What Is Fitter ITI In Hindi:-नमस्कार मित्रों कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हूं कि आप सभी बड़े होंगे दोस्तों यदि आपने अभी 12वीं पास की है और आपके सामने समस्या आ रही है कि हम कौन सा कोर्स करें या 12वीं के बाद क्या करें तो मित्रों आज के इस लेख के अंदर हम आपको बताने वाले हैं कि आप 12वीं के बाद क्या कर सकते हैं।
मित्रों 12वीं के बाद सबसे कम लोगों द्वारा किया जाने वाला और डिमांड लेवल का पॉपुलर कोर्स जिसे हम आईटीआई के नाम से जानते हैं। अर्थात आईटीआई कोर्स के अंदर कई सारे ट्रेड कोर्स होते हैं जिनको आपको स्पेशल तरीके से करना होता है।
मित्रों आज की इस लेख के अंदर हम आपको What Is Fitter ITI In Hindi के बारे में बताने वाले हैं जिस कोर्स को करने के बाद आप एक अच्छी और अधिक पैसे वाली नौकरी प्राप्त कर सकते हो या फिर भविष्य के मैकेनिकल इंजीनियर भी बन सकते हो।
मित्रों आज के इस लेख में यह भी बताने वाला हूं कि आप 2023 के अंदर iti kaise kar sakte hai वह भी fitter trade से और मित्रों इसके अंदर आपकी फीस कितनी लगती है और दोस्तों की सैलरी कितनी रहेगी और इसके अंदर आपको क्या क्या सिखाया जाएगा और मैकेनिकल इंजीनियर बनने के लिए आपको क्या करना होगा पूरी जानकारी आपको आज के इस लेख के अंदर दी जाएगी
What Is Fitter ITI In Hindi | ITI क्या है। 2023 में कैसे करे
मित्रों ITI के अंदर कई सारे ट्रेड को होते हैं जैसे electrician ITI fitter trade ITI और भी कई सारे ITI trade होते हैं मित्रों जिनके अंदर आज के इस लेख में हम What Is Fitter ITI In Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं कि आप इस फिटर ट्रेड से आईटीआई course को किस प्रकार कर सकते हैं। ITI COURSE के प्रकार निम्न है।
- लोकोमोटिव फिटिंग
- मशीन फितर
- बेंच फिटर
- खान फिटर
- पेट्रोल व डीजल पेट्रोल फिटिंग
- मेंटेनेंस फिटर
- Pipe fitter
- Die fitter
- फोटो फिटिंग
- Turbine fitting
- असेंबली फिटिंग
- Vidyut fitting
तू मित्रों कुछ इस प्रकार से बहुत सारे आईटीआई कोर्स के भाग हैं जिनमें से आप किसी भी एक भाग को चुनकर अपनी आईटीआई कोर्स कंप्लीट कर सकते हो। दोस्तों यह आपकी रूचि के ऊपर डिपेंड करता है कि आप इन कोर्सों में से कौन सा कोर्स कर सकते हो आज के इस लेख में उपस्थित सभी कोर्सो की जानकारी दी जाएगी।
What Is Fitter ITI In HindI: मित्रों छोटी-छोटी मशीनों के भागों को जोड़कर या उन्हें फिट करके एक बड़ी मशीन बना देता है वही फिटर ट्रेड कहलाता है अर्थात दोस्तों मशीन फिट करने वाला व्यक्ति फिटर ट्रेड का व्यक्ति कहलाता है।
ITI क्या है। 2023 में कैसे करे: मित्रों आईटीआई एक औद्योगिक प्रशिक्षण कोर्स होता है जिसके अंदर आपको उद्योग को मैनेज करना उसे चलाना उसमें सुधार करना उस को बढ़ावा देने के लिए करवाया जाता है जिसको उसको करने के बाद आपको पूरे संसार के अंदर कहीं भी आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
मित्रों आप किसी भी ट्रेड से करो आपकी दी आईटीआई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सरकारी या फिर प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना होगा मित्रों सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपकी परसेंटेज अधिक होनी चाहिए।
दोस्तों प्राइवेट में आपका एडमिशन अपने आप ही कम प्रतिशत अंकों पर हो जाएगा। 12वीं के बाद आईटीआई करने के लिए आपको इसका ऑनलाइन आवेदन करना होता है और आप की मेरिट लिस्ट बनती है दोस्तों उस लिस्ट के आधार पर आपको कॉलेज आवंटित किए जाते हैं।
Read More: Iti Official website
