Ptet Result 2022 Kab Aayega :- क्या दोस्तो आप को भी पता नहीं है कि 3 जुलाई 2022 को ptet exam 2022 का रिजल्ट कब आएगा
तो दोस्तो आज हम आप को बताने वाले है की Ptet Result 2022 Kab Aayega और इसके साथ संपूर्ण ptet के बारे में बताने वाले हैं जैसे की
Ptet Result 2022 Kab Aayega
Result Aane ke baad kya kare
Ptet me Kitne nomber pe counseling karwaye
Ptet counseling hone ke baad kya kare
Ptet College Allotment Result Check kaise kare
College Allotment hone ke baad kya kare
Ptet Reporting kya hai kaise karwaye
तो दोस्तों पीटीईटी रिजल्ट 2022 या फिर एग्जाम 2022 के बारे में कोई भी समस्या आपको नहीं होने वाली है आपको ऊपर पीटीईटी रिजल्ट से लेकर पीटीईटी का अंत स्टेप तक आप को गाइड करने वाला हूं दोस्तों आप ने फॉर्म भरा है वहां से लेकर लास्ट तक जहां आपकी पीटीईटी कंप्लीट हो जाएगी सारी जानकारी देने वाला हूं
आपको कोई भी गलतियां करने का अवसर नहीं मिलेगा आपको ना किसी से पूछने का अवसर मिलेगा आप अपने दिमाग और इस आर्टिकल की मदद से आप किसी से भी यह नहीं पूछेगी कि भाई इसकी काउंसलिंग कैसे होगी यह पीटीईटी की रिपोर्टिंग कैसे करवाएं कई सारी चीजें आपको यहां से बिल्कुल स्टेप बाय स्टेप समझने को मिलेगी इसलिए दोस्तों अब हम बात कर लेते हैं कि Ptet Result 2022 Kab Aayega
DEPARTMENT | RAJ PTET |
POST | 50000 |
ELIGIBILITY | 12th Pass |
OFFICIAL WEBSITE | PTETRAJ2021.COM |
OUR SITE | ALLJOBYOJANA.COM |
Ptet Result 2022 Kab Aayega ( पीटीईटी रिजल्ट 2022 कब आएगा )
दोस्तों राजस्थान बोर्ड Ptet Result 2022 या फिर किसी भी डिप्लोमा डिग्री की रिजल्ट डेट घोषित नहीं करता है वह सीधा ही अपना रिजल्ट जारी कर देता है जैसा कि आप सभी को पता है कि 3 जुलाई 2022 को राजस्थान पीटीईटी की परीक्षा हुई थी हम अपने संभावित अनुमान से बात करें गत वर्ष के हिसाब से बात करें तो Ptet Result 2022 है वह जुलाई के अंतिम सप्ताह अर्थात 30 जुलाई के आसपास आप का रिजल्ट जारी हो जाएगा।
आप पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट पाने के चक्कर में रोजाना उसे चेक करने में कोई फायदा नहीं है आप सीधे ही Ptet Result 2022 चेक करने के लिए 25 जुलाई से लेकर 30 जुलाई के मध्य चेक करते रहिए उसी से पहले चेक करने का कोई फायदा नहीं है।
अर्थात दोस्तों सीधी सीधी बात करें तो 30 जुलाई से पहले और 25 जुलाई के बाद में आपका Ptet Result 2022 पक्का आ जाएगा। दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको पता चल गया होगा कि राजस्थान Ptet Result 2022 Kab Aayega दोस्तों अब हम बात कर लेते हैं की रिजल्ट आने के बाद क्या करें।
PTET Result Aane ke baad kya kare ( रिजल्ट आने के बाद क्या करें। )
प्रिय छात्रों अब हम बात कर लेते हैं मालू लीजिए 25 या फिर 30 जुलाई के मध्य में आप का रिजल्ट आ जाता है तो रिजल्ट आने के बाद आप को क्या करना होगा तो दोस्तों आपको ही जहां तक ज्यादा बड़ा फैसला लेने की जरूरत नहीं है यदि दोस्तों आपके रिजल्ट के अंदर अच्छे अंक हैं तो आपको काउंसलिंग करवानी होगी दोस्तों काउंसलिंग क्या होती है और कैसे होती है
