नमस्कार मित्रों कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हूं कि आप सभी बढ़िया होगी यह दिन मित्रों आपने भी 12वीं पास कर ली है। और मित्रों अब आपके सामने समस्या आकर खड़ी हो गई है कि आखिरकार हमें बारहवीं के बाद क्या करना चाहिए। यदि मित्रों कानून तरीके से आप एक वकील बनना चाहते हैं या फिर एक जज बनना चाहते हैं और मित्रों आप का भी यही सपना है और आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर कर देश की सेवा करना चाहते हैं या कुछ नया करना चाहते हैं तो मित्रों यह लेख आपके लिए है।
क्योंकि दोस्तों आज के इस लेख के अंदर मैं आपको BA LLB की पूरी जानकारी आपको देने वाला हूं जिसके अंदर आपको BA LLB Full Form In Hindi और BA LLB क्या है और BA LLB को अब 2023 में कैसे कर सकते हो इसकी फीस कितनी है इसका वेतन कितना मिलेगा आपको career opportunity क्या रहेगी और BA LLB करने का कुल खर्चा कितना होगा आप कौन सी college of BA LLB कर सकते हो।
मित्रों में इस बात को दावे के साथ कह सकता हूं कि आपने एक बार यह लेख आपने पढ़ लिया तो आपको दोबारा कहीं से भी BA LLB के लिए जानकारी प्राप्त नहीं करनी पड़ेगी।
BA LLB Full Form 2023 In Hindi – BA LLB फुल फॉर्म क्या है।
मित्रों आपने कहीं ना कहीं BA LLB COURSE का नाम जरूर सुना होगा दोस्तों अब आपको सुनने की जरूरत नहीं है अब आपको सिर्फ पढ़ने की जरूरत है आज के इस लेख के अंदर अब हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि BA LLB का पूरा नाम क्या है तो मित्रों BA LLB दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है।
BA + LLB दोनों का अलग-अलग अर्थ होता है BACHELOR OF ART + BACHELOR OF LEGISLATIVE LAW जिसे मिलाकर यह BA LLB बनाया गया है। BA LLB Full Form- Bachelor of Arts and Bachelor of Legislative Law होता है।
उम्मीद करता हूं कि मित्रों आपने BA LLB Full Form In Hindi के बारे में जान लिया और इसका पूरा नाम अभी भी आपको पता चल गया अब मित्रों हम बात करेंगे कि यह BA.LLB होता क्या है और यह कैसे काम करता है।
BA LLB 2023 क्या है? – BA LLB 2023 में कैसे करें
मित्रों BA LLB एक BACHELOR DEGREE COURSE होता है जिसे आप 12वीं पास करने के बाद आसानी से कर सकते हैं। बस इस कोर्स को करने के लिए आप के 12वीं के अंदर 50 फीसद अंक होने चाहिए यदि मित्रों आप किसी आरक्षित केटेगरी से बिलॉन्ग करते हैं तो आपके 45% अंक अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।
जिद्दी मित्रों आपका भी सपना है एक वकील या फिर जज बनाने का तो दोस्तों आपके सामने एक अच्छी अपॉर्चुनिटी है BA LLB 2023 COURSE करने की, मित्रों यह कोर्स आपका पूरे 5 साल के अंदर कंप्लीट होगा जिसके अंदर के 3 YEAR में आपकी B.A. कंप्लीट होगी + 2 साल का आपका llb course कंप्लीट होगा कुल मिलाकर मित्रो आपके 5 साल इसके अंदर लगेंगे और आपका BA.LLB वाला कोर्स कंप्लीट हो जाएगा और आप योग्य हो जाएंगे एक वकील बनने के
यदि मित्रों आपने भी अपने BA पहले ही कंप्लीट कर ली है या BSC कंप्लीट कर ली है या ग्रेजुएशन के तौर पर कोई भी कोर्स कंप्लीट कर लिया है तो मित्रों आपको घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है आप LLB नाम का सिर्फ 2 वर्षीय कोर्स कर सकते हैं।
मित्रों BA LLB के इस 5 वर्ष के अंदर कुल 10 सेमेस्टर आपको पास करने होते हैं प्रत्येक साल के दो सेमेस्टर पास करना होता है।
