी गई है दोस्तों ऊपर बताई गई टेबल में तारीखों का विवरण दे रखा है आप अपनी तारीख के अनुसार यहां पर आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने का लिंक आपको डायरेक्ट नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है। 

Rajasthan university ba non college form date 2023 ba 3rd year 

मित्रों आपको बता दे की राजस्थान यूनिवर्सिटी के तहत आप Ba  फर्स्ट ईयर या फिर द्वितीय वर्ष या तृतीय वर्ष किसी भी वर्ष के अंदर हो आपका BA रेगुलर नॉन कॉलेज सभी का एग्जाम फॉर्म बोर्ड के फॉर्म प्रारंभ हो चुके हैं आप ऊपर तिथियां को ध्यानपूर्वक पड़े एवं अपने फार्म को बिना किसी बाधा के कंप्लीट करें।

Rajasthan university ba non college form date 2023 ba 2nd year 

सभी साथियों को एक बार फिर से सूचित कर दे की राजस्थान यूनिवर्सिटी BA नॉन कॉलेज फॉर्म डेट सेकंड वर्ष के प्रारंभ हो चुके हैं दोस्तों यहां पर आपका आवेदन करने की स्पष्ट तिथियां का विवरण दे रखा है और सभी साथियों को बता दे की आवेदन करने में Abc Id की आवश्यकता पड़ेगी। 

Rajasthan University Non college form date 2023 B.A 1st year

दोस्तों आवेदन करने की सबसे ज्यादा चिंता Ba प्रथम वालों को होती है क्योंकि दोस्तों यह लोग नए-नए बांटे 12वीं पास करके आते हैं तो इन्हें कहीं ना कहीं चिंता रहती है कि कहीं हम Ba प्रथम वर्ष के अंदर आवेदन करने से वंचित न रह जाए इसलिए इन सभी को सर्वप्रथम जानकारी देना हमारा फर्ज बनता है दोस्तों जानकारी आपके ऊपर उपलब्ध करवा दी है आप आवेदन तिथियां को संभाल कर रख सकते हैं या दोबारा से इस वेबसाइट पर विकसित करके देख सकते हैं या आप नीचे नोटिफिकेशन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते।

नोट- यहां आप को जरुरी दिशा निर्देशों बताएं गए है। इन्हे भी जांचे

1. परीक्षा स्नातक / स्नातकोत्तर स्तर की वार्षिक पद्धति की परीक्षाओं के परीक्षा आवेदन पत्र भरे जाने हेतु शीघ्र ही पृथक से विज्ञप्ति जारी की जावेगी।

2. स्नातक प्रथम सेमेस्टर के नियमित विद्यार्थियों की परीक्षा दिनांक 11.01.2024 से आयोजित करवाया जाना प्रस्तावित है। 3. सर्वर डाउन की समस्या से बचने के लिए, आवेदन की अंतिम तिथि का इन्तजार ना करें।

4. परीक्षा संबंधी समस्त सूचनाओं हेतु वेबसाईट www.uniraj.ac.in एवं www.univraj.org का निरन्तर अवलोकन करें।

Ba Regular Non College Form 2024 सामान्य निर्देश

1.नियमित विद्यार्थियों को सेमेस्टर के अन्त में परीक्षा (EOSE) में पात्रता हेतु सतत् मूल्यांकन में न्यूनतम सी-ग्रेड

(C-Grade) (न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक) व न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति आवश्यक होगी।

2.परीक्षार्थियों को परीक्षा आवेदन पत्र भरने हेतु ABC ID आवश्यक है। अतः विद्यार्थी परीक्षा आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर स्वयं का मोबाईल नम्बर, ई-मेल आई.डी. आधार कार्ड नम्बर व ABC ID दर्ज करें।

3. परीक्षा विज्ञप्ति एवं विस्तृत दिशा-निर्देश वेबसाईट www.uniraj.ac.in and www.univrai.org पर उपलब्ध है। परीक्षा संबंधी कतिपय नियमों के लिए परिशिष्ठ “अ” देखें। विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय टैण्डबुक के संबंधित अधिनियम विश्वविद्यालय वेबसाईट पर उपलब्ध है। महाविद्यालयों द्वारा परीक्षा फॉर्म अग्रेषित करने संबंधी प्रक्रिया हेतु दिशा-निर्देशों का अवलोकन करें।

