Cisf Full Form In Hindi 2023 | Cisf क्या है CISF में नोकरी कैसे पाएं

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

प्रिय मित्रों क्या आप का भी सपना है Cisf में नोकरी पाने का क्या आप भी जानना चाहते है की cisf क्या है। किस के अधीन काम करता है। मित्रो किसी भी विभाग में काम करने से पहले उस विभाग के बारे में अच्छे से जान लेना चाइए।

आज के इस लेख में Cisf Full Form In Hindi 2023 | Cisf क्या है CISF में नोकरी कैसे पाएं। Cisf Salary | Cisf Exam | Cisf Vacancy | Cisf Latest Update पूरी जानकारी दी जायेगी इस लेख को पढ़ने के बाद कोई भी अन्य लेख पढ़ने की आवश्यकता नहीं है। चलिए मित्रों में आप को cisf kya hai से अवगत करवाता हूं।

CISF का पूरा नाम होता है सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ( Central Industrial Security force) और दोस्तों इसको हिंदी के अंदर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कहा जाता है यह संस्था भारत के गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत हैं।

इस संस्था का निर्माण भारत सरकार ने दिनांक 10 मार्च 1969 के अंदर अपनी एक सहमति बैठक पार्लियामेंट ऑफ़ इंडियन एक्ट के तहत किया गया था। था।  Cisf का प्रमुख मुख्यालय नई दिल्ली भारत के अंदर है। इस संस्था का मुख्य कार्य बड़ी-बड़ी औद्योगिक कंपनियों को सुरक्षा प्रदान करना है ।

जैसा कि दोस्तों Tesla TATA, Jio,Ashoka, Airport, Bandargah  आदि बड़ी-बड़ी कंपनियां है इनके ऊपर cisf Force’ तैनात होती है ताकि कंपनी को कोई जान माल की हानि ना हो इसके अंतर्गत कई सारे क्षेत्र आते हैं जिनको यह सुरक्षा प्रदान करती है वह निम्न है।

यह संस्था यह संस्था औद्योगिक सुरक्षा के अलावा देश की आंतरिक सुरक्षा जैसे कि धरोहर ऐतिहासिक जगह है विशिष्ट लोगों की सुरक्षा मेट्रो परमाणु संस्थान, हवाई अड्डे बंदरगाह, सरकारी गैर सरकारी गोपनीय कार्य, प्रेस विभाग आदि को भी यह सुरक्षा प्रदान करने में हमेशा तैयार रहती है। 

खुशी की बात तो यह है कि भारत की सबसे बड़ी बड़ी कंपनियां 300 से भी ज्यादा Cisf के तहत सुरक्षा प्राप्त करती हैं। 

Cisf Full Form In Hindi
Cisf Full Form In Hindi
DEPARTMENT CISF 
CISF Full Form In HindiCENTRAL Industrial Security force 
Country India 
Age limit 18 to 23 year 
Education 10th pass ou
Salary 5200 से 22200
Official website Cisf.gov.in
Work Provided Security 
Cisf Full Form In Hindi

Cisf क्या है Cisf Full Form In Hindi

जैसे कि मैंने आपको बताया है कि Cisf एक सुरक्षा बल संस्था “Central Industrial Security force” है जो भारत की सबसे बड़ी कंपनियों और औद्योगिक क्षेत्रों धरोहर और ऐतिहासिक स्थलों को धार्मिक स्थलों आदि को सुरक्षा प्रदान करती है यदि दोस्तों हम इसके इतिहास के बारे में या इसकी गतिविधियों के बारे में जाने तो इनकी गतिविधियां निम्न है।

  • Cisf संस्थान की स्थापना भारत के अंदर 10 मार्च 1969 को पार्लियामेंट इंडियन एक्ट के तहत हुई थी।
  • जब इस संस्थान की शुरुआत की गई थी तब यह संस्था के अंदर केवल 7000 लोग काम करते थे
  • वर्तमान मे1.50 लाख व्यक्ति अपनी भागीदारी आज सीआईएसफ के अंदर दे रहे है
  • वर्ष 2017 के बाद इस संस्था को कार्य क्षमता डेढ़ लाख से बढ़ाकर 200000 कर दिया अर्थात इस में 200000 व्यक्ति अब काम कर सकेंगे।
  • सीआईएसफ सुरक्षा बल भारत के गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत है और यह पूरी तरह से उसे जवाबदेही है।
  • सीआईएसफ का प्रमुख मुख्यालय नई दिल्ली भारत के अंदर है
  • Cisf के तहत लगभग 300 प्रकार के कारखाने संस्थान स्थान आदि सुरक्षा प्राप्त करते हैं जिसमें रिफाइनरी रिसर्च सेंटर एयरपोर्ट ऐतिहासिक स्थल धार्मिक स्थल स्टेडियम स्कूल कॉलेज कई सारे विभाग है जो इन से सुरक्षा प्राप्त करते हैं।
  • Cisf के अंदर एक फायरिंग भी है जो किसी भी कंपनी में आग लगने पर पी काम में ली जाती है वह साथ में यह बड़ी-बड़ी कंपनियों को सुरक्षा की सलाह भी प्रदान करती है
  • Cisf के अंदर भारत का हर नागरिक अपनी नौकरी पा सकता है केवल उसकी 10 वीं पास होना जरूरी है।

