नमस्कार मित्रों कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हूं कि आप सभी बढ़िया होंगे दोस्तों यदि आपने भी BSTC 2023 pre exam दिया है और मित्रों आप का भी सिलेक्शन प्रथम लिस्ट 2nd लिस्ट में नहीं हुआ है तो मित्रों मुझे कन्फर्म पता है कि आप तीसरी लिस्ट का इंतजार जरूर कर रहे होंगे और इंटरनेट की स्पीड भरी दुनिया में आप इधर-उधर घूम रहे होंगे ।
मित्रों आज आप एक सही जगह पर पहुंचे हैं क्योंकि दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि BSTC 3rD Counseling List 2023 कब तक आ जाएगी जी हां दोस्तों बिल्कुल आपको सटीक तिथि बताऊंगा कुछ लोग वेबसाईट आपको देखने को मिल गए होंगे जहां पर आपको घुमा फिरा कर एक-दो दिन की बात बोलते हैं लेकिन
मित्रों में आज आपको बिल्कुल एक सटीक तिथि बताने वाला हूं और मैं तो उसे तिथि के दिन ही आपकी बीएसटीसी की तीसरी लिस्ट जारी होगी क्योंकि मित्र मैं भी अभी आपकी की तरह पहले बीएसटीसी का स्टूडेंट रहा था और मुझे कहीं ना कहीं आप से अधिक अनुभव इस बीएसटीसी के बारे में इनके अपडेट तथा इनके कार्य अनुभव के बारे में सभी मित्रों में आपको बताता हूं कि आपकी BSTC 3rD Counseling List 2023 कब तक जारी हो जाएगी।
Bstc 2nd List Upward Movement रिपोर्टिंग कैलेंडर
मित्रों मैं आपको बता दूं आप की BSTC 3rD Counseling List 2023 आने से पहले आप की सेकंड लिस्ट की जो Documents और Fees की प्रक्रिया उसे पूरा होना अति आवश्यक है और मित्रों मैं आपको बता दूं आप की 2nd लिस्ट जिस दिन से आई है ।
उसके बाद Bstc विभाग लगातार अपनी सेकंड लिस्ट की प्रक्रिया को पूरा करने में तिथि पर तिथि बढ़ाई जा रहा है दोस्तों आप की तिथि इस बार निम्न प्रकार से बनाई गई है और निम्न अतिथियों के अनुसार आपकी BSTC 2nd Counseling List 2023 के चरण संपन्न होने वाले हैं।
Counselling के चरण | दिनाक |
शुल्क राशि रुपए 13555 का भुगतान ईमित्र डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग के माध्यम से अभ्यर्थी द्वारा किया जाता है | दिनांक 24 मार्च 2023 से 5 अप्रैल 2023 तक |
अभ्यर्थी द्वारा स्वयं के लॉगिन के जरिए आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान में प्रवेश के लिए ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करना | दिनांक 24 मार्च 2023 से दिनांक 8 अप्रैल 2023 |
अब बेटी स्वयं उपस्थित होकर आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान में रिपोर्टिंग करना | दिनांक 24 मार्च 2023 से 10 अप्रैल 2023 तक |
संस्था संस्थान द्वारा प्रवेश हेतु छात्र अध्यापकों के दस्तावेज एवं प्रवेश को अधिकृत पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापन करना | 25 मार्च 2023 से दिनांक 10 अप्रैल 2023 तक |
संस्था द्वारा प्रमाणीकरण पश्चात अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं के लॉगिन से प्रोविजनल प्रवेश शिल्पा प्राप्त करना | 25 मार्च 2023 से 10 अप्रैल 2023 तक |
BSTC 3rD Counseling List 2023 इस दिन जारी होंगी
मित्रों आपको इस केंद्र को देखने के बाद पता चल गया होगा कि BSTC 2nD Counseling List 2023 की प्रक्रिया 10 अप्रैल 2023 को संपन्न होने वाली है और मित्र जैसे यह संपन्न होगी उसके ठीक बाद आपकी BSTC 3rD Counseling List 2023 जारी हो जाएगी।
