नमस्कार मित्रों कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हूं कि आप सभी बढ़िया होंगे। यदि दोस्तों आपसे बीएसटीसी और d.El.Ed को लेकर परेशान है या फिर डीएलएड और Bstc के मध्य अंतर ढूंढ रहे हैं कि क्या Bstc v/s Deled 2023-24 एक ही है तो दोस्तों आज के लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है।
क्योंकि मित्रों आज के लेख के अंदर हमारी टीम आपको यही बताएगा कि Bstc और d.El.Ed दोनों में क्या फर्क होता है क्या यह दोनों एक ही होते हैं यह बीएसटीसी अधिक मान्य होती है या फिर डीएलएड अधिक मान्य होती है।
दोस्तों bstc और Deled के मध्य आपको पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप यहां पर दी जाएगी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़े।
Bstc v/s Deled 2023-24: क्या deled और BSTC एक ही है?
Deled और Bstc के मध्य अंतर ढूंढ रहे अभ्यर्थियों को हम बता दें कि bstc और Deled दोनों एक ही course का नाम है Bstc का पूरा नाम “Basic School Teaching Certificate” होता है जो काफी समय से चर्चा में चला आ रहा है और हाल ही में 2019 के बाद संशोधित करके बीएसटीसी का दूसरा नाम “Data Elementary Education” अर्थात Deled रख दिया गया है।
आपको बता दें कि Bstc और d.El.Ed दोनों ही सामान्य प्रशिक्षणार्थी कोर्स होते हैं इनका एडवांस वर्जन स्पेशल बीएसटीसी या फिर स्पेशल डीएड लाइट कहलाता है जिसकी पूरी जानकारी आपको नीचे के लेख में देखने को मिल जाएगी।
What Are Different Of Bstc & Deled
आपको बता दें कि इस बीएसटीसी और d.El.Ed कोर्स के अंदर कोई भी डिफरेंस नहीं होता है यह सिर्फ नाम का परिवर्तन माना गया है। पुराने समय में अध्यापक प्रशिक्षण कोर्स को बीएसटीसी के नाम से जाना जाता था लेकिन वर्तमान समय में इसे Deled के नाम से जाना जाता है।
बीएसटीसी से पहले एक नाम और परिचय इतिहास जिसे Stc के नाम से कहा जाता है। लेकिन हाल ही में 2019 से Deled नाम अधिक चर्चा में रखा गया है। विद्यार्थियों को बता देगी बीएसटीसी और d.El.Ed कोर्स कर करने वाले अभ्यर्थी रीट लेवल वन की परीक्षा दे सकते हैं।
कक्षा 1 से लेकर 5 वीं तक के अध्यापक बन सकते हैं अध्यापक बनने के लिए आपको बीएसटीसी डिग्री पूरी करनी होती है और उसके बाद रीट का प्री एग्जाम देना होता है तथा उसके बाद आपको रीत का मेन एग्जाम देना होता है ।
मेरे एग्जाम में आए अंकों के आधार पर आप की मेरिट लिस्ट बनाई जाती है और उसी के आधार पर आपको नौकरी दी जाती है अभ्यर्थियों को सूचित कर दें कि आप बीएसटीसी कोर्स कर रही है नौकरी के लिए दावा नहीं बोल सकते हैं।
बीएसटीसी कितने प्रकार के होते हैं?
बीएसटीसी करने वाले अभ्यर्थियों को जानकारी दे देगी बीएसटीसी दो प्रकार की होती है एक सामान्य बीएसटीसी होती है और एक ही स्पेशल बीएसटीसी होती है स्पेशल बीएसटीसी करने वाले अभ्यर्थियों को ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके स्पेशल बीएसटीसी की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
बीएसटीसी का दूसरा नाम क्या है?
बीएसटीसी का दूसरा नाम द एलीमेंट्री ऑफ एजुकेशन अर्थात डीएलएड रखा गया है।
राजस्थान में बीएसटीसी की कुल कितनी सीटें हैं?
राजस्थान बीएसटीसी में लगभग 27720 सीटें हैं अभ्यर्थियों को बता दें कि यह सिटी राजस्थान के 372 कॉलेजों को मिलाकर है।
Conclusion: Bstc v/s Deled 2023-24: क्या deled और BSTC एक ही है?
दोस्तों उम्मीद करता हु की आप सभी को यह लेख जरूर पसंद आया होगा। आज के लेख के अंदर हमने आप को बताया है कि क्या Deled और BSTC एक ही है?
यदि दोस्तो आप को बीएसटीसी के बारे में रोजाना नई नई जानकारी प्राप्त करनी है। तो आप हमारे वाट्सअप ग्रुप में ज्वाइन हो सकते है। अभी के लिए इतना ही काफी है। अब मिलते है। आप को अगले लेख में एक नई जानकारी के साथ।