इसके बारे में हम आगे बात करेंगे उम्मीद करता हूं कि आपको यह भी समझ में आ गया होगा कि Ptet Result 2022 जारी होने के बाद हम क्या फैसला ले सकते हैं और इसके बारे में भी मैंने आपको विस्तार से समझाया है कि आपको कोई भी बड़ा फैसला लेने की आवश्यकता नहीं है सिर्फ आपको काउंसलिंग करवानी है यदि आपके अच्छे अंक हैं तो लेकिन अब हम जो बात करने वाले हैं वह करने वाले हैं कि पीटीईटी में आपके कितने अंक होने चाहिए तब आप काउंसलिंग करवाइए
Ptet counseling kaise Karwaye
दोस्तों पीटीईटी काउंसलिंग करवाने के लिए आपको अपने आईडी पासवर्ड से पीटीईटी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर लॉगिन होना होगा और सबसे पहले ₹5000 की फीस डिपॉजिट करके अपनी कॉलेज सेलेक्ट करनी होगी उसके बाद पेज को सबमिट करना होगा और प्रिंटआउट आप निकाल सकते हो।
Ptet 2022 me Kitne number pe counseling karwaye ( पीटीईटी 2022 मे कितने अंक होने पर काउंसलिंग प्रक्रिया करवाए )
दोस्तों ptet 2022 counseling कराने की प्रक्रिया आपके अंको पर निर्भर रहती है सरकार सभी को ptet 2022 counseling का मौका देती है चाहे आपके जीरो नंबर हो लेकिन आपको काउंसलिंग तब ही करवानी होती है जब आपके अच्छे अंको हैं दोस्तों इसके लिए मैंने आपको यहां पर नीचे टेबल के माध्यम से समझाया है कि आप के कितने अंक हो तभी आप काउंसलिंग करवाएं दोस्तों इससे आपको कॉलेज मिलने के चांस बहुत ज्यादा पड़ जाते हैं काउंसलिंग प्रक्रिया में या कॉलेज में लेने में कई सारे फैक्टर आप को प्रभावित करते हैं।
जैसे आपकी केटेगरी आपका स्ट्रीम विषय इत्यादि
Ptet cut off 2022
कैटेगरी और विषय | अंक तालिका |
GENERAL SCIENCE | 380+ |
OBC SCIENCE | 370+ |
SC SCIENCE | 350+ |
ST SCIENCE | 340+ |
आर्ट विषय से PTET करने वाले छात्र हेतु चयन अंक | |
GENERAL ART | 370+ |
OBC ART | 360+ |
SC ART | 340+ |
ST ART | 320+ |
उम्मीद करता हूं कि दोस्तों आपको यह टेबल समझ में आ गई होगी क्योंकि दोस्तों इस टेबल में मैंने CATEGORY-WISE आपको काउंसलिंग करवाने हेतु अंक निर्दिष्ट किया है यदि दोस्तों इनसे थोड़े ज्यादा या फिर थोड़े कम अंक है तो भी आप ptet 2022 counseling करवा सकते हो ऐसा करवाने से आपका चयन सेकंड लिस्ट या फिर थर्ड लिस्ट में जरूर होगा क्योंकि दोस्तों वहां पर कट ऑफ बहुत कम रहती है। दोस्तों अब हम बात कर लेते हैं की काउंसलिंग प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद क्या करना चाहिए
Read more articles
Rajasthan bstc form kab भरे जायेंगे
Ptet counseling hone ke baad kya kare ( पीटीईटी काउंसलिग के बाद क्या करे )
दोस्तों ptet 2022 counseling प्रक्रिया होने के बाद आपको कोई भी बड़ा फैसला लेने की आवश्यकता नहीं है आपको सिर्फ वेट करना है ptet 2022 counseling रिजल्ट आने का अर्थात पीटीईटी कॉलेज अलॉट होने का क्योंकि दोस्तों कुल सीटों के 60% करो पहले लिस्ट निकाली जाती है यह तो दोस्तों आपने काउंसलिंग प्रक्रिया में अच्छे से भाग लिया है
कॉलेज अच्छे से बड़े हैं तो आप का चाहिए ना पहले लिस्ट में होने का चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाता है यह सब आपको पता लगेगा ptet 2022 counseling प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद तो आपको वेट करना है सिर्फ और सिर्फ कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट का दोस्तों अब हम बात करने वाले हैं कि हमें पता कैसे चलेगा कि ptet 2022 counseling किया कॉलेज अलॉटमेंट का रिजल्ट आ चुका है या फिर हम अपना रिजल्ट कैसे चेक कर पाएंगे।