4.परीक्षा शुल्क की अदायगी ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया में विनिर्दिष्ट ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से होगी। परीक्षा शुल्क अन्य किसी माध्यम से जमा नहीं होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान एक बार किये जाने के पश्चात् पुनः (दुबारा) भुगतान, 24 घंटे की समयावधि में पोर्टल पर Payment Verify करने पर भुगतान नहीं होने की स्थिति में ही किया जावे। विश्वविद्यालय में जमा परीक्षा शुल्क वापस (Refund) नहीं होगा।

5. परीक्षा आवेदन पत्र भरने से पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सावधानीपूर्वक अवलोकन करें। परीक्षा आवेदन पत्र तथा नामांकन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी पर यथा स्थान हस्ताक्षर मय आवश्यक दस्तावेजों तथा पूर्व में उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण सभी अंकतालिकाओं के साथ आगामी दो कार्य दिवसों में, संबंधित महाविद्यालय में आवश्यक रूप से जमा करवाना होगा।

परीक्षा आवेदन सह नामांकन आवेदन पत्र जमा नहीं कराने की स्थिति में प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जावेगा। परीक्षार्थियों द्वारा डाक से प्रेषित परीक्षा आवेदन सह नामांकन पत्र को स्वीकार नहीं होगा। अतः निर्धारित समय में संबंधित महाविद्यालय में ही परीक्षा सह नामांकन आवेदन पत्र जमा करायें। महाविद्यालयों द्वारा अग्रेषित परीक्षा आवेदन सह नामांकन आवेदन पत्र ही स्वीकार होंगे।

 6. स्नातक (कला/विज्ञान) परीक्षा में जिन स्वयंपाठी परीक्षार्थियों ने प्रायोगिक विषय का चयन किया है उन्हें प्रायोगिक परीक्षा में

सम्मिलित होने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है। अतः प्रायोगिक विषयों के प्रशिक्षण हेतु संबंधित महाविद्यालयों में सम्पर्क करें, अन्यथा वे प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे।

7.परीक्षा आवेदन सह नामांकन आवेदन पत्र भरने सम्बन्धी समस्या के लिए हेल्पलाईन नम्बर 7720053531 अथवा टोल फ्री नम्बर 18001806433 एवं आई.सी.आई.सी. बैंक का हेल्प लाईन नम्बर 9372505528 पर सम्पर्क कर सकते हैं।  

Rajasthan University Admission Form 2023-24 last date Important Links

Rajasthan University Ba Non College Form Date 2023 2024Download 
Join Whatsapp channel join Now 
Join Telegram Join Now 
Apply Link Click Here 
Official Website Click Here 
Our Website Click Here 
Rajasthan University Ba. Bsc. B.com Non & Regular College form date

Conclusion: Rajasthan University Ba. Bsc. B.com Non & Regular College form date 2023-24 

साथियों में उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी क्योंकि दोस्तों आज की जानकारी के अंदर हमने बैचलर ऑफ आर्ट तथा बैचलर ऑफ साइंस और बैचलर ऑफ कॉमर्स के रेगुलर और नॉन कॉलेज के फॉर्म कब से भरे जाएंगे इसकी जानकारी उपलब्ध करवाई है यदि साथियों आपको इसी प्रकार रोजाना राजस्थान यूनिवर्सिटी एग्जामिनेशन की डिटेल चाहिए तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप या फिर व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं धन्यवाद।

नमस्कार प्रिय मित्रों स्वागत है। आप सभी का All Job Yojana में ! हम यहां पर आप को Govt Job | Syllabus | Result | Admit Card | Govt Scheme | के बारे मे जानकारी देता हु ज्यादा जानकारी हेतु ABOUT US' पेज पढ़े धन्यावाद

Leave a Comment