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी को पता चल गया होगा कि BA LLB क्या है और आप इस कोर्स को कैसे कर सकते हो दोस्तों अब हम आपको यह बताने वाले हैं कि इस कोर्स को करने के लिए आपके पास क्या-क्या योग्यताएं स्पेशल होनी चाहिए जिनको डिटेल में हम जानने वाले हैं मित्रों इसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है आप इससे भी एक नजर से देखें।
Read More: Special Bstc Kya Hai फायदे और नुकसान
BA LLB 2023 Course Eligibility Full Details
BA LLB के लिए योग्यता ( educational qualification)
- आपका 12वीं पास होना जरूरी है।
- आपके 12वीं के अंदर 50 फीसदी अंक अति आवश्यक है।
- यदि आप आरक्षित वर्ग से हैं तो 12वीं के अंदर 45% अंक होना अनिवार्य है।
- पीछे के अध्ययन का चरित्र प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- 12वीं के अंक तालिका आपके पास होनी चाहिए।
- आपका ट्रांसफर सर्टिफिकेट आपके पास होना चाहिए।
यह भी दोस्तों आपको ऊपर बताई गई योग्यता आपके पास है। तो बधाई! हो आप BA LLB कोर्स को करने के लिए योग्य है। अभी तो हम बात कर लेते हैं कि आप इस कोर्स को करने के लिए कैसे college के अंदर Admission लेंगे या आपको क्या-क्या करना होगा सारी डिटेल नीचे बताई गई है तो मैं तो आपको इस लेख को पूरा पढ़ना है।
BA LLB 2023 मे Admission Process
जैसा कि मैंने आपको बताया है मित्रों आपका सपना भी एक वकील बनाना या फिर जज बनाना है तो मित्रों आप की 12 वीं पास होना बेहद जरूरी है दोस्तों आपका 12वीं पास किसी भी सब्जेक्ट से हो सकता है आर्ट साइंस या कॉमर्स या एग्रीकल्चर मित्रों यह मायने नहीं रखता है सिर्फ और सिर्फ आपका 12वीं पास होना मायने रखता है।
मित्रों आपको कुछ विद्यालय की तलाश करनी है जिस महाविद्यालय के अंदर आप अपना BA LLB का कोर्स कंप्लीट करना चाहते हैं। मैं भारत के Top 10 BA LLB जाने माने कोर्स महाविद्यालयों के बारे में बताऊंगा जिनकी जानकारी आपको आगे देखने को मिल जाएगी मित्रों आप जिस भी महाविद्यालय के अंदर अपना यह कोर्स करना चाहते हैं।
उससे महाविद्यालय की Admission प्रक्रिया की जानकारी इंटरनेट के माध्यम से या फिर कॉलेज में जाकर कर सकते हैं दोस्तों में आपको बता दूं अधिकतर महाविद्यालयों के अंदर आपका एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है ।
मित्रों यहां पर आपको कुछ नीचे प्रवेश परीक्षाएं दी गई है जिनमें से आप कोई सभी परीक्षा देकर अपना बी ए एलएलबी का ऐडमिशन सुनिश्चित कर सकते हैं। दोस्तों कुछ कॉलेज बिना किसी परीक्षा के आपका प्रवेश ले सकती हैं यदि आप अच्छे कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं तो मित्रों आपको एक प्रवेश परीक्षा तो देनी होगी।
BA LLB 2023 Entrance Exam Name
मित्रों मैंने यहां पर आपको कुछ नए बेहतरीन प्रवेश परीक्षाओं के बारे में बताया है दोस्तों आप इन प्रवेश परीक्षाओं में से कोई सी भी प्रवेश परीक्षा दीजिए और दोस्तों अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लीजिए इस कोर्स के अंदर,
- CLAT
- AILET
- LSAT
- MHT
- LAWCET
मित्रों आपको इन परीक्षाओं की शॉर्ट में जानकारी यहां पर देखने को मिल रही है।
1. CLAT – Common Law Entrance Test
Clat का एग्जाम नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के द्वारा कंडक्ट किया जाता है।
इसे भी पढ़े –Clat Exam क्या होता है ?
