Bstc Fees Refund 2023 कब मिलेगा: बीएसटीसी फीस Refund Form कैसे भरे 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (2 votes)

Bstc Fees Refund 2023: नमस्कर मित्रों कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हु की आप सभी बढ़िया होंगे । दोस्तों यदि आप जे भी Bstc 2023 का Pre Exam Form भरा था और आप को भी कॉलेज नहीं मिला है। और आप अपनी Bstc counselling Fees Refund 2023 को वापिस पाना चाहते है।

तो दोस्तो आज आप सही जगह पर पहुंचे है क्योंकि में आज आप को बताऊंगा की Bstc Fees Refund 2023 फॉर्म कब से स्टार्ट होंगे और आप Bstc Fees Refund 2023 फॉर्म कैसे भर सकते हैं अपने मोबाईल फोन से तो मित्रों आज आप इस लेख को पूरा पढ़े। 

Bstc Counselling Fees Refund 2023 Latest Update: मित्रों आप 9 10 2023 तक यहां पर ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से बीएसटीसी फीस रिफंड 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं यहां पर राजस्थान बीएसटीसी विभाग ने अपनी काउंसलिंग फीस रिफंड को वापस करने के लिए फार्म की तिथियां को आगे बढ़ाया गया है।

Bstc Fees Refund 2023
Bstc Fees Refund 2023

Rajasthan Bstc Fees Refund 2023, DELED Fee Refund

मित्रों राजस्थान का बीएसटीसी कोर्स जिसे आप D.El.ed के नाम से जानते हो सबसे पहले उसका प्री एग्जाम होता है और मित्रों कुछ प्री एग्जाम में आए अंकों के आधार पर आपको काउंसलिंग करवानी होती है और मित्रों काउंसलिंग करवाते समय आप से ₹3000 लिए जाते हैं ।

यदि दोस्तों आपने काउंसलिंग करवाई है तो आपको यह अच्छी तरह से पता होगा उसके बाद मित्रों आपको कॉलेज अलॉटमेंट होती है जो आपके अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाती है लेकिन मित्रों बीएसटीसी विभाग की तीनो लिस्ट जारी हो चुकी है।

दोस्तों बीएसटीसी के अंदर केवल तीन लिस्ट ही जारी होती है लेकिन आपको कोई कॉलेज नहीं मिला है तो मित्रों आप चाहते हैं अपने Bstc Fees Refund 2023 को प्राप्त करना तो दोस्तों यह फीस आपको एक स्थिति में मिलती है जो निम्न है।

  • आपने काउंसलिंग करवा दी और आपको कॉलेज नहीं मिला है। तो आप इस फीस रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Bstc Fees Refund 2023 कब मिलेगा

मित्रों बीएसटीसी विभाग के सत्र 2022 के सभी काम कंप्लीट हो चुके हैं उसकी लिस्ट भी जारी हो गई है और बच्चों ने अपने कॉलेजों में जाकर रिपोर्टिंग भी करवाती है मित्रों अगस्त विभाग अगले सत्र 2023 की तैयारियों में लगा हुआ मित्रों इतना कहना तो आसान है।

बीएसटीसी विभाग कितना धीरे कार्य करता है शायद ही पूरे भारत में इतना कोई धीरे कार्य करता होगा लेकिन दोस्तों आपको घबराने की बिल्कुल भी चिंता नहीं है क्योंकि दोस्तों आपके काउंसलिंग का पैसा कहीं नहीं जाने वाला है आप इससे प्राप्त कर पाएंगे मित्रों नीचे हम प्राप्त करने का तरीका भी आपको बताने वाले हैं सबसे पहले हम बात करने वाले हैं कि Bstc Fees Refund 2023 कब से मिलना स्टार्ट होगी

दोस्तों इसके लिए आप आवेदन कब से कर सकते हो तो मित्रों पिछले वर्ष के आधार पर अंतिम कॉलेज अलॉटमेंट से लेकर एक महीने बाद आपको फीस रिफंड के फॉर्म उपलब्ध करवा दे जाते हैं Bstc Fees Refund 2023 Date 20 मई 2023 तक आपको अपनी Bstc fees refund 2023 के फॉर्म उपलब्ध करवा दिए जाएंगे जिसका लिंक आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगा मित्रों आप इस लिंक पर क्लिक करके अपना फीस रिफंड आवेदन भर सकते हैं मित्रों आवेदन करने का तरीका नीचे आपको बताया गया है।।

Read more:- Special Bstc Kya hai 2023 में कैसे करें

How to Apply For Bstc Fees Refund 2023

मित्रों मैं आपको बता दो कोई भी छात्र हो जिसमें बीएसटीसी का प्री एग्जाम दिया है और उसको कॉलेज नहीं मिली है वहीं छात्र अपनी Bstc Fees Refund 2023 का उत्तराधिकारी होगा और मित्रों अभ्यर्थी को वह भी सिर्फ ऑनलाइन ही मिल पाएगी ऑफलाइन मिलने का कोई भी तरीका नहीं है मित्रों इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना है दोस्तों जिसके लिए दिशानिर्देश नीचे दिए गए हैं।

