Rajasthan bstc 2022 counseling kaise kare in hindi :- दोस्तों आज किस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं कि राजस्थान बीएसटीसी 2022 की काउंसलिंग कैसे करें अपने मोबाइल फोन या फिर अपने लैपटॉप से
दोस्तों आज के इस लेख के अंदर स्टेप बाय स्टेप आपको Rajasthan bstc 2022 counseling kaise kare in hindi सिखाऊंगा जैसा की आप सभी को पता है कि 19 अगस्त से फॉर्म स्टार्ट हुए थे उसके बाद 7 सितंबर को लास्ट डेट थी और
रिजल्ट जारी होने के बाद यदि आपके अच्छे नंबर है तो आपको काउंसलिंग करवानी पड़ेगी दोस्तों काउंसलिंग की फीस लगती है और उस फीस के साथ आपको अपनी चॉइस के अनुसार कॉलेज भी भरने होते हैं दोस्तों आप कॉलेज कैसे भरेंगे इसके बारे में भी आपको अच्छी जानकारी दूंगा
Bstc | Counseling |
Fees | 3000 RS |
Mode | Online |
Last Date | Soon |
Apply Link | Click here |
Official website | CLICK here |
Our Site | Alljobyojana.com |
Rajasthan bstc 2022 counseling kaise kare in hindi
दोस्तों सबसे पहले तो आपको मैं बता देता हूं Rajasthan bstc 2022 counseling kaise kare in hindi दोस्तों आप की panjiyak pre Deled के अंदर अच्छे अंक हैं तो आप काउंसलिंग करने के लिए नीचे दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करेंगे उससे पहले बता दो दोस्तों आपके पास काउंसलिंग कराते समय एनिमल दस्तावेज होने चाहिए
यह भी जानिए :- Bstc 2022 pre Exam कब तक होंगे
Bstc Counselling Document 2022 बीएसटीसी काउंसलिंग के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
- आपके पास ₹3000 होनी चाहिए जो कि आपके फोन पर या फिर आपके एटीएम के अंदर होने चाहिए
- आप का 12वीं का मार्कशीट होना चाहिए
- आपका आधार कार्ड होना चाहिए
- आपका जाति और मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
- आपका फोटो होना चाहिए
दोस्तों पर बताई गई सभी दस्तावेजों को आपको अपने इसके अंदर या फिर मोबाइल फोन से इनका फोटो खींचकर एक अच्छी साइज है जो कि 100 KB से कम होनी चाहिए के रूप में परिवर्तित कर लेना है उसके बाद दोस्तों आपको नीचे बताया गया है कि आप बीएसटीसी 2022 की काउंसलिंग कैसे कर पाएंगे
बीएसटीसी काउंसलिंग कैसे की जाती है?
Rajasthan bstc 2022 counseling kaise kare in hindi
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन का क्रोम ब्राउज़र खोल लेना
- उसके बाद डेस्कटॉप साइट आप को खोल लेनी है
- पंजीयक प्रे D.EL.ED की ऑफिशियल वेबसाइट आपको खोल लेनी है
- होम पेज पर दिखाई दे रहा लॉगइन वे सपोर्ट पर क्लिक करना है और अपने आईडी पासवर्ड से लॉगिन हो जाना है
- उसके बाद आपको मीनू दिखाई दे रहा होगा उस मेनू पर क्लिक करना है
- जैसी आप उस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने कई सारे ऑप्शन होंगे जिसमें एक लिंक अप्लाई फॉर काउंसलिंग का होगा उस पर क्लिक करना है
- दोस्तों उस पर क्लिक करने के बाद आपको चालान काटना होता है जो कि ₹3000 की राशि होती है जिसका चालान आप एटीएम क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से काट सकते हो
- चालान कंप्लीट होने के बाद आपको डॉक्यूमेंट ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपको सभी मांगी गई है डॉक्यूमेंट या दस्तावेज अपलोड करने हैं
- उसके बाद दोस्तों आपके सामने अगला स्टेट आएगा कॉलेज चुनने का तो वरीयता अनुसार आप कॉलेज सुनेंगे दोस्तों का आप कैसे कॉलेज सुनना चाहिए इसका बारे में मैंने नीचे बता रखा है तो आर्टिकल को आपको पूरा पढ़ना है
- उसके बाद आपको फाइनल सबमिट कर देना है फाइनल सबमिट करने से पहले फॉर्म का प्रीव्यू जरूर देख ले कहीं आपने कॉलेज गलत नहीं भर दिए कहीं डॉक्यूमेंट गलत नहीं अपलोड कर दिए तो आपको कुछ चीजें है जो देख लेनी है।
- मान लीजिए आपका किसी भी कारणवश बीएसटीसी में सिलेक्शन नहीं होता है तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि आपका जो ₹3000 काउंसलिंग का पैसा लगा है उसमें से केवल ₹150 की फीस कट करें बाकी पैसा आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा जिसके लिए आपको एक छोटा सा फॉर्म भरना होता है जो सबसे अंत में वेबसाइट पर देखने को मिलेगा