Cisf में नौकरी कैसे प्राप्त करें | Selections process

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के अंतर्गत सालाना कई प्रकार की भर्तियां निकलती रहती है जैसे कि वर्तमान के अंदर Asi Steno Head constable की निकली हुई है यदि अभी तक आपने इसमें आवेदन नहीं किया है तो इसका लिंक यहां पर दिया हुआ आज ही आवेदन कीजिए दोस्तों इसके अंदर कई सारे पदों पर वैकेंसी निकलती है जिनका विवरण आपको नीचे दिया गया है।

  • असिस्टेंट कमांडेंट (Ass.Comandante)
  • Sub inspector ( Sub inspector 
  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ( ass.Comandante)
  • हेड कांस्टेबल (Head Constable)
  • ड्राइवर (Driver)
  • ट्रेडमैन (trade Man)
  • कॉन्स्टेबल ( Constable )

इन सभी पदों पर वैकेंसी निकलती रहती है आपको वैकेंसी आउट होने का ध्यान रखना है और फॉर्म लगाना है वह दोस्तों आपको इसके हिसाब से तैयारी करनी है मैं बता दूं कि दोस्तों आपको इसके अंदर कोई भी दौड़ या पेपर के अंदर नेगेटिव मार्किंग का सामना नहीं करना पड़ता है।

इसके अंदर सबसे पहले आपका शारीरिक मापन होगा और उसके बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा तथा उसके बाद आपका लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद फाइनल कटऑफ जारी करके आपका सिलेक्शन कर लिया जाएगा।

Read More:- CSC PMJAY क्या होता है।

Cisf पात्रता क्या है | Cisf Eligibility Criteria

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के अंदर आप भी एक अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके पास निम्न योग्यताएं होनी जरूरी है

  • अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना जरूरी
  • अब भर्ती की आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए
  •  अभ्यर्थी के द्वारा किसी भी बोर्ड से 10वीं पास कर रखी हो
  • उच्च अधिकारी बनने हेतु ग्रेजुएशन पास कर रखी है
  • आरक्षित वर्गों को नियम के अनुसार छूट मिलेगी जैसे एससी वालों को 3 वर्ष एवं एसटी वालों को 5 वर्ष की आयु में छूट देखने को मिलेगी और फीस के अंदर भी छूट देखने को मिलेगी।
  • शारीरिक मापन में आपकी छाती 170 सेंटीमीटर एवं महिला की छाती 155 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है।
  • अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी को इंग्लिश में 35 वर्ड पर मिनट की टाइपिंग और हिंदी में 30 वर्ड पर मिनट की टाइपिंग होनी चाहिए

Cisf Form कैसे Apply करें

यदि आप Cisf मैं निकली वर्तमान Vacancy के अंदर आवेदन करना चाहते हैं तो आप निम्न प्रकार से आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपके पास निम्न Document होने चाहिए और आवेदन करने की प्रक्रिया भी आपको यहां पर बताई गई है।

Cisf Form Document

  • दसवीं के अंक तालिका
  • वर्तमान का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आपका कोई भी एक आईडी प्रूफ आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस PAN card जिसमें आपका फोटो होना चाहिए
  • अभ्यर्थी के सिग्नेचर
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर
  • अभ्यर्थी का ईमेल आईडी

Cisf Apply Process in Hindi 

  • सबसे पहले आपको cisf की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है
  • वहां पर आपकोNew Registration’ पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण करना है
  • आपकी Id और PassWord आपके Email पर भेज दिए जाएंगे।
  • दुबारा से Portal पर आपको login होना है
  • पूछी गई जानकारी भरना है
  • जरूरी Document अपलोड करने हैं जैसे आपका आधार कार्ड 10th Marksheet, Photo, Signature इत्यादि
  • यदि इसमें आपका कोई चालान कट रहा है तो इसे ऑनलाइन Atm, Debit card, credit card के माध्यम से कटवा सकते हैं
  • आपको Form Priew जरूर चेक कर लेना है ताकि कोई गलती ना हो
  • Cisf form को अंतिम बार Submit कर देना है
  • यदि आप आरक्षित वर्ग से है तो आपका कोई चालान नहीं कटेगा आप सीधे ही प्रिंट निकाल सकते हैं

