Smart Kaise Bane :नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हूं कि आप सभी बढ़िया होंगे दोस्तों आज के इस दुनिया के अंदर सभी लोग एक अच्छा जीवन और स्मार्ट तरीके से जीना चाहते हैं लेकिन दोस्तों नए युवाओं को Smart 🤓 शब्द का पता भी नहीं है लेकिन वह स्मार्ट जरूर रहना चाहते हैं
दोस्तों स्मार्ट होने का मतलब है जीवन के अंदर कामयाबी और सफलता पाना यदि आपने स्मार्ट तरीके से अपना जीवन जिया तो मान लीजिए दोस्तों कामयाबी आपके चरणों छू ये गी। दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंदर हम आपको 20 ऐसे जीवन की महत्वपूर्ण smart kaise bane बदलाव बताएंगे यदि सभी बदलाव अपने अपने जीवन में कर लिए तो दोस्तों आपकी दुनिया सलाम ठोकेगी
यह में दावे के साथ कह सकता हूं मित्रों आज के इस पोस्ट के अंदर हम आपको स्मार्ट क्या होता है और स्मार्ट किस प्रकार से बन जा सकता है पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप उपलब्ध करवाएंगे दोस्तों यदि आप एक छात्र है या एक महिला है या एक पुरुष है या एक लड़के हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि दोस्तों Smartness की इच्छा प्रत्येक जेंडर के अंदर होती है।
Smart Kya Hota Hai और Smart Kaise Bane
दोस्तों सबसे बड़ा सवाल आता है कि Smart 🤓 क्या होता है सभी लोग स्मार्ट बनना चाहते हैं लेकिन उनको यह पता नहीं होता है कि स्मार्ट होता क्या है दोस्तों स्मार्ट का अर्थ यदि आप सुंदर होना गोरा होना या शरीर मजबूत होना आदि को मान रहे हैं तो आप बिल्कुल गलत है स्मार्ट का अर्थ यह बिल्कुल भी नहीं होता है एक संस्कृति वान और एक गांव का देसी लड़का भी स्मार्ट हो सकता है।
दोस्तों स्मार्ट का अर्थ में आपको बता दूं जो साफ सुथरा रहता हूं अपनी संस्कृति में रहता हूं अपने जीवन के लक्ष्य को समझता हूं अपनी बातों को अच्छे तरीके से प्रेजेंट करता हो जो दूसरों से बिल्कुल अलग रहता हूं जो अपनी गलतियों से सीखता हूं जो हमेशा अपडेट रहता हो और सकारात्मक सोचता एवं निर्णय लेता हो और जो कोई काम अपना अधूरा नहीं छोड़ता हूं ऐसा व्यक्ति को आप स्मार्ट व्यक्ति बोल सकते है।
वैसे अधिकतर लड़कियों से पूछा जाए की स्मार्ट व्यक्ति कैसा दिखता है तो लड़कियों के लिए स्मार्ट व्यक्ति एक अमीर जादा और गोरा लड़का ज्यादा स्मार्ट होता है लेकिन लड़कियां मूर्ख होती है इनको यह पता नहीं होता है कि स्मार्ट व्यक्तित्व के अंदर आखिरकार क्या-क्या गुण होते है
दोस्तों आप यदि स्मार्ट बनना चाहते हैं चाहे आप लड़के हो या लड़कियां आपके जीवन में नीचे दिए गए 20 बदलाव जरूर लाने हैं तो आप एक अच्छे और स्मार्ट और दुनिया से लगभग लगभग प्रतिशत आगे निकल जाएंगे।
1. अच्छे लोगो के साथ रहे
दोस्तों अपने यह कहावत जरूर सुनी होगी की “जैसी संगति वैसी गति” यदि आप अच्छे लोगों के बीच में रहेंगे और तो आप अपने आप ही एक अच्छे और Smart 🤓 व्यक्ति बन जाएंगे क्योंकि दोस्तों आपने यह जरूर सुना होगा कि “काले व्यक्ति के पास बैठने से आपका रंग काला नहीं होता है लेकिन उसके कुछ गुण आपके अंदर जरूर आ जाते हैं” तो दोस्तों आपको अच्छे और महान व्यक्तित्व वाले व्यक्तियों की साथ ही रहना है