Bstc 2022 College Choices kaise kare
Rajasthan bstc 2022 counseling kaise kare in hindi :- दोस्तों अब बात करने वाले हैं कि आप किस तरह से कॉलेज सेलेक्ट करें या किस तरह से भरे कि आपके कम नंबर है फिर तो भी आपको एक अच्छा कॉलेज मिल जाए दोस्तों इसके लिए आपको नीचे समझाई हुई गणित समझ नी होगी तब जाकर आप कम नंबरों पर भी एक अपना अच्छा कॉलेज प्राप्त कर सकते हो।
- यदि दोस्तों आपके 300 अंक आए हैं तो आपको लगभग 360 कॉलेज राजस्थान के अंदर है सभी को चुनना है और सबसे पहले दूर-दूर के कॉलेज आपको भरना है और जो आपके नजदीक कॉलेज है उसको सबसे लास्ट में या फिर बीच में भरना है। उसके बाद तो 33 जिले सेलेक्ट करने हैं और और राजस्थान पर क्लिक करना है और सबमिट करना है
- यदि दोस्तों आप के 350 के आसपास अंक हैं तो आपको पहले कॉलेज पड़ोसी जिले के एवं बाकी के कॉलेज आपके शहर या आपके नजदीक वाले भरने हैं उसके बाद 33 जिले सेलेक्ट करने हैं और All राजस्थान कर देना है
- यदि दोस्तों आप के 350 से भी ऊपर अंक आए हैं तो आपको सबसे पहले आपका पड़ोसी कॉलेज भरना है फिर उससे थोड़ी दूर वाला फिर उससे थोड़ी दूर वाला कॉलेज भरते ही चले जाना है तो 33 जिले All Rajasthan आपको सभी में करना है।
- यदि दोस्तों आपके पास 400 अंक के आसपास अंक आए हैं तो सबसे पहले उस कॉलेज का नाम भरना है जिस कॉलेज में आप पढ़ाई करना चाहते हैं हंड्रेड प्रतिशत आपको वही मिलेगी।
- उसके बाद यदि 400 से भी ऊपर अंक आते हैं तो आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं सिर्फ वही भरे आपको 33 जिले और ऑल राजस्थान सिलेक्ट करने की जरूरत नहीं है।
दोस्तों में उम्मीद करता हूं कि आप को पता चल गया होगा कि आप एक अच्छा कॉलेज कम नंबर में भी कैसे प्राप्त कर सकते हैं दोस्तों यह बहुत ही पावरफुल तरीका है आपको हंसी मजाक लगती होगी लेकिन दोस्तों यह एक सत्य बात है आप इस प्रकार से अपनी बीएसटीसी की काउंसलिंग संपन्न करें आपके यदि 300 अंक भी है तो भी आपको एक अच्छा कॉलेज मिल जाएगा यह मेरी गारंटी है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
बीएसटीसी में सिलेक्शन के लिए कितने अंक चाहिए?
बीएसटीसी में यदि आपको सिलेक्शन लेना है तो 300 से ऊपर अंक आपके होने चाहिए
बीएसटीसी काउंसलिंग के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
इससे संबंधित दस्तावेजों के बारे में आर्टिकल में बताया है आप वहां जाकर देखें।
बीएसटीसी 2022 की तैयारी कैसे करें?
इससे संबंधित मैंने आर्टिकल लिख रखा है आप वेबसाइट पर जाकर पड़े।
बीएसटीसी एग्जाम में पास होने के बाद क्या करना पड़ता है?
यदि दोस्तों आपने बीएसटीसी का एग्जाम पास कर लिया है तो उसके बाद आपको काउंसलिंग करवानी होती है और उसके बाद आपको कॉलेज अलॉटमेंट होते हैं और उसके बाद आपको रिपोर्टिंग करवाने होती है फिर आपको रेगुलर पढ़ने जाना होता है।
मुझे बीएसटीसी में प्रवेश कैसे मिल सकता है?
दोस्त बीएसटीसी में प्रवेश की प्रक्रिया बहुत ही सरल है इसके लिए आपके पास थोड़ी सी जानकारी होनी चाहिए जो कि मैंने इस आर्टिकल में बता रखी है।
बीएसटीसी का पेपर कब लगेगा 2022 में?
बीएसटीसी का पेपर 2022 के अंदर सितंबर के लास्ट सप्ताह में लगने वाला है।
Rajasthan BSTC Application form Correction 2022 कब तक किए जा सकते हैं?
राजस्थान बीएसटीसी 2022 के अंदर फार्म में गलती को 15 सितंबर तक सुधारा जा सकता है
Conclusion:- Rajasthan bstc 2022 counseling kaise kare in hindi
Rajasthan bstc 2022 counseling kaise kare in hindi :– दोस्तों में उम्मीद करता हूं कि आप सभी को यह आर्टिकल पसंद आया होगा दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने राजस्थान बीएसटीसी 2022 काउंसलिंग कैसे करें इससे संबंधित जानकारी दी है
यदि दोस्तों आप बीएसटीसी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जानना चाहते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही कारगर साबित होने वाला है यदि आपको भविष्य की सभी महत्वपूर्ण जानकारियां बीएसटीसी से संबंधित चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब और यूआरएल को याद रख सकते हो धन्यवाद Rajasthan bstc 2022 counseling kaise kare in hindi
Good bro