SSC CHSL Syllabus 2023 in Hindi डाउनलोड करें PDF

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Rate this post

नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप से उम्मीद करता हूं कि आप आप सभी बढ़िया होंगे। यदि दोस्तों आप का भी सपना है एसएससी के अंदर नौकरी करने का तो दोस्तों आपका सपना साकार करने का समय आ गया है क्योंकि दोस्तों SSC CHSL Vacancy 2022-2023 जारी हो चुकी है जिसका नोटिफिकेशन 5 दिसंबर 2022 को रिलीज हो गया है तथा फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी 6 दिसंबर 2022 को रिलीज हो गई है।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको SSC CHSL kya hai इसके अंदर कुल कितने पद है तथा SSC CHSL eligibility criteria और SSC CHSL Syllabus 2023 in Hindi तथा SSC CHSL selection process तथा How to apply for SSC CHSL 2023 अपने मोबाइल फोन से संपूर्ण जानकारी आज किस आर्टिकल में हम आपको देने वाले हैं दोस्तों इस जानकारी को ग्रहण करने हेतु आपको आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा।

SSC CHSL Syllabus 2023 in Hindi
SSC CHSL Syllabus 2023 in Hindi

SSC CHSL Syllabus 2023 in Hindi And Notification Recruitment

भारत के दूसरे सबसे बड़े परीक्षा staff service commission की तरफ से एक वैकेंसी जारी हुई है जिसका नाम CHSL है अर्थात combined higher secondary level examination जिसके अंदर आपको कई सारे पद देखने को मिल जाएंगे जैसे LDC, data entry operator, आदि दोस्तों के लगभग कुल 4500 पदों आपको भर्ती आमंत्रित की गई है।

जिसके आवेदन करने की प्रक्रिया 6 दिसंबर 2022 से प्रारंभ हो चुकी है यदि उसको आप भी इच्छुक है SSC CHSL में आवेदन नौकरी करने के लिए तो आपको इस फॉर्म को भर देना चाहिए दोस्तों आवेदन करने का तरीका आपको नीचे आर्टिकल में बताया गया है तथा साथ में वीडियो में भी बताया गया है। 

Department Ssc 
Total post 4500
Apply Date 6 Dec 2022
Last date 4 January 2023
Official Website Click here 
Notification Download 
SSC CHSL Syllabus 2023 in Hindi

SSC CHSL Exam Eligibility Criteria

दोस्तों 12वीं पास विद्यार्थी SSC CHSL exam 2023 दे सकता है चाहे वह किसी भी विषय से उसने 12वीं पास की हो।

SSC CHSL last date to apply 2022

 SSC CHSL के अंदर आप आवेदन 6 दिसंबर 2022 से लेकर 4 जनवरी 2023 तक कर सकते हैं दोस्तों इसके लिए आप की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए एवं अधिक से अधिक 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को इसमें छूट देखने को मिल जाएगी sc-st को 5 वर्ष एवं ओबीसी को 3 वर्ष मिलेगी।

SSC CHSL Exam Pattern kya Hai

दोस्तों SSC के अंदर आपका परीक्षा पैटर्न कुछ इस प्रकार से रहने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि SSC CHSL का एग्जाम 3 चरणों में होगा यदि आप तीन चरण कंप्लीट कर लेते हैं तो आपको अंत में पद पर नियुक्त कर दिया जाएगा दोस्तों वह चरण कुछ इस प्रकार से है। 

SSC CHSL Tier 1 Exam 

सबसे पहले आपको SSC CHSL के प्रथम चरण का एग्जाम पास करना होता है जिसके बाद आप अगले चरण के लिए योग्य हो जाते हैं।

SSC CHSL Tier 2 Exam

दूसरे चरण में आपको SSC CHSL के दूसरे चरण दूसरे चरण को पास करना होता है जिसके बाद आप अगले चरण के लिए योग्य हो सकते हैं। 

SSC CHSL Tier 3 Skill Test

अंत चरण में आपको कुछ पदो के लिए स्किल टेस्ट को पास करना होता है जिसके बाद आप आवेदन किए हुए पद पर नियुक्त हो सकते हैं 

नोट:- प्रत्येक चरण की एग्जाम लेनेवो देने की प्रक्रिया अलग रखी गई है जो इस प्रकार से आपको संपूर्ण करनी है।

