नमस्कार मित्रों कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हूं कि आप सभी बढ़िया होंगे यह भी दोस्तों आप का भी सपना है दिल्ली के या फिर केंद्र के अंदर एक government teacher बनाने का तो दोस्तों इसके लिए आपने CTET exam 2023 के लिए आवेदन जरूर किया होगा।
दोस्तों आज के लेख के अंदर आपको मैं बताने वाला हूं। की आप का ctet exam ऑनलाइन होगा या फिर ऑफलाइन होगा और दोस्तों क्या आप के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं हुआ है कि नहीं हुआ है।
CTET 2023 Exam Date Out: 20 August को होगी आप की यह परीक्षा
दोस्तों मैं आपको बता दूं कि आपका सीटेट का एग्जाम फिक्स हो चुका है। आपका यह एग्जाम 20 अगस्त 2023 को आयोजित होने वाला है जिसके अंदर पूरे भारत से लगभग 15 लाख युवा भाग लेंगे मित्रों मैं आपको बता दूं यह परीक्षा केंद्र में प्राइमरी टीचर और अपर प्राइमरी अध्यापक बनने के लिए पात्रता के रूप में कराई जाती है।
दोस्तों इस परीक्षा के बाद आप डीएसएसवी या फिर केवीएस सेंटर में अन्य कोई टीचर की सरकारी भर्ती के लिए आप आवेदन कर सकते हैं यह परीक्षा पात्रता के रूप में होती है या केवल 7 साल के लिए मान्य होती है अपनास को बढ़ाने के लिए आप इसी साल में दो बार दे सकते हैं।
ऑफलाइन होगा सीटेट का एग्जाम
मित्रों मैं आपको बता दूं इस बार आपका परीक्षा ऑफलाइन होने वाला है आपका पहले एग्जाम कंप्यूटर पर होता था लेकिन दोस्तों इस बार विभाग में ऑफलाइन एग्जाम करवाने की सोची है दोस्तों आपको Bowl pen की सहायता से काले गोले करने हैं और इस परीक्षा में कोई भी नकारात्मक अंकन नहीं होगा तो आप पूरा पेपर बिना किसी समस्या के हल कर सकते हैं।
Ctet exam conducting By 2 Shift : दो शिफ्टो में होगी यह परीक्षा
मित्रों मैं आपको बता दूं कि सीटेट का एग्जाम आपके निर्धारित केंद्रों पर 20 अगस्त 2023 को आयोजित होने वाला है मित्रों यह परीक्षा आपकी दो शिफ्ट में आयोजित होगी पहली शिफ्ट आपकी 9:00 से 12:00 तक रहेगी जिसमें पेपर एक ही का परीक्षा लिया जाएगा।
दोस्तों 2:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक पेपर 2 की परीक्षा आयोजित रहेगी मित्रों मैं आपको बता दूं सीबीएसई बोर्ड के अंदर सीटेट के दो पेपर एक साथ आयोजित होते हैं पहला पेपर आप प्रायमरी अध्यापक बन सकते हैं दूसरा पेपर आप एक अपर प्राइमरी अध्यापक बन सकते हैं।
Ctet exam 2023 Syllabus: क्या सिलेबस में होगा कोई बदलाव?
मित्रों आपको बता दें कि सीटेट के सिलेबस के अंदर कोई भी बदलाव नहीं किया गया है आपका पुराना जो सिलेबस का वह का वही सिलेबस इस बार देखने को मिलेगा। दोस्तों परीक्षा में एक छोटा सा बदलाव जरूर किया गया है आपका सीटेट का एग्जाम पहले ऑनलाइन होता था कंप्यूटर बेस्ड होता था लेकिन दोस्तों अब इस बार आपका एग्जाम ऑफलाइन निर्धारित केंद्रों पर होगा आपको एक बॉल पेन की जरूरत पड़ेगी।
Conclusion: CTET EXAM 2023: अब ऑफलाइन होगी CTET परीक्षा 20 अगस्त को होगा एग्जाम, क्या सिलेबस में होगा कोई बदलाव?
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा आज के लिए उसके अंदर मैंने आपको बताया है कि आपकी परीक्षा ऑफलाइन होगी या फिर ऑनलाइन होगी सीटेट का एग्जाम 20 अगस्त को कहां होगा और कैसे होगा तथा इसके सिलेबस में कोई बदलाव हुआ है या फिर नहीं हुआ है।
यदि दोस्तों आप इसी प्रकार रोजाना नई नई परीक्षा तिथियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट कर सकते हैं मित्रों लेख में इतना ही काफी है अब मिलते हैं आपको अगले लेख में एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।