2. LSAT – Law School Admission Test
यह एक Globalised entrance Test है। भारत की कई यूनिवर्सिटी LLB के लिए इसमें Admission लेती है।
3. AILET – All India Law Entrance Test
National law University ही इस एग्जाम को भी कंडक्ट कराती है।
4. LAWCET – Law Common Entrance Test
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अंतर्गत जो University LLB कराती हैं, उनमें एडमिशन लेने के लिए इस एग्जाम को कंडक्ट कराती है।
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपने BA LLB के प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं के नाम जाने लिए है मित्रों अब भी आपके मन में एक सवाल बना हुआ है कि हमें कितना खर्चा होगा इस कोर्स को करने के लिए तो मित्रो इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे बताई गई है।
BA LLB 2023 COURSE करने मे फीस कितनी लगती है?
यदि मित्रों आप भी BA LLB 2023 के अंदर प्रवेश लेने जा रहे हैं और आपकी भी समस्या बनी हुई है इसकी फीस को लेकर दो मित्रों आपको बिल्कुल भी घबराने की आवश्यकता नहीं है दोस्तों फीस निर्भर करती है आपके कॉलेज के ऊपर कि आप किसी कॉलेज के अंदर प्रवेश ले रहे हैं ।
यदि मित्रों आप की प्रवेश परीक्षा के अंदर अंक कम हैं तो आप एक प्राइवेट कॉलेज के अंदर प्रवेश ले पाएंगे यदि आप की प्रवेश परीक्षा के अंदर अधिक अंक है तो दोस्तों हो सकता है आपको बड़ी बड़ी सरकारी कॉलेज भी मिल जाए।
यदि मित्रों आप किसी प्राइवेट कॉलेज के अंदर भी एक कर रहे हैं तो आपको 1 लाख से लेकर ₹150000 प्रति सालाना देना हो सकता है। मित्रों यदि आप प्राइवेट कॉलेज में हो तो भी आपको एक scholarship मिलने वाली है लेकिन इसके लिए आपका आरक्षित वर्ग से होना बेहद जरूरी है।
वहीं यदि आपका प्रवेश किसी सरकारी कॉलेज के अंदर हो जाता है तो मित्रों आपका यह कोर्स 40,000 से लेकर ₹60000 प्रति साल में कंप्लीट हो जाएगा जिसके अंदर आपको स्कॉलरशिप भी मिलने वाली है। लेकिन इसके लिए आपको एक आरक्षित वर्ग से होना जरूरी है।
BA LLB 2023 Subjects Full Details
दोस्तों अब आपको मैं जानकारी देने वाला हूं कि BA LLB 2023 के अंदर आप किस विषय पर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं मित्रों BA LLB के अंदर कई सारे सब्जेक्ट होते हैं जिनके अंदर स्पेशल आप अपनी पढ़ाई कर सकते हैं मित्रों जिनकी लिस्ट आपको यहां पर दी गई है आप उन पर पढ़ाई करके उस क्षेत्र में एक विशेषज्ञ बन सकते है।
- Business Law
- Corporate Law
- Labour Laws
- Administrative Law
- Company Law
- International Trade Law
- Supreme Court Visits
- Law of Crime
- Election Law
- Banking and Insurance Law
- Code of civil procedure
- Constitution law
- Advocacy skills
- Comparative law
- Forensic law
- Drafting and pleading
- English and legal language law
- Election law
- Law and labor service.