SSC CHSL Exam Pattern 2023 in hindi

दोस्तों SSC CHSL exam pattern 2023 अलग तरीके का होता है जिसके अंदर आपको तीन चरणों में एग्जाम पूरा करना होता है जिनके लिए अलग-अलग सिलेबस रखा गया है और दोस्तों उनकी जो एग्जाम प्रक्रिया है वह भी अलग-अलग रखी गई है चलिए मैं यहां पर आपको चरण वाइज भर्ती की परीक्षा पैटर्न को समझाने वाला हूं।

SSC CHSL Tier 1 Exam Pattern 

Subject N.of Q.Marks 
जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग2550
जनरल अवेयरनेस2550
गणित 2550
इंग्लिश कंप्रेंशन 2550
Total 100200
SSC CHSL notification 2023 last Date to apply
  • दोस्तों आपकी पेपर में आपसे कुल 100 क्वेश्चन पूछे जाएंगे।
  • सभी क्वेश्चन जनरल इंटेलिजेंस रिजनिंग जनरल अवेयरनेस गणित तथा अंग्रेजी विषय से पूछे जाएंगे
  • प्रथम चरण के इस एग्जाम में प्रत्येक विषय से 25 क्वेश्चन पूछे जाएंगे
  • प्रत्येक चरण 50 अंक का होगा।
  • हर सवाल के ऊपर नेगेटिव मार्किंग रखी गई है
  • SSC CHSL परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग 0.50 नम्बर की होती हैं।

SSC CHSL Tier 2 Exam Pattern 

SSC CHSL परीक्षा का द्वितीय श्रेणी descriptive type का होता है जिसके अंदर आपको निबंध लेखन या फिर लेटर लेखन आदि प्रक्रिया है संपूर्ण करनी होती है।

टॉपिक वर्ड काउंटसमय 
निंबध लेखन 200 से 25060 मिनट 
लेटर लेखन 150 से 20060 मिनट 
  • SSC CHSL exam का द्वितीय चरण कुल 100 अंक का होता है जिसके लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाता है।
  • SSC CHSL exam द्वितीय चरण में दिव्यांग अभ्यर्थियों को 80 मिनट का समय दिया जाता है।
  • SSC CHSL के द्वितीय चरण में 200 से लेकर 250 का निबंध लेखन होता है।
  • SSC CHSL के द्वितीय चरण में 150 से 200 शब्दों का लेटर लेखन होता है।
  • SSC CHSL के द्वितीय चरण को पास करने के लिए क्वालीफाइंग अंक 33% चाहिए।

SSC CHSL Tier 3 Typing Test In Hindi

दोस्तों SSC CHSL के तीसरे चरण के अंदर आपका स्किल टेस्ट लिया जाएगा जिसके अंदर आप से टाइपिंग करवाई जाएगी। तीसरे चरण की संपूर्ण प्रक्रिया विस्तार से यहां पर बताई गई है।

Post Speed Time 
डाटा एंट्री ऑपरेटरकंप्यूटर पर प्रति घंटे 8000 की डिप्रेशन की डाटा एंट्री स्पीड।15 मिनट 
LDC 10500 की-डिप्रेशन प्रति घंटे की रफ्तार तय की जाएगी।15 मिनट 
भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटरसही प्रविष्टि या की-डिप्रेशन के आधार पर प्रति घंटे 15000 की डिप्रेशन की गति पर विचार किया जाएगा।15 मिनट 
SSC CHSL Notification 2022

SSC CHSL Syllabus 2023 in Hindi pdf Download

दोस्तों अब मैं आपको SSC CHSL exam 2023 हेतु नवीनतम syllabus के बारे में जानकारी देता हूं दोस्तों आपको नीचे दिए गए सभी विषय कर्मवाइज पढ़ने हैं 

General Math

  • संख्या पद्धति
  • प्रतिशतता
  • औसत
  • वर्ग वर्गमूल, घन घनमूल घातांक एवं करणी और सरलीकरण
  • अनुपात एवं समानुपात
  • लाभ, हानि और बट्टा
  • चाल, समय एवं दूरी
  • साझेदारी
  • साधारण ब्याज एवं चक्रवृद्धि ब्याज
  • समय एवं कार्य
  • मिश्रण
  • क्षेत्रमिति
  • बीजगणित
  • ज्यामिति
  • निर्देशांक ज्यामिति
  • त्रिकोणमिति
  • आँकड़ों का विश्लेषण