जी हां दोस्तों जैसे 10 अप्रैल 2023 को आपकी बीएसटीसी की सेकंड प्रक्रिया कंप्लीट होगी और उसके दो दिनों तक आपके Bstc 2nd list Upward Form लगने वाले हैं ताकि जिनको कॉलेज पसंद नहीं आया हूं वह भी अपना कॉलेज चेंज करवा सकें और मित्रों ठीक फिर उसी के 7 दिन बाद BSTC 3rD Counseling List 2023 जारी हो जाएगी।
अर्थात् मित्रों 19 अप्रैल 2023 को आपकी BSTC 3rD Counseling List 2023 जारी हो जाएगी यह दोस्तों एक सटीक आंकड़ा है जो मैंने पीछे भी कई सारे डेट बताइए वह बिल्कुल 2nd लिस्ट के लिए फायदेमंद साबित हुई थी
Bstc 2nd & 3rD List Cut Off 2023
मित्रों आपको Bstc 2nd list और थर्ड लिस्ट का इंतजार जरूर रहा होगा मित्रों जिनका सेकंड लिस्ट में नहीं आया है उनको Bstc 2nd list College Allotment cut off का इंतजार जरूर रहता है आखिरकार कितना अंकों पर कितने बच्चों को कॉलेज मिला है ।
और आने वाली लिस्ट की कटऑफ कम रहेगी या ज्यादा रहेगी मित्रों मैं आपको बता दूं आपको ऐसे झंझट में बिल्कुल भी नहीं फसना है मित्रों मैं आपको बता दूं बीएसटीसी की कोई भी लिस्ट जारी हो विभाग इसकी ऑफिशियल कट ऑफ जारी नहीं करता है ।
यह हमारे ऊपर डिपेंड करता है कि हमने कितने अंको पर कितने कॉलेज भरे हैं और किस प्रकार से कॉलेज भरे हैं तो उस हिसाब से विभाग Bstc 2023 merit list बनाता है और अपनी Bstc College Allotment 2023 की प्रक्रिया जारी करता है ।
आपने कई सारी वेबसाइट पर देखा होगा वहां पर आपको कुछ कटऑफ देखने को मिल जाती है मैं आपको बता दूं वह उनके मन के द्वारा बनाई गई कटऑफ है ऑफिशियल कट ऑफ नहीं होती है यह एक सिर्फ अनुमान कटऑफ बनाकर आप को गुमराह कर देते हैं और आप उसे मान लेते हैं।
Q.1 बीएसटीसी काउंसलिंग की 3rd लिस्ट कब आएगी 2023?
बीएसटीसी काउंसलिंग की थर्ड लिस्ट 19 अप्रैल 2023 को जारी होगी।
Q 2.BSTC की फीस कितनी होती है?
Ans.डीएलएड (बीएसटीसी) में दाखिले के लिए अब स्टूडेंट्स को 13550 रुपए के स्थान पर 13550 रुपए वार्षिक चुकाने होंगे। राज्य सरकार ने प्रति स्टूडेंट्स 5000\- फीस में इजाफा किया है। जो जल्द ही लागू होंगी
Conclusion:- BSTC 3rD Counseling List 2023 कब आयेगी
दोस्तों में उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको बहुत ही पसंद आई होगी क्योंकि दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर हमने आपको BSTC 3rD Counseling List 2023 के बारे में बताया है कि वह कब तक जारी होगी।
मित्रों आपको कटऑफ के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी है दोस्तों यदि आप बीएसटीसी करते हैं या फिर करने की सोच रहे हैं तो मित्रों आपको इस Alljobyojana को जरूर सब्सक्राइब करना है क्योंकि दोस्तों इस वेबसाइट पर आपको बीएसटीसी से संबंधित सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां देखने को मिल जाएगी।
आपको कहीं भी देखने को नहीं मिलती है दोस्तों आज के इस लेख में इतना ही काफी है अब मिलते हैं आपको अगले लेख में एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।