Read More:- B.Ed Full Form In Hindi

Cisf वेतन या सेलरी कितनी है।

यदि आपका सिलेक्शन सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के अंदर होता है तो आपको इसमें चतुर्थ स्तर का वेतन दिया जाता है प्राथमिक स्तर पर आपको ₹5200 एवं अधिकतर आपको ₹7200 प्रतिमाह दिए जाते हैं लेकिन इसके अंदर कई सारे अधिकारी पोस्ट भी हैं जिनको वेतन के साथ-साथ भत्ता भी मिलता है जैसे कि

  • महंगाई भत्ता,राशन का पैसा
  • पोशाक भत्ता,परिवहन भत्ता
  • उत्तर पूर्व क्षेत्र में नौकरी करने पर स्पेशल कर्तव्य भत्ता।
  • बाल शिक्षा भत्ता 
  • बाल कटवाने, शौचालय मकान, आदि का भत्ता
  • निशुल्क चिकित्सक भत्ता 

CISF की चयन प्रक्रिया

Cisf के अंदर एक अलग पद हेतु अलग-अलग चयन प्रक्रिया रखी गई है कॉन्स्टेबल हेतु अलग है Asi हैतू अलग है ड्राइवर हेतु अलग है।

  • Physical Standard Test
  • Written Exam
  • Skill Test
  • Medical Exam
  • Interview

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q.1: सीआईएसएफ क्या है?

Ans.यह एक पैरामिलिट्री फोर्स होती है।

Q.2: सीआईएसएफ की स्थापना कब की गई?

Ans.इसकी की स्थापना वर्ष 1969 गई थी।

Q.3:सीआईएसएफ किसके तहत काम करती है?

Ans.CISF गृहमंत्रालय के अंतर्गत सीधे कार्य करती है।

Q.4 सीआईएसएफ का काम क्या होता है?

CISF का मुख्य काम देश के सभी सरकारी कारखाना और उपक्रमों की रक्षा करना होता है।

सीआईएसएफ के लिए कितनी आयु निर्धारित की गई है?

सीआईएसएफ के लिए 18-25 वर्ष की आयु महिला और पुरुष दोनों के लिए निर्धारित की गई है

CISF की नौकरी कितने साल की होती है?

सीआईएसएफ के अंदर सामान्यता या 40 वर्ष की नौकरी करनी होती है जिसके अंदर आपको क्रमोन्नति भी उपलब्ध करवाई जाती है।

क्या 12वीं के बाद लड़की CISF ज्वाइन कर सकती है?

जी हां बिल्कुल 12वीं पास के बाद कोई भी लड़का यह लड़की सीआईएसएफ ज्वाइन कर सकता है।

क्या CISF में कोई प्रमोशन होता है?

जी हां बिलकुल सीआईएसफ में भी प्रमोशन की प्रक्रिया अपनाई जाती है यदि आप अपना कार्यकाल अच्छे से मैनेज करते हो तो आपको अगले पद पर क्रमोन्नत कर दिया जाता है।

CISF सब में पहले क्या होता है?

सीआईएसफ में सबसे पहले आपको फोरम भरना होता है उसके बाद आपका शारीरिक मापन होता है उसके बाद आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होते हैं उसके बाद आप की लिखित परीक्षा होती है और अंत में कटऑफ जारी की जाती है।

सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल कैसे बने?

दोस्तों आज क्या आर्टिकल में मैंने इसी बारे में बात की है कि सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल कैसे बन सकते हैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी लेनी होगी इसके लिए आर्टिकल पढ़ें।

Conclusion:- Cisf Full Form In Hindi | Cisf क्या है 

दोस्तों में उम्मीद करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आज क्या आर्टिकल के अंदर मैंने आपको Cisf Full Form In Hindi 2023 | Cisf क्या है CISF में नोकरी कैसे पाएं। Cisf Salary | Cisf Exam | Cisf Vacancy | Cisf Latest Update के बारे में पूरी जानकारी hindi में उपलब्ध करवाई है।

इसका cisf Selection Process और फॉर्म कैसे भर सकते हैं और कौन-कौन से पद इसके अंदर देखने को मिलते हैं यदि दोस्तों आप ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियों से हमेशा अपडेट रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कीजिए और यूआरएल को याद रखिए धन्यवाद।

नमस्कार प्रिय मित्रों स्वागत है। आप सभी का All Job Yojana में ! हम यहां पर आप को Govt Job | Syllabus | Result | Admit Card | Govt Scheme | के बारे मे जानकारी देता हु ज्यादा जानकारी हेतु ABOUT US' पेज पढ़े धन्यावाद

Leave a Comment