आप इस बात को इस कहावत से भी समझ सकते हैं कि यदि आप “किसी करोड़पति व्यक्ति के साथ रहेंगे तो कुछ दिनों में आप लखपति जरूर बन जाएंगे” यह दोस्तों में नहीं बल्की प्रकृति बोलती है इसलिए मैं आपको बता दूं Smart बनने के लिए आपको स्मार्ट लोगों के साथ रहना जरूरी है।
बात आती है कि हम स्मार्ट लोगों को किस प्रकार से ढूंढे तो दोस्तों नीचे कुछ और स्मार्ट बनने के तरीके बताए गए हैं यदि यह सभी तरीके एक व्यक्ति के अंदर मिलते हैं तो आप सोच लेना कि यह सामने वाला व्यक्ति बहुत ही स्मार्ट है हमें इसके साथ दोस्ती करनी चाहिए उसके साथ रहना चाहिए इसे बातें करनी चाहिए।
2. वस्त्रो का ध्यान रखे
दोस्तों आपको मैं बता दूं एक व्यक्ति को स्मार्ट दिखने के लिए एक अच्छे कपड़े भी पहने होते हैं दोस्तों मेरा अच्छे कपड़े पहनने से वह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप बिल्कुल फटा पेंट जींस का पेट या अपने बटन खोलकर या फटी कटी डिजाइन दार स्ट्रेट पहनकर बाजार में घूमने निकल जाय
मेरा मतलब है कि जो भी आपके पास है वह सभी कपड़े होने चाहिए चाहे पैंट शर्ट हो या कुर्ता पजामा हो या धोती और कुर्ता हो जो भी आपकी संस्कृति के अनुसार है आप उन्हें पहन सकते हैं यदि आपके पास अच्छा बजट है और आप अच्छा काम करते हैं तो आप कोट पेंट और टाई की तरफ जा सकते हैं।
3. दुसरो की कॉपी करने से बचे
दोस्तों आजकल की युवा movie मोबाइल फोन शॉर्ट वीडियो आदि देखकर अपने आप को पाश्चात्य संस्कृति से जोड़ रहे हैं मैं उन सभी को बता दूं आप अपने संस्कृति को खुद बनाए रखिए ना कि किसी दूसरी संस्कृति को कॉपी कीजिए आप लगातार कपड़े पहने खानपान और अन्य तरीकों से भी दूसरी संस्कृति को अपना रहे हैं
क्या आपकी कोई संस्कृति नहीं है क्या आपका कोई स्टेटस नहीं है क्या आपका कोई जीवन नहीं है तो आप अपनी ही संस्कृत में रहिए और दूसरों की कॉपी करने से बच्चे चाहे वह दूसरों के विचार हो चाहे दूसरे की वेशभूषा या उनका खान-पान हो आप स्वयं का एक अच्छा खान-पान और अच्छी वेशभूषा और अच्छी स्टेटस रखिए।
4. हमेशा खुश रहे
दोस्तों जीवन में खुश रहना मतलब सभी दुखों का अंत होना है दोस्तों जीवन में लोग खुश तो रहना चाहते हैं लेकिन न जाने कितनी समस्याओं से जूझे रहते हैं इसलिए वे सभी खुश नहीं रह पाते हैं लेकिन दोस्तों आपकी कोई भी समस्या हो आपको जबरदस्ती खुश रहना है जब आपके Subconscious mind को यह पता लग जाएगा कि
आप हमेशा परिस्थितियों में खुश रहना जानते हैं तो आप अपने आप ही चाहे कोई सी भी परिस्थिति हो हमेशा खुश रहेंगे वही हम आपको बता दे खुश रहने की लिए हम आपको नीचे कुछ और तरीका बता रहे हैं जिन्हें आप ध्यान पूर्वक पड़ेंगे तो आप जीवन में खुश क्या आप सभी प्रकार की सफलता हासिल कर सकते हैं।
5. अपनी गलतियों से सीखे
दोस्तों मेरे कई साथी हैं जो एक बार अपनी गलती कर देते हैं तो मायूस होने लगते हैं और उनको चिंताएं से तने लग जाती है और वह दुखी हो जाते हैं लेकिन उनको यह पता नहीं होता है कि वह अपनी गलतियों के माध्यम से कुछ नया सीख सकते हैं या एक सबक सीख सकते हैं हमेशा आप कोई सी भी गलती कर दे