- Property and security law
- Indirect taxes
- Health care laws
BA LLB Course First Year Subjects
- Business Law
- Administrative Law
- Corporate Law
- Constitutional Law
- Advocacy Skill
- Criminology
- Banking & Insurance Law
- Code of Civil Procedure
- Code of Criminal Procedure
BA LLB Course Second Year Subjects
- Comparative Law
- Forensic Law
- Environmental Law
- Economics
- Foreign Language
- Dissertation
- Election Law
- Drafting & Pleading
- English & Legal Language
BA LLB Course Fourth Year Subjects
- Law of Crimes 4&5
- Method of Proof of Facts
- Public Fiance
- Liberalization & Related Issues
- Emerging Areas in the Laws of Evidence
- Supreme Court Visits
BA LLB Course Fifth Year Subjects
- Interim Orders
- Concept of ADR
- International Perspective
- Arbitration & Conciliation
- Negotiation & Meditation
- Initial Steps in a Suit
BA LLB Course Third Year Subjects
- Healthcare Laws
- International Trade Laws
- International Refugee Laws
- Indirect Taxes
- Indian / World History
- Land laws
- Human Rights Laws
- Labour Laws
- Law & Technology
- Law of Crimes
- Law of Evidence
- Political Science
- Poverty Laws
- Women & Laws
- Property & Security Laws
Special Ba LLB Course Full Details
मित्रों आपने कहीं ना कहीं Special Bstc स्पेशल B.ed आदि के बारे में सुना होगा और दोस्तों आप सर्च कर रहे हैं इस स्पेशल BA LLB के बारे में स्पेशल BA LLB कोर्स होता है क्या तो मित्रों मैं आपको बता दूं इसके अंदर स्पेशलाइजेशन का कोई भी ऑप्शन आपके पास नहीं मिलता है।
आपको जिस प्रकार सामान्य तरीके से BA LLB कोर्स करवाया जाता है दोस्तों वही स्पेशलाइजेशन के लिए जाना जाता है मित्रों इसके उच्चतर कोर्स हो सकते हैं जिनकी जानकारी आपको नीचे दे रखी है मित्रों यह कुर्सी आप की विशेषज्ञता को दर्शाते हैं।
- Criminal Law
- Business Law
- Constitutional Law
- Human Rights
- Intellectual Property Rights
- International Law
- Corporate Law
- Labour Law
BA LLB 2023 हेतु अच्छे कॉलेज List Pdf
मित्रों यहां पर भारत के कुछ अच्छे कॉलेजों के नाम दिए हुए हैं जहां से आप अपने Bachelor of Arts and Bachelor of Legislative Law कोर्स कंप्लीट कर सकते हैं। यदि मित्रों आप इन कॉलेजों में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपको ऊपर दिए हुए किसी भी एग्जाम में से एक एग्जाम देना होगा यदि आपके उनमें से अच्छे अंक आते हैं तो मित्रों आपका प्रवेश इन कॉलेजों में हो सकता है।
- दिल्ली यूनिवर्सिटी
- डॉ राममनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- जामिया मिलिया इस्लामिया, न्यू दिल्ली
- इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- नलसर यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
- लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, बनारस
- ओस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
- बेंगलुरु यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
- नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी
- गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गुजरात
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
- क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
- कलकत्ता यूनिवर्सिटी, कलकत्ता
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, कोच्चि
- MJP रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
- सिम्बोसिस यूनिवर्सिटी, पुणे
BA LLB 2023 कोर्स करने के फायदे
मित्रों मैंने लगभग आपको BA LLB 2023 इस कोर्स की संपूर्ण जानकारी दे दी है लेकिन मित्रो हमने इसके फायदों की बात नहीं की है तो दोस्तों आपको यहां पर कुछ फायदे भी देखने को मिल रहे हैं इस BA LLB 2023 के तो दोस्तों जल्दी आवेदन कीजिए इस कोर्स के लिए और अपने सपने को साकार कीजिए।
- BA LLB कोर्स करने के बाद आप एक Lawyer (वकील) बन जाते हैं।
- SDM कैसे बनें?