ITI FITTER 2023 Syllabus क्या है।
मित्रों मैं आपको बता दूं यदि आप आईटीआई फिटर कोर्स करना चाहते हैं तो दोस्तों आपको कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ाई जाएंगे तो मित्रों मैं आपको बता दूं यहां पर थ्योरी कम होती है और प्रैक्टिकल अधिक होते हैं जिसमें आपको फाइलिंग करना डार्लिंग करना कटिंग करना मापना रिमिंग थ्रेडिंग टाइपिंग वेल्डिंग ग्राइंडिंग टर्निंग को रचना एवं मेंटेनेंस आदि के प्रैक्टिकल करके सिखाए जाएंगे।
ITI FITTER 2023 Duration and Salary
यदि मित्रों हम What Is Fitter ITI In Hindi की बात करें तो आप कोई सा भी कोर्स कर लीजिए आईटीआई के अंदर यह 2 वर्ष का होता है जिसके अंदर कुल 4 सेमेस्टर होते हैं 1 साल में आपके दो एग्जाम होते हैं और दोनों साल में कुल मिलाकर सारे एग्जाम हो जाएंगे मित्रों आपका इन सभी 41 जम्मू को पास करना अनिवार्य होता है यदि दोस्तों आपकी आईटीआई करने के बाद कहीं नौकरी लग जाती है तो सामान्यतया 15 से ₹20000 एक फ्रेशर कर्मचारी को मिलने लगेंगे उसके बाद दोस्तों आपका अनुभव बढ़ता जाएगा और आपकी सैलरी भी बढ़ाती जाएगी।
JOB Salary After ITI FITTER Course 2023
मित्रों अभी हम यहां पर बात कर लेते हैं कि आप आईटीआई कोर्स कंप्लीट करने के बाद कौन-कौन सी जॉब प्राप्त कर सकते हैं। आप निम्न जॉब हासिल कर सकते हैं।
- फिटर जनरल
- Welder
- मैकेनिकल फिटर
- पाइप फैब्रिकेटर
- प्लांट मेंटेनेंस फिटर
- Lathe machine operator
- टेक्निशियन टेक्निकल असिस्टेंट
Best Business Ideas After ITI
मित्रों यदि आप आईटीआई कंप्लीट करने के बाद सरकारी नौकरी या फिर प्राइवेट नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो दोस्तों आप खुद का प्राइवेट बिजनेस भी कर सकते हैं जिसके अंदर आपको कुछ आईडिया यहां पर दिए जा रहे हैं।
- इलेक्ट्रिशियन सर्विस
- हार्डवेयर शॉप
- ओपन गैराज
- प्लंबर सर्विस
- वेल्डिंग शॉप
- होम सिक्योरिटी सिस्टम
- डिजिटल होम सर्विस।
Faq For What Is Fitter ITI In Hindi
What is the job of a fitter?
मित्रों फिटर ट्रेड से आईटीआई करने के बाद आप निम्न क्षेत्र में जॉब कर सकते हैं।
फिटर जनरल,। Welder, मैकेनिकल फिटर, पाइप फैब्रिकेटर,प्लांट मेंटेनेंस फिटर,Lathe machine operator,टेक्निशियन टेक्निकल असिस्टेंट
What is the fitter full form?
मित्रों फिटर का पूरा नाम छोटी-छोटी वस्तुओं को एकत्रित कर बड़ी वस्तु का निर्माण करना होता है।
आईटीआई में फिटर की क्या भूमिका है?
आईटीआई के क्षेत्र में फिटर वाले कर्मचारी की बहुत अधिक भूमिका होती है क्योंकि यह छोटे-छोटे भागों को एकत्रित कर बड़े मशीन का निर्माण कर देता है।
What is the best salary for a fitter?
मित्रों एक फ्रेशर व्यक्ति को 20 से ₹25000 monthly सैलरी मिल जाएगी।
Conclusion:- What Is Fitter ITI In Hindi | 2023 में ITI कैसे करें | Fees, Syllabus, salary, पूरी जानकारी
दोस्त मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा क्योंकि दोस्तों आज की इस लेख के अंदर मैंने आपको What Is Fitter ITI In Hindi 2023 में ITI कैसे करें इसकी फीस कितनी रहेगी सिलेबस क्या रहेगा जॉब लगने के बाद सैलरी क्या रहेगी।
दोस्तों What Is Fitter ITI In Hindi के बारे में पूरी जानकारी आपको उपलब्ध करवाई है यदि मित्रों आपको इसी प्रकार अन्य कोर्सो की जानकारी प्राप्त करनी है तो दोस्तों आप इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट कर सकते हैं मित्रों आज के इस लेख के अंदर इतना काफी है अब मिलते हैं आपको अगले लेख में एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।