Reasoning

  • समानता परीक्षण
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • वर्गीकरण
  • अक्षर एवं संख्या परीक्षण
  • श्रृंखला परीक्षण
  • शब्दों का तार्किक क्रम
  • दूरी अभिविन्यास
  • लुप्त पदों को भरना
  • गणितीय संक्रियाएँ
  • क्रम परीक्षण
  • सामाजिक बुद्धिमत्ता
  • न्याय निगमन
  • घड़ी एवं कैलेण्डर
  • वेन आरेख
  • समस्या समाधान
  • आलोचनात्मक चिन्तन
  • आकृति वर्गीकरण
  • स्थान दृश्यावलोकन
  • आकृति सादृश्यता
  • आव्यूह परीक्षण
  • आकृति श्रृंखला
  • दर्पण एवं जल प्रतिबिम्ब
  • पंच होल, पैटर्न फोल्डिंग एवं अनफोल्डिंग
  • आकृति पूर्ति
  • अन्तः स्थापित आकृतियाँ
  • आकृतियाँ गिनना
  • आकृति निर्माण

English Language 

  • Spotting Errors
  • Direct and Indirect Speech/Narration
  • Improvement of Sentences:
  • Active and Passive Voice
  • Fill in the Blanks
  • Synonyms and Antonyms
  • Spelling Test
  • Homonyms
  • Idioms and Phrases
  • One Word Substitution
  • Sentence/Word Rearrangement
  • Synonyms and Antonyms
  • Cloze Test

सामान्य ज्ञान

  • भारतीय इतिहास
  • सामान्य ज्ञान
  • विश्व एवं भारत का भूगोल
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय संविधान
  • कम्प्यूटर ज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान

How to Apply For SSC CHSL 2023 in hindi

SSC CHSL 2023 के लिए आवेदन करने हेतु नीचे दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।

  • SSC official website पर जाएं
  • New registration पर क्लिक करें (Registration ना होने की स्थति में )
  • पूछी गई जानकारी भरे preview चेक करें और फाइनल सबमिट करें
  • आपके ID and password आपके register mobile number पर भेज दिए जाएंगे।
  • Massage में ID password देखकर दुबारा SSC official website पर लॉगिन हो।
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे हैं SSC CHSL notification अप्लाई पर क्लिक करें
  • Profile से सभी जानकारी ऑटोमेटिक भरी जाएगी एवं जो रह गई है उसे आप भर दे।
  • Form का preview चेक करें और Save Next पर क्लिक करें
  • यदि आपका चालान कटता है तू नेट बैंकिंग क्रेडिट कार्ड आदि के माध्यम से आप कटवा सकते हैं।
  • अंत में फाइनल सबमिट कर दें। और प्रिंट आउट ले ले।

SSC CHSL Salary in Hindi 

SSC CHSL के सैलरी की बात है तो आपको प्रति महीने 35,576 प्रति महीने दिए जाते है। साथ ही साथ आपको अन्य प्रकार की सुविधा भी प्रदान की जाती है। 

Faq For SSC CHSL Syllabus 2023 in Hindi

सीएचएसएल में कौन सा सिलेबस आता है?

सीएचएसएल के सिलेबस की जानकारी आपको आर्टिकल में ऊपर दे रखी है।

SSC CHSL में कितने पेपर होते है?

एसएससी सीएचएसएल में कुल 2 पेपर होंगे।

SSC CHSL में नेगेटिव मार्किंग है क्या?

एसएससी सीएचएसएल में .50 नेगेटिव मार्किंग होगी

एसएससी CHSL की तैयारी कैसे करें ?

SSC सीएचएसएल की तैयारी हेतु सिलेबस के बारे में संपूर्ण जानकारी ऊपरी सेक्शन में आपको दे रखी है

Conclusion:- SSC CHSL Syllabus 2023 in Hindi 

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको SSC CHSL Syllabus 2023 तथा इसके लिए आप आवेदन कैसे कर पाएंगे तथा संपूर्ण भर्ती की जानकारी दी है यदि दोस्तों आप ऐसी ही सरकारी नौकरी उसे रोजाना अपडेट रहना चाहते हैं तो सब्सक्राइब करें आपकी अपनी ऑफिशल वेबसाइट ऑल जॉब योजना को धन्यवाद।

नमस्कार प्रिय मित्रों स्वागत है। आप सभी का All Job Yojana में ! हम यहां पर आप को Govt Job | Syllabus | Result | Admit Card | Govt Scheme | के बारे मे जानकारी देता हु ज्यादा जानकारी हेतु ABOUT US' पेज पढ़े धन्यावाद

Leave a Comment