how many attempts for neet Exam in hindi :- आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि Neet Kya hai और neet की तैयारी कैसे करें और दोस्तों साथ में हम यह भी जाने वाले हैं कि आप Neet का Exam कितनी बार दे सकते हैं यदि आप डॉक्टर बनाने का सपना देख रहे हो तो आया टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है।
आज के इस आर्टिकल में आपको national Examination Eligibility Test की सम्पूर्ण जानकारी दी जायेगी ताकि आप बिना किसी रूकावट के एक अच्छे डॉक्टर बन सकें।
Neet | National Examination Eligibility Test |
Category | pre Examination |
Eligibility | Science Student |
Age | 17.5 year |
Apply now | Click here |
Neet Kya hai ( नीट क्या है )
Neet एक Entrance exam है जिससे केवल science या फिर Technology से 12वीं पास बच्चे ही दे सकते हैं neet full form in hindi ” national Eligibility Examination Test ” ( नेशनल एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन ) टेस्ट होता है इस एग्जाम को देने के बाद आप डॉक्टर के लिए आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं
जिस प्रकार आप Bstc या फिर b.Ed के अंदर पहले pre Exam देते हैं फिर आगे एक प्रशिक्षण कोर्स करते हैं उसके बाद आप Reet की तैयारी करते हैं ठीक उसी प्रकार पहले आप Neet Exam देते हैं उसके बाद आप Neet Exam के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं उसके बाद आप डॉक्टर के लिए तैयारी करते हैं और एक अच्छे डॉक्टर बनाते हैं।
Neet ki Taiyari Kaise kare ( नीट की तैयारी कैसे करें )
नीट की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करना जरूरी हो गया है आपका दसवीं से लेकर 12वीं तक का बेसिक लेवल क्लियर होना चाहिए उसके बाद आप नेट का फॉर्म भर सकते हैं और अच्छी तैयारी के साथ नीट की एग्जाम दे सकते हैं।
जिस प्रकार आप सामान्य वैकेंसी में पढ़ाई करते हैं ठीक उसी प्रकार आपको neet Exam की पढ़ाई करनी होती है और परीक्षा देनी होती है परीक्षा में आपका रिजल्ट आता है और आपको महाविद्यालय अलोट होता है जिस महाविद्यालय में जाकर आपको आगे की पढ़ाई करनी होती है।
how many attempts for neet Exam in hindi
अब बात आती है कि आप neet exam कितनी बार दे सकते हैं चाहे दोस्तों आप किसी भी केटेगरी से हूं एससी st OBC General आप कितनी बार भी एग्जाम दे सकते हैं इस पर कोई भी समय सीमा प्रबंधित नहीं है पहले इस पर कुछ सीमाएं लगी हुई थी ।
लेकिन सरकार ने यह सीमा हटाकर दूर कर दी है। हाल ही में भी कुछ नियम इस पर लगी हुई है जैसे कि 12वीं में साइंस या फिर टेक्नोलॉजी आदि विषयों में 50% अंक होने चाहिए। यदि आप रिजर्व कैटेगरी से है तो आपकी 40% अंक प्रत्येक विषय में होनी चाहिए।
नीट से क्या बनते है?
Neet Exam के माध्यम से आप एक ऊंची लेवल के डॉक्टर बन सकते हैं और साथ में साइंटिस्ट और आगे की कई सारी उच्च प्रोफेशन की नौकरियां हासिल कर सकते हैं।
नीट कितने साल का कोर्स होता है?
जी नहीं neet एक कोर्स नहीं है बल्कि एक प्रवेश परीक्षा है जिसको पास करने के बाद आपको एक महाविद्यालय आवंटित होता है जिस महाविद्यालय के अंदर जाकर आप साइंस डिग्रियां प्राप्त कर सकते हैं जैसे एमबीबीएस बीएससी एमएससी आदि।
नीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
सामान्य रूप से यदि हम बात करें तो नीट में पास होने के लिए आपको 50 फ़ीसदी अंकों की आवश्यकता होती है रिजर्व की डिग्री हो इससे 12 अंक कम लाने की आवश्यकता होती है।
नीट में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है?
नीट की एग्जाम के अंदर आपको मूलभूत सभी विषय पर अपने होते हैं जैसे साइंस केमिस्ट्री फिजिक्स और जनरल नॉलेज तथा इंग्लिश भी आपको पढ़ना होता है।
NEET के लिए क्या योग्यता चाहिए?
नीट के लिए जो संबंध में योग्यता रखी गई है वह 12 वीं पास होना चाहिए शरद यह है कि उसकी 12वीं साइंस विषय या फिर टेक्नोलॉजी विषय से पास होनी चाहिए।
नीट करने में कितना पैसा लगेगा?
नीट एग्जाम के अंदर केवल ₹1500 का खर्चा होता है यदि आप अगर खर्चा करते हैं तो यह अधिक भी हो सकता है।
नीट में कितने चांस मिलते हैं?
छात्र एवं छात्राएं सभी नेट की एग्जाम को मन्ने चाहे जितनी बार दे सकते हैं।
डॉक्टर की सबसे छोटी डिग्री कौन सी होती है?
यदि आप एक सामान्य एवं छोटा डॉक्टर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए एक छोटी सी डिग्री एमबीबीएस आपके पास होने चाहिए।
मैं कैसे neet के बिना एक डॉक्टर बन सकता है?
यदि आप बिना neet पास किए ही डॉक्टर बनाना चाहते हैं तो आपको कई सारे कोर्स जैसे जीएनएम एएनएम आदि आपको करने होंगे।
क्या नीट के लिए इंग्लिश जरूरी है?
जी हां दोस्तों आपके पास अंग्रेजी 12वीं के अंदर होनी चाहिए
Conclusion:- how many attempts for neet Exam
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा क्योंकि दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको Neet Exam की संपूर्ण जानकारी दी है। साथ में यह भी बताया है कि आप Neet की तैयारी कैसे कर सकते हैं और आप Neet के एग्जाम को कितनी बार दे सकते हैं यदि दोस्तों आपको यह डॉक्टर बनाना है तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें और यूआरएल को याद रखें ताकि डॉक्टर से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको एक सही समय पर मिलते रहे जी धन्यवाद।