आपको यह पता जरूर लगाना है कि यह गलती क्यों हुई इस गलती का क्या परिणाम होगा आगे हमें कौन-कौन सी गलतियां नहीं करनी है तो दोस्तों आपको गलतियों से कुछ नए तजुर्बे सीखने को मिलेंगे इसलिए मित्रों आप हमेशा अपनी गलतियों के माध्यम से सीखते रहिए और आगे की ओर बढ़ते रहिए।
6. अपने विचार दुसरो के सामने व्यक्ति करें
दोस्तों अपने विचार दूसरों के सामने व्यक्त करना एक बहुत ही अच्छी सामाजिक और स्मार्ट व्यक्ति की कला है हमेशा अपने विचारों को जो दूसरों के साथ साझा करने योग्य है हमें सजा करना चाहिए लेकिन दोस्तों इन विचारों को तभी ही Share करना चाहिए जब अगले वाला व्यक्ति सुनने को तैयार हो या अपनी बात की वहां पर इज्जत हो रही हो ऐसा नहीं है
पांच व्यक्ति अपनी बात बोल रहे हैं और आप बीच में ही बोलने के लिए कूद जाए इससे आपका स्टेटस ही खराब नहीं होगा बल्कि आपका व्यक्तित्व में भी बहुत प्रभावित होगा जब आपके बीच में मौका मिले और आपको लगे कि हां अब अपनी बात सुनी जा सकती है तब आप आराम से अपनी बात को अच्छे तरीके से लोगों के सामने प्रेजेंट करें और उनके प्रति उत्तर का इंतजार करें इससे आपकी स्मार्टनेस निखर कर आती है।
7. दुसरो की बात न काटे
दोस्तों मेरे कुछ मित्र साथी ऐसे हैं जब भी मैं किसी और दोस्तों के साथ बात करता रहता हूं तो वह अपनी बात को ही बीच में बोल जाते हैं और हमारे दो व्यक्तियों के मध्य चल रही बात को काट देते हैं जिससे मुझे तो गुस्सा नहीं आता है लेकिन गुस्सा आने पर वे लोग मजबूर भी कर देते हैं
इससे मुझे बहुत ही दुख होता है आखिरकार यह लोग ऐसा क्यों करते हैं दोस्तों इसे हमारे व्यक्तित्व और Smartness का काफी ज्यादा नुकसान होता है आपको कभी भी दो व्यक्तियों के मध्य चल रही बात को ना काटे हमेशा उनकी बात सुनना चाहते हैं तो सुने और अंत में या टाइम मिलने पर अपनी बात को रखें।
8. हमेशा अपडेट रहे
दोस्तों अपने जीवन में जरूर देखा होगा कि कुछ लोग हमेशा अपडेट रहते हैं उनको नई-नई खबर पता रहती है आज समाज में क्या चल रहा है ग्रामीण इलाकों में क्या चल रहा है यह शहर की कॉलोनी में क्या चल रहा है या राजनीति में कॉलेज में स्कूल में जिस क्षेत्र से आप जुड़े हुए हैं उसमें क्या चल रहा है
इसी प्रकार दोस्तों आपको भी हमेशा update रहना है ताकि आपके पास जानकारी का भंडार हो दोस्तों आप किसी भी क्षेत्र में अपडेट रह सकते हैं आप अपनी पढ़ाई के क्षेत्र में या नौकरी के क्षेत्र में या Business के क्षेत्र में कहीं भी आप अपडेट रह सकते हैं लेकिन इससे संबंधित ही आप अपडेट रहे।
9. अच्छे विचार रखे
दोस्तों भारतीय संस्कृति का हमेशा एक नियम रहा है कि हमेशा यहां पर अच्छे विचार ही रखे जाते हैं लेकिन भारतीय संस्कृति के अंदर कुछ नमूने ऐसे भी पैदा हो चुके हैं जिनको भारतीय संस्कृति से कोई मतलब नहीं है उनके अंदर हमेशा गांधी विचार चलते रहते हैं चाहे वह किसी का नुकसान करना हो या किसी की घर की इज्जत को उछालना हो तो मेरे दोस्तों ऐसी बातों में कुछ नहीं रखा है
आप सभी हमेशा अच्छे विचार ही रखें अपने जीवन के अंदर अपनी “बहन को बहन बोले अपनी मां को मां बोले” और दूसरों की बहन बेटियों की इज्जत करें और अपने भाइयों की इज्जत करें और प्यार और प्रेम से अपने जीवन में रहे, दोस्तों ऐसा करते हैं तो आप जीवन में बहुत आगे जाएंगे और आपका एक अलग अंदाज और एक अलग स्टेटस रहेगा और आपका जो स्मार्टनेस है दोस्तों वह 90 फ़ीसदी लोगों से अधिक रहेगा।