- अगर आप BA LLB कोर्स कर लेते हैं तो आपके पास एक प्रोफेशनल डिग्री आ जाती है। कानून की पढाई करने के बाद आपको अपने अधिकारों की पूर्ण जानकारी हो जाती है।
- BA LLB की डिग्री हासिल करने के बाद आप अपनी योग्यतानुसार गवर्नमेंट और Private दोनो सेक्टरों में Jobs प्राप्त कर सकते हैं।
- LAW की पढाई पूरी करने के बाद आपको स्टेट बार कौंसिल में अपने आप को Enrollment करना होता है और जब आप स्टेट बार कौंसिल में Enrollment कर लेते हैं तो उसके बाद आपको AIBE (All India Bar Examnation) परीक्षा को पास करना होता है इस परीक्षा को बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा कराया जाता है। जब आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं उसके बाद आपको प्रैक्टिस करने का सर्टिफिकेट मिलता है जिसके बाद आप All over india में कहीं भी प्रैक्टिस कर सकते हैं।
- यदि आपके पास BA LLB कोर्स की डिग्री है तो आप उन सभी गवर्नमेंट परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते जिसके लिए Law स्नातक की डिग्री मांगी जाती है।
- BA LLB कोर्स करने के बाद आप Income Tax Consultant बन सकतें हैं। आप चाहें तो Legal Advisor भी बन सकतें हैं।
BA LLB 2023 Carrier And Job Scope
मित्रों आपके मन में भी सवाल चल रहा है कि BA LLB के बाद हमारे पास कैरियर बनाने के लिए सबसे अच्छे ऑप्शन क्या रहेंगे तो दोस्तों यहां पर आपको बीए एलएलबी कोर्स बन्ना करने के बाद BA LLB career options के बारे में भी बताया।
- Lawyer
- Public prosecution
- Company secretary
- Notary
- Law reporter
- Solicitor
- Attorney general
- District and session judge
- Legal expert
- Criminal lawyer
- Documentary expert
- Journalist
मित्रों आपको ऊपर दिए गए सारे प्रोफाइल के अंदर आप अपनी नौकरी कर सकते हो दोस्तों मैं आपको बता दूं आपका BA LLB कोर्स कंप्लीट होते ही आप नौकरी के लिए दावा नहीं बोल सकते हैं इसके लिए भी आपको अलग से संघर्ष करने की आवश्यकता है जिसकी जानकारी आपको इसी लेख के अंदर नीचे देखने को मिल जाएगी।
मित्रों मैं आपको बता दूं यदि आप एक कानून की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं तो दोस्तों आप भी कोर्ट के अंदर वकालत कर सकते हैं बिना वकील हुए जैसा कि मित्रों आप समझते हो कि एक हाई कोर्ट का चपरासी कितना पावरफुल होता है।
आप तो एक वकील की योग्यता रखने वाले नागरिक हो तो आपके पास कितना पावर होगा तो मित्रों आज से ही अपने कैरियर की स्टार्ट कीजिए इस कानून की दुनिया में।
BA LLB के बाद सैलरी कितनी होती है ?
