नमस्कार मित्रों कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हूं कि आप सभी बढ़िया होंगे यह भी दोस्तों आप का भी सपना है Eklavya Model Residential Schools (EMRS) के अंदर एक सरकारी अध्यापक बनाने का या वहां पर नौकरी करने का तो दोस्तों अब आपका सपना पूरा होने वाला है क्योंकि मित्रों Eklavya Model Residential Schools (EMRS) 6329 पदों पर टीजीटी और हॉस्टल वार्डन हेतु पदों पर भर्ती जारी की है।

इस भर्ती के बारे में आपको यहां पर पूरी जानकारी देखने को मिल जाएगी आप इसके अंदर किस प्रकार से आवेदन कर सकते हैं आवेदन कब से प्रारंभ होंगे और कब तक आवेदन चलने वाले हैं और किस प्रकार से आप आवेदन करेंगे आवेदन का लिंक भी नीचे मिल जाएगा दोस्तों पूरी जानकारी देने के लिए आपको आर्टिकल को पूरा पढ़ना है।
Emrs Recruitment 2023 Notification Full Details
राष्ट्रीय आदिवासी शिक्षा छात्र शिक्षा समिति के तहत यह भर्ती जारी हुई है यहां पर Eklavya Model Residential Schools (EMRS) है जिसके अंदर यह सारी भर्तियां देखने को मिलेगी मित्रों हम आपको बता दें कि इसके अंदर कुल 6329 पदों पर भर्ती जारी हुई है जहां पर टीचिंग और नॉन टीचिंग दोनों के लिए पद रखे गए हैं मित्रों इसके अंदर विषय के अनुसार पद रखे गए हैं।
वही आपको बता दें कि हिंदी विषय के 606 पद रखे गए हैं इंग्लिश विषय के 471 पद और गणित विषय के 686 पद रखे गए हैं वहीं सोशल स्टडी के 670 पद रखे गए हैं विज्ञान विषय के 678 पद रखिए हैं इनके अलावा भी यहां पर कई सारे और पद रखे गए हैं जैसे म्यूजिक Art, Pet male Female, लाइब्रेरियन ,और पीजीटी इन लैंग्वेज जैसे गुजराती बंगाली कन्नड़ मलयालम मणिपुरी मराठी ओरिया तेलुगू और उर्दू के भी यहां पर पद रखे गए हैं।
EMRS Recruitment 2023 Last Date जल्द करें आवेदन
मित्रों अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द इस भर्ती के लिए आवेदन कर देना चाहिए क्योंकि जो इसकी लास्ट स्थिति रखी गई है वह 18 अगस्त 2000 23 तारीख की रही है मित्रों आप जितनी जल्दी यहां पर आवेदन करेंगे उतनी जल्दी आप फायदे में रहेंगे क्योंकि दोस्तों बाद में सरवर समझ से देखने को मिल सकती है
Emrs Recruitment 2023 Apply Fees
की इस बंपर भर्ती के अंदर आवेदन करने हेतु जो फीस रखी गई वही टीजीटी के पदों के लिए 1500 रखे गए हैं और हॉस्टल वार्डन के अभ्यर्थियों हेतु 1000 रुपए फीस रखी गई है दोस्तों इन पदों के लिए वह अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने अपनी बैचलर ऑफ़ डिग्री कंप्लीट कर रखी हो दोस्तों यह डिग्री किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए।
Read More:- Up Police Vacancy 2023 अप्लाई करें
Emrs.tribal.gov.in Recruitment 2023 विवरण
विभाग | Emrs |
पद | TGT और Hostel Warden |
पदों की संख्या | 6329 पदों |
योग्यता | BA Degree |
आयु सीमा | 18 से 28 वर्ष |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड, शारीरिक दक्षता परीक्षा |
Emrs.tribal.gov.in Recruitment 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज
जो भी अभ्यर्थी Emrs.tribal.gov.in Recruitment 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास नीचे दिए गए सभी दस्तावेज होने चाहिए।
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
Emrs.tribal.gov.in Apply Online
Emrs.tribal.gov.in Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी Erms की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़ें ऑफिशियल वेबसाइट पर अभ्यर्थी स्वयं को रजिस्ट्रेशन करें और अपना फॉर्म स्टेप बाय स्टेप करें। आवेदन करने का लिंक आपको यहां पर नीचे उपलब्ध करवाया जा रहा है यहां से आप नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और जहां से ही आप आवेदन कर सकते हैं।
Emrs.tribal.gov.in Recruitment 2023 | Click Here |
Emrs.tribal.gov.in Recruitment 2023 Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Conclusion: emrs.tribal.gov.in apply online
मित्रों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी बहुत ही अच्छी लगी होगी आज की जानकारी के अंदर हमने आपको erms की तरफ से जारी emrs.tribal.gov.in apply online की ऑफिशियल अपडेट के बारे में बताया है यदि दोस्तों आपको इसी प्रकार रोजाना नई नई सरकारी भर्तियों के बारे में अपडेट प्राप्त करनी है तो दोस्तों आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं या फिर ऑफिशियल वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं धन्यवाद