10. हमेशा नया सीखे
दोस्तों आप जीवन में जब भी अपडेट रहेंगे तो आपको कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलेगा जब भी आप नए व्यक्तियों से मिले तब आपको वहां पर उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना है वह किस बात पर ज्यादा जोर देते हैं वह कैसे बैठते हैं कैसे उठाते हैं कैसे खाते हैं कैसे सोते हैं जहां भी आपको कुछ नया सीखने का मिले
दोस्तों वहां से सीख लेना चाहिए चाहे सिखाने वाला व्यक्ति बालक ही क्यों ना हो जहां से ज्ञान मिले वहां से हमें बटोर लेना चाहिए दोस्तों यह सक्सेसफुल व्यक्तियों का सबसे महामंत्र होता है मैं जहां भी जाता हूं दोस्तों हमेशा दूसरों की क्वालिटी को देखता हूं और उनसे कुछ ना कुछ ग्रहण कर लेता हूं और जो उन्हें नकारात्मकता होती है उसे में डाल देता हूं इससे मेरा व्यक्तित्व बहुत ही अधिक प्रभावित होता है।
11. निर्णय लेने की क्षमता रखे
दोस्तों जीवन में कुछ व्यक्ति अपना स्वयं का निर्णय ही ले नहीं पाते हैं कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं कि जयपुर में आज जाऊं या फिर कल जाऊं इसमें ही उलझे जाते हैं और आज और कल दोनों ही अपने समय के साथ निकल जाते हैं लेकिन वह कभी जयपुर नहीं जा पाते हैं दोस्तों इस उदाहरण का मेरा मतलब है कि आप निर्णय लेने की स्वयं के अंदर क्षमता रखी है
आप कभी-कभी ऐसे ऐसे धर्म संकट मैं फंस सकते हैं जहां निर्णय लेना बहुत ही कठिन होता है और दोस्तों अभी से आप एक अच्छा निर्णय ले सकते हैं तो मित्रों वहां पर आपको कभी दिक्कत नहीं आएगी और आप जीवन में एक अच्छा और सही फैसला ले पाएंगे।
Read more: जबरदस्त तरीके से अपना इंटरव्यू कैसे दे
12. हमेशा सच बोले
दोस्तों वर्तमान का कलयुग आप खुद देख सकते हैं कि झूठ और पाप से कितना भर चुका है कि आज छोटे से छोटा काम बिना झूठ के भी नहीं होता है मित्रों आपको झूठ बिल्कुल भी नहीं बोलना है और आपको कहीं ना कहीं यह लगे कि मेरे झूठ बोलने से सामने वाले व्यक्ति की जान बच सकती है
दोस्तों वहां पर आप झूठ बोलकर पुण्य भी कमा सकते हैं लेकिन आपको सामान्य परिस्थितियों में कभी भी झूठ नहीं बोलना है दोस्तों वर्तमान में आप झूठ बोलेंगे तो भविष्य में उसका सच सामने आना तय है जब आपकी इमेज पर एक बड़ा दाग लग सकता है इसलिए मैं कह रहा हूं आप कभी भी झूठ ना बोले।
13. समस्या का समाधान करना सीखे
दोस्तों चाय समस्या कोई सी भी हो हमेशा जीवन को झकझोर कर देती है लेकिन आपको कभी भी समस्या से डरना नहीं है हमेशा अपनी समस्याओं का सामना करना है एवं उनका समाधान निकालना है दोस्तों समस्याएं हर क्षेत्र में आती है और हम आपको बता दें की समस्या के जस्ट पीछे ही आपकी कामयाबी छपी होती है जब भी आप कामयाब होने की और बढ़ते हैं तो आपके जीवन में जरूर समस्याएं आती है
आपको उनका सामना जरूर कर लेना चाहिए। हम आपको बता दे समस्याओं का सामना करने के लिए आप किसी भी व्यक्ति की मदद ले सकते हैं अपने आप को कभी बड़ा नहीं समझना चाहिए कि मैं सामने वाले की मदद नहीं लूंगा मैं अपने आप में ही बादशाह हूं