मित्रों BA LLB कोर्स कंप्लीट करने के बाद आपके सामने ऊपर बताए गए कई सारे इसको खोल सकते हैं नौकरी करने के लिए दोस्तों आपके कार्य और अनुभव पर डिपेंड करता है कि आप को कितनी तनख्वाह प्रतिमाह मिल सकती है यदि सामान्य तनख्वाह की बात करें तो आपको 15000 से लेकर ₹30000 तक मिल सकती है मित्रों इसके अलावा भी यदि आपका अनुभव अधिक है तो दोस्तों आप महीने के 100000 से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
Advocate Kaise Bane | वकील बनने की पुरी जानकारी
मित्रों आपने इस कोर्स की पूरी जानकारी प्राप्त कर ली है मित्रों अब हम आपको यह बताने वाले हैं कि आप एक सरकारी वकील कैसे बन सकते हैं इस BA LLB के थ्रू मित्रों जैसे ही आपका यह कोर्स कंप्लीट होता है तो आप इसके उच्चतर कोर्स भी प्राप्त कर सकते हैं।
यदि दोस्तों नहीं करना चाहते हैं तो आप Apo का एक एग्जाम होता है मित्रों आप उसको पास आउट कर लीजिए मित्रों एग्जाम के अंदर आप किताब में से ढूंढ कर आंसर लिखने होते हैं यह दोस्तों आप ऐसा करने में सक्षम होते हैं तो आप एक सरकारी वकील की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
तुम मित्रों देखिए आपने कितनी आसानी से एक वकील बनने की प्रक्रिया जान रही है और मित्रों को Advocate बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है।
BALLB 2023 FaQ (सवाल-जवाब)
LLB कितने साल का कोर्स है?
एलएलबी सिर्फ 2 वर्ष का कोर्स है।
BA LLB कितने साल का कोर्स है?
BA LLB करने में कुल 5 साल लगते हैं जिसमें 3 साल b.a. के 2 साल एलएलबी के लगते है।
सरकारी वकील बनने के लिए क्या करना चाहिए?
सरकारी वकील बनने के लिए सबसे पहले law डिग्री प्राप्त करनी होगी उसके बाद एपीओ का एग्जाम पास करना होगा।
BA LLB के लिए क्या योग्यता चाहिए?
Ba.llb हेतु आपका 12 वीं पास होना जरूरी है।
BA LLB को हिंदी में क्या कहते हैं?
Ba.llb का हिंदी में अर्थ कानून में स्नातकोत्तर होता है।
वकील की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?
वकील के कार्य अनुभव के ऊपर डिपेंड करती है उसकी सैलरी कितनी होगी।
भारत में कुल कितने वकील है?
यह अनुमान लगाना दरअसल कठिन है।
BA LLB में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
B.a. एलएलबी के सभी विषयों की जानकारी ऊपर दिया गया है
BA LLB करने से क्या फायदा है?
Ba.llb के फायदे आपको ऊपर आर्टिकल में बता रखे हैं।
BA LLB Course कौन कर सकता है
इस कोर्स को वह प्रत्येक विद्यार्थी कर सकता है जिसने 12वीं पास कर रखी हो चाहे वह किसी भी स्ट्रीम से हो।
Conclusion:- BA LLB Full Form In Hindi | BA LLB क्या है। 2023 में कैसे करें
मित्रों में उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख बहुत ही पसंद आया होगा क्योंकि दोस्तों आज के इस लेट के अंदर हमने आपको BA LLB Full Form In Hindi वह भी हिंदी के अंदर बताया है वह दोस्तों साथ में यह भी बताया है कि BA LLB क्या है और दोस्तों आप इसे 2023 में कैसे कर सकते हो तथा दोस्तों आप BA LLB करने के बाद एक वकील कैसे बन सकते हो।
दोस्तों एक बार अच्छी तरह पढ़ लेते हो तो आपको BA LLB की जानकारी अन्य किसी और जगह से लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि मित्रों हमने अपने कार्य और अनुभव के आधार पर काफी रिसर्च किया है उसके बाद यह लेख लिखा है ।
जिसके अंदर आपको एक छोटी से लेकर बहुत बड़ी जानकारी प्रोवाइड करवाइए मित्रों आज के इस लेट के अंदर इतना ही काफी है अब मिलते हैं आपको एक अगले लेख में एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए बने रहिए आपके अपने ऑफिशियल वेबसाइट @alljobyojana के साथ धन्यवाद