  • सबसे पहले कैंडिडेट panjiyakpre d.El.Ed की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अभ्यर्थी अपनी आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
  • Fees refund ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • वहां पर अपनी खाता संख्या अपनी जन्मतिथि एवं अपने आईएफएससी कोड दर्ज करें।
  • फोन को एक बार जरूर चेक कर ले कि आपने भरी गई जानकारी सही है।
  • अभ्यर्थी उस फॉर्म को सबमिट कर दें।

मित्रों ऐसा करने से बीएसटीसी काउंसलिंग फीस रिफंड आपके खाते में कुछ इसी कार्य दिवसों के अंतर्गत भेज दी जाएगी मित्रों आपके खाते में पूरे ₹3000 नहीं डाले जाएंगे बल्कि ₹200 काटकर कुल ₹2800 आपके खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। 

Bstc college Fees 13555 Refund होगा या नहीं होगा

मित्रों आपके मन में एक सवाल और चला रहा होगा कि बीएसटीसी कॉलेज फीस जो हम जमा करवाते हैं 13555 दिखाइए क्या वह हमें वापस मिलता है या फिर नहीं मिलता है मित्रों विभाग की पुलिस यह कहती है कि एक बार यदि आपको काउंसलिंग करवाने के बाद कॉलेज अलॉट हो गया है और आपने फीस जमा करवा दी है ।

विभाग आपको उस Paise को वापिस नहीं देगा सिर्फ आपको ₹3000 कॉलेज ना मिलने की स्थिति में वापस किए जाते हैं आप चाहे फीस जमा करवाकर बीएसटीसी करें या फिर ना करें आपका पैसा जहां लगना था वह लग चुका है अब वह पैसा आपके पास नहीं आएगा यदि आप किसी आरक्षित वर्ग से है तो आप इस पैसे की जगह अपनी स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं।  

Bstc Counseling Fees Refund नहीं मिला क्या करें

मित्रों मैंने कई बच्चों की कमेंट देखे हैं उनका कहना है कि हम ने गत वर्ष भी बीएसटीसी की काउंसलिंग करवाई थी लेकिन उस काउंसलिंग के अंदर हमें अपनी फीस नहीं मिली थी हम ने गत वर्ष भी कॉलेज अलॉट नहीं हुआ था हमने बीएसटीसी काउंसलिंग फीस रिफंड का फोरम लगाया था लेकिन वह फीस हमारे खाते में नहीं आई।

तो मित्रों इसका एक ही ही मुख्य कारण रहा है कि विभाग के पास आपकी खाता संख्या पहुंची नहीं यह कोई तकनीकी समस्या भी हो सकती है या फिर विभाग ने जानबूझकर आपके खाते में पैसे नहीं डाले हैं किसी कारणवश मित्रों यदि आपके साथ होता है तो आपको घबराना नहीं है

आपको इनकी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना है यदि मित्र वहां से आप संतुष्ट नहीं हैं तो फिर आप 181 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं मित्रों को जल्द से जल्द कार्यवाही होगी और विभाग के पास एक संदेश पहुंचेगा बीएसटीसी की फीस तुरंत आपके खाते में रिफंड करेगा

FAQs about BSTC Counseling Fees Refund 

बीएसटीसी 2022-23 फीस रिफंड प्रक्रिया क्या है

विभाग इसके लिए अभ्यर्थी से फॉर्म भर आता है और पैसा व्यक्ति के खाते में भेज देता है आवेदन करने का पूरा तरीका लेख में बताया गया है।

क्या बिना फॉर्म भरे भी deled की fees refund होगी

जी नहीं ऐसी स्थिति में आपकी फीस रिफंड नहीं की जाएगी जब तक विभाग के पास आपकी खाता संख्या या बैंक डिटेल नहीं होगी तब तक आपके खाते में पैसा नहीं भेजा जाएगा।

BSTC Counseling Fee Refund Last Date क्या है

मित्रों बीएसटीसी काउंसलिंग फीस रिफंड की अंतिम तिथि लेट के अंदर बताई गई है आप लेखक को जरूर पढ़ें।

Conclusion: Bstc Fees Refund 2023 कब मिलेगा 

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा क्योंकि दोस्तों आज के इस लेट के अंदर मैंने आपको बताया है कि Bstc Fees Refund 2023 कब तक आपको मिलेगा और आप इसे कैसे हासिल कर सकते हैं दोस्तों आवेदन करने का पूरा तरीका आपको आज किस लेट के अंदर बताया गया है ।

यदि मित्रों आप इसी प्रकार की जानकारी रोजाना प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट कर सकते हैं मित्रों आज के इस लेख में इतना काफी अब मिलते हैं आपको अगले लेख में एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।

नमस्कार प्रिय मित्रों स्वागत है। आप सभी का All Job Yojana में ! हम यहां पर आप को Govt Job | Syllabus | Result | Admit Card | Govt Scheme | के बारे मे जानकारी देता हु ज्यादा जानकारी हेतु ABOUT US' पेज पढ़े धन्यावाद

Leave a Comment