मैं आपको बता दूं दोस्तों जब रावण जैसे महा पंडित का ही घमंड नहीं रहा तो हम तो एक धरती के छोटे से कीड़े सामान जीव है हमारा क्या ही अस्तित्व है इसलिए हम कहते हैं कि अपने समस्याओं का समाधान करना सीखे और एक सुधार निश्चय करना सीखे और जीवन में आगे बढ़े।
14. मुँह की सफाई रखे
दोस्तों जीवन के अंदर हमेशा सामाजिक स्तर ही साफ सुथरा नहीं होना चाहिए बल्कि आपका खुद का शरीर भी साफ सुथरा होना चाहिए वही हम आपको बता दे जब भी आप दो व्यक्तियों के सामने बैठते हो तो वहां पर सबसे पहले आपके Mouth की ओर ही देखा जाता है तो हम आपको बता दे आपको अपने मुख के साथ-साथ अपने मुंह के अंदर की साफ सफाई हमेशा कंप्लीट रखनी चाहिए
ऐसा नहीं होना चाहिए कि मुख पर कुछ लगा हुआ है और सामने वाले व्यक्ति को गिरना आ रही है हमेशा अपने मुंह पर एवं अपने शरीर का हमेशा ध्यान रखना चाहिए एवं साफ तरीके से अपने आप को प्रेजेंट करना चाहिए दोस्तों यह एक अच्छे और व्यक्तित्व की निशानी नहीं है बल्कि अपने जीवन को निखारने का एक तरीका भी है।
15. कोई काम अधूरा न छोड़े
दोस्तों मैंने कई सारे लोग ऐसे देखे हैं जीवन में जो पहले काम स्टार्ट करते हैं और उसमें कुछ दिनों बाद सफलता नहीं मिलती है तो छोड़कर दूसरा काम प्रारंभ कर देते हैं वह आखिरकार यह समझ नहीं पाते हैं कि हमें जीवन में करना क्या चाहिए सभी काम को अधूरा छोड़कर एक नया काम की और बढ़ जाते हैं
दोस्तों ऐसा आपको बिल्कुल भी नहीं करना है हमेशा एक सही तरीके से अपना काम सुनना है और उसे काम को पूरा करके ही छोड़ना है और इस कार्य के अंदर अपने आप को झकझोर करके वहीं से अपनी सफलता बटोरनी है चाहे वह पढ़ाई का क्षेत्र हो या व्यापार का क्षेत्र हो या कोई सा भी क्षेत्र हो।
17. योगा करना प्रारम्भ करें
दोस्तों आप यदि अपने जीवन में योग मेडिटेशन और व्यायाम करते हैं तो आपकी हंसी प्रतिशत सफलता यहीं से तय हो जाती है भारत विश्व गुरु ऐसे ही नहीं बन गया बल्कि यहां पर ऐसे ऐसे तपस्वी थे जो अपने आप को योग के माध्यम से असीमित शक्तियों से भर लेते थे और असीमित ज्ञान प्राप्त कर लेते थे
दोस्तों यह ज्ञान आप भी वर्तमान समय में प्राप्त कर सकते हो लेकिन इसके लिए आपको बहुत बड़ा बलिदान देना होगा आपको लगातार योगा मेडिटेशन एफर्मेशन और व्यायाम यह सभी सही समय पर सही तरीके से करने होंगे दोस्तों पूरा व्यक्तित्व आप इनके माध्यम से निखार सकते हो यह एक रामबाण उपाय है।
हम आपको बता दे आप योगा करने के लिए योगा ट्रेनर की सहायता ले सकते हैं या यूट्यूब के माध्यम से आप योगा करना प्रारंभ कर सकते हैं और दोस्तों आप यूट्यूब के माध्यम से योग के क्या-क्या लाभ है सभी जान सकते हैं।
18. पैसे कमाना चालु रखें
दोस्तों आपने कहीं ना कहीं यह जरूर सुना होगा कि यदि पैसा है तो सब कुछ है बिल्कुल दोस्तों इस कलयुग के घोर अंधकार के अंदर यह तथ्य बिल्कुल सही साबित होता जा रहा है कि आज की दुनिया में यदि व्यक्ति के पास पैसा है तो उसकी इज्जत दौलत अपने आप बढ़ जाती है और उसका व्यक्तित्व अपने आप ही निखार ने लग जाता है तो