Ptet College Allotment Result Check kaise kare ( पीटीईटी रिजल्ट 2022 कैसे चेक करे )
दोस्तों सबसे पहले हम बात कर लेते हैं कि आपको Ptet College Allotment Result का पता कैसे चलेगा दोस्तों इसका पता आपको अखबार के माध्यम से यूट्यूब के माध्यम से या फिर मेरे आर्टिकल के माध्यम से आपको पता चल जाएगा।
इसके लिए आपको हमारी वेबसाइट बार-बार विजिट करनी होगी तो कई सारे पत्ते हैं Ptet College Allotment Result को जानने के लिए लेकिन अब बात करते हैं कि पीटीईटी कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट आ तो गया लेकिन हम अपना रिजल्ट कैसे चेक करें इसके लिए आपको नीचे दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको जाना पड़ेगा जिसका लिंक मैंने आपको ऊपर टेबल में दिया हुआ है
- उसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर होम पेज खुल जाएगा
- वहां पर आपको दो सेक्शन दिखेंगे पहला सेक्शन होगा 2 वर्षीय बीएड हेतु
- दूसरा ऑप्शन होगा 4 वर्षीय बीए बीएड हेतु
- आप अपने कोर्स के अनुसार केटेगरी को चुन ले
- उसके बाद आप उस पर क्लिक कर दें वहां पर आपको एक सेक्शन दिखेगा या लिंक दिखेगा कॉलेज एलॉटेड रिजल्ट आपको उस पर क्लिक करना।
- उसके बाद पूछी गई जानकारी जैसे एप्लीकेशन नंबर मोबाइल नंबर या फिर आप की जन्मतिथि अभिभावक का नाम आदि डालें
- गेट अलॉटमेंट पर क्लिक करें यदि दोस्तों आपको कॉलेज मिली होगी तो कांग्रेचुलेशन और नीचे कॉलेज का नाम लिखा हुआ एक पॉपअप दिखाई देगा।
- ईदी दोस्तों आप के अंक कम थे और आपको कॉलेज नहीं मिला है तो लाल लाइन में उसी पॉपअप पर आपको लिखा मिलेगा कि आप इस लिस्ट में चयनित नहीं हुई है कृपया अगली लिस्ट का इंतजार करें।
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा कि आप अपना Ptet College Allotment Result कुछ उस प्रकार से निकाल सकते थे दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि आपको कॉलेज मिल गई या फिर अलॉट हो गई तो आपको क्या करना है।
College Allotment hone ke baad kya kare ( कॉलेज अलॉट होने के बाद क्या करे )
दोस्तों यदि आपको कॉलेज अलॉट हो गई है तो आपको एक बहुत ही बड़ा फैसला लेना हुआ जिस फैसले का नाम है फीस जमा जी हां दोस्तों आपको कॉलेज अलॉट होने के बाद आप के लॉगिन इन और आईडी पासवर्ड से एक फीस जमा करवानी होगी जिस फीस की राशि है ₹22000 जी हां दोस्तों आपको ₹22000 फीस के रूप में जमा करवाने होंगे।
मैंने आपसे ₹5000 का भी जिक्र किया था दोस्तों वह सिर्फ काउंसलिंग फीस दी लेकिन जो असली फीस है वह ₹22000 है और इसको पीना जमा कराए आप पीटीईटी नहीं कर सकते समय के होते हुए आपको यह फीस जमा करवानी होती है और फीस जमा करवाने के बाद आपको ₹5000 वाले रसीद और ₹22000 जमा किए थे इसकी रसीद यह सब आपको आपके लॉगिन आईडी पासवर्ड के माध्यम से मिल जाएंगे और डॉक्यूमेंट वगैरा जैसे:-
आधार कार्ड
जातीमूल
मूल निवास
10th मार्कसीट
12th marksheet
5 फोटो
स्टांप लिफाफे
घोसना प्रमाण पत्र
इन सभी को एक जगह करके आलोट हुई कॉलेज में ले जाना है और वहां पर जाकर आपको एडमिशन करवाना है दोस्तों वहां पर आपको ₹1 भी जमा नहीं करवाना है लेकिन मैं आपको बता दूं हर कॉलेज वाला आप से रिश्वत के पैसे जरूर लेना चाहे वह एक विद्यार्थी के साथ ₹100 ले ले या फिर 200 ले ले यह कॉलेज वाले के ऊपर डिपेंड करता है