आप सभी को यह पता है इस बात का तो आप आज ही से क्यों अपना समय बर्बाद कर रहे हो आप आज से ही अपना पैसा बनाना प्रारंभ कर दीजिए दोस्तों अच्छे-अच्छे किताब पढ़ना प्रारंभ कर दीजिए कुछ अपना छोटा पार्ट टाइम या फुल टाइम बिजनेस स्टार्ट कर दीजिए
दोस्तों कोई भी व्यक्ति शुरू से बड़ा काम नहीं करता है बल्कि छोटी सी शुरू करता है और उसी को बड़ा बनता है तो दोस्तों आप अपने काम को बिल्कुल जीरो से प्रारंभ कीजिए और उसको बड़ा बनाया पैसा अपने आप बन जाएगा।
19. अपनी संस्कृति में रहे
दोस्तों आपने कहीं ना कहीं यह जरूर देखा होगा कि कई लोग अपनी संस्कृति के अंदर रहकर देश-विदेश तक प्रसिद्ध रहते हैं लेकिन हम क्यों नहीं रहते हैं दोस्तों आज हमने कट्टी फटी जींस फैमिली और कल हम साधु वेश के अंदर दुनिया घूम रहे हैं परसों हम किसी और कपड़े में दुनिया घूम रहे हैं क्या दोस्तों ऐसी स्थितियों में हम प्रसिद्ध हो पाएंगे ऐसा बिल्कुल भी नहीं है
दोस्तों हमेशा अपने को सभी कपड़े पहने हैं और अपने संस्कृति के अनुसार खान-पान करना है अपनी संस्कृति के अनुसार रहना है चाहे अंग्रेज कुछ भी करते हो हमें उनसे कोई मतलब नहीं है हमें अपने गीता रामायण जैसे महा ग का पाठ करना है
और इसके अलावा अपने सामाजिक जीवन का अध्ययन करना है और अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान रखना है और इसके अलावा साधना आदि करनी है तथा धर्म और निरपेक्षता में पूर्ण विश्वास करना है तथा लोगों के साथ भूलना मिलना और प्रेम आदि को सीखना है दोस्तों यही होती है एक भारतीय संस्कृति की विशेषता इससे आप विशिष्ट बनते हैं और एक अच्छे व्यक्ति हुए भी आपके अंदर दिखाई देने लग जाते हैं।
20. सामान्य जीवन और प्रकृति के नजदीक रहें
दोस्तों कुछ लोग मैं आज इस कलयुग के अंदर ऐसे देखे हैं जो सामान्य जीवन से बिल्कुल ही दूर होते है। ऐसे लोगों का मानना है कि जीवन में जींस और छोटे कपड़े पहनने से ही तथा मीट दारु मांस आदि खाने से जीवों की हत्या करने से व्यक्ति स्मार्ट बनता है अधिक पैसा वाला बनता है
तो मेरे दोस्तों में आपको बता दूं आप ऐसा सोच रहे हैं तो बिल्कुल गलत सोच रहे हैं आप को मांस मीट छोटे कपड़ों से हमेशा दूर रहना है अपनी प्रकृति से हमेशा जुड़े रहना है जो प्रकृति से चीज मिल रही है दोस्तों उन्हें को ग्रहण करना है और हमेशा प्रकृति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाना है दोस्तों यही आपके व्यक्तित्व को निखारेंगे।
Conclusion: Smart Kaise Bane 2024: जीवन में यह 20 बदलाव कर लो सब सलाम ठोकेंगे आप को
दोस्तों में उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा आज के लेख के अंदर मैंने बताया है कि आप Smart Kaise Bane और स्मार्ट बनने के लगभग 20 तरीके बताए हैं जो आपके जीवन में यदि आपने उतार लिए तो आपको दुनिया सलाम ठोकेगी बल्कि आपकी कामयाबी भी आपके कदम चूमेगी
दोस्तों मैंने सारे तरीके आपको ऐसे ही हवा में नहीं बताए हैं बल्कि जो मैं अपने जीवन के अंदर उतरता हूं और इनसे जो सिखाता हूं वही मैं आपके साथ साझा किया है उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि आप अपने जीवन के अंदर इसी प्रकार रोजाना बड़े-बड़े बदलाव लाने हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या Telegram ग्रुप में ज्वाइन हो जाइए धन्यवाद।