यह फीस आपसे एडमिशन फीस के नाम से मांगेगा लेकिन उस कॉलेज वाले को यह बिल्कुल भी अधिकार नहीं है। दोस्तों अब हम बात कर लेते हैं कि पीटीईटी या b.a. b.Ed रिपोर्टिंग प्रक्रिया क्या है और इसे हम कैसे कर सकते हैं
Ptet Reporting kya hai kaise karwaye ( पीटीईटी रिपोर्टिंग प्रक्रिया क्या है)
प्रिय छात्रों Ptet Reporting प्रक्रिया उस चीज को कहा जाता है जब आप अपनी फीस जमा करवा कर उसकी रसीद और अन्य डॉक्यूमेंट ले जाकर आप अपने कॉलेज में जमा करवाते हैं या फिर कॉलेज में जाकर एडमिशन लेते हैं इसी चीज को रिपोर्टिंग कहते हैं यह कई बार ऑनलाइन भी होती है और कई बार आपको ऑफलाइन भी करवानी पड़ सकती है
यदि आप की रिपोर्टिंग ऑनलाइन होती है तो उसका प्रिंट निकलवा कर कॉलेज में जमा करवाना होता है यदि आप की रिपोर्टिंग ऑफलाइन होती है तो आपको सिर्फ आपकी फीस रशीद और महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट कॉलेज में जमा करवाने होते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा कि पीटीईटी रिपोर्टिंग क्या है और हम इसे कैसे कर पाएंगे
Ptet Reporting ke baad kya kare
दोस्तों माने लीजिए आपने ptet का संपूर्ण काम है आर्टिकल में बताइए अनुसार कर लिया है अब बात आती है कि आपको अब क्या करना है तो दोस्तों आपको अब कुछ भी नहीं करना है सिर्फ आपको कॉलेज में जाना है कॉलेज में रेगुलर आपको जाना होगा तब आपके कॉलेज वाले आपको घर से बुलाए तब आप अपने हिसाब से कॉलेज में जाए और रोजाना क्लास ले और अच्छे से तैयारी करें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q.1 पीटीईटी का रिजल्ट कब आएगा
दोस्तों Ptet Result 2022 में 25 जुलाई से लेकर 30 जुलाई के मध्य आएगा
Q.2 पीटीईटी 2022 की कट ऑफ कितनी रहेगी?
पीटीईटी 2022 की कट ऑफ पिछले साल के बराबर रहने वाली है उससे थोड़ा कम या ज्यादा हो सकता है
ptet result 2022 official website
पीटीईटी की ऑफिशल वेबसाइट यह है:- ptetraj2022.com
पीटीईटी का रिजल्ट कैसे चेक करें
इस बारे में संपूर्ण जानकारी मैंने आपको आर्टिकल में दे रखी है
ptet result 2022 name wise
ptet result 2022 नए मोबाइल कैसे निकालेंगे इसके बारे में मैंने आर्टिकल में आपको बता रखा है इसके लिए पूरा आर्टिकल पढ़े
PTET चार वर्षीय B.A Bed वाले एक साल बाद अपना एडमिशन दुसरी कॉलेज मे ले सकते है
जी नहीं आप को 4 साल तक उसी कॉलेज में रहकर पढ़ना होगा
PTET कॉलेज सीसी का रिजल्ट घोषित कब किया जाएगा?
इस बारे में इस आर्टिकल में समझा रखा है
राजस्थान में PTET exam में सरकारी कॉलेज के लिए कितने नंबर लाने होते हैं?
यदि आप को सरकारी कॉलेज चाइए तो आप को 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे,
PTET Exam से AG BSC में कॉलेज मिल सकती हैं क्या?
जी हा ptet एग्जाम पास करने के बाद ही आप ag bsc College ले सकते हैं
Read more articles
Conclusion:- Ptet Result 2022 Kab Aayega
दोस्तों में उम्मीद करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा क्योंकि दोस्तों आज के आर्टिकल में मैंने आपको Ptet Result 2022 से लेकर ptet के अंत तक संपूर्ण जानकारी चाहिए यदि दोस्तों आप ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी रोजाना पाना चाहती हूं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हो या फिर यूआरएल को याद रख सकती हो यह दी दोस्तों आपको पीटीईटी में कोई समस्या आ रही है तो आप मुझे कमेंट कर सकते हो मैं आपका रिप्लाई जरूर करूंगा।