नहीं मिलती मंजिल यूंही राही को एक जुनून सा दिल में जगाना पड़ता है।
पूछा चिड़िया से कैसे बनाती हो घोंसला चिड़िया ने कहा तिनका तिनका उठाना पड़ता है
ALL JOB YOJANA
Rajasthan ptet counselling 2022 :- जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी, जोधपुर राजस्थान के द्वारा Rajasthan ptet counselling 2022 डिटेल्स रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद जारी कर दी जाएगी। कॉउंसलिंग में भाग लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। रजिस्ट्रेशन का मतलब है दोस्तों जैसा कि आपने फॉर्म भरा है एग्जाम दिया है उसके बाद आप का रिजल्ट आया है अब दोस्तों आपके अच्छे अंक आए हैं अर्थात 200 से ऊपर आपके अंक आए हैं तो आप काउंसलिंग प्रक्रिया में अवश्य भाग ले ।
दोस्तों काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है दोस्तों वह रजिस्ट्रेशन कैसे करना होता है इसके बारे में हम इसी आर्टिकल में आगे बात करेंगे मैं तो दोस्तों उससे पहले हम जाने वाले हैं कि आप Rajasthan ptet counselling 2022 के महत्वपूर्ण Document क्या-क्या होने चाहिए यदि दोस्तों आपके पास अभी तक Document नहीं है तो आपको इन सभी डॉक्यूमेंट को समय रहते हुए एकत्रित कर लेना चाहिए वरना आप Rajasthan ptet counselling 2022 प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते हो चलिए दोस्तों हम डॉक्यूमेंट की बात कर लेते हो।
Rajasthan ptet counselling 2022 Important Information
EVENT | LINKS |
---|---|
DEPARTMENT | PTET 2022 |
EXAM DATE | 3 JULY 2022 |
RESULT | 21 JULY |
COUNSELLING DATE | UPDATED SOON |
COUNSELLING LAST | UPDATED SOON |
COUNSELLING LINK | CLICK HERE |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
Rajasthan ptet counselling 2022 documents required
यह documents होने चाइए आप के पास तब ही आप Rajasthan ptet counselling 2022 में भाग ले सकते है।
- दोस्तों आपके पास आपके रोल नंबर होने चाहिए
- आपके पास एप्लीकेशन आईडी होनी चाहिए
- आपकी दसवीं और बारहवीं की अंक तालिका
- जाति और मूल निवास आपका होना चाहिए
- आपका फोटो होना चाहिए
- आपका आधार कार्ड होना चाहिए
- और ₹5000 आपके पास होने चाहिए
- फिर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हो।
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपने Rajasthan ptet counselling 2022 के लिए निम्न डॉक्यूमेंट इकट्ठे कर लिए होंगे दोस्तों इन सभी को इकट्ठे करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है वह रजिस्ट्रेशन कैसे करना होता है इसके बारे में हम अब स्टेप बाय स्टेप सीखने वाले हैं।
Rajasthan ptet counselling 2022 कैसे करे
दोस्तों आप Rajasthan ptet counselling 2022 प्रक्रिया आप अपने मोबाइल फोन से भी कर सकते हो या फिर आप किसी मित्र की सहायता से भी यह काम करवा सकते हो दोस्तों यदि आपके पास आपका मोबाइल फोन या फिर आपका लैपटॉप है तो यह काम आप घर बैठे कर सकते हो दोस्तों आज मैं आपको राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2022 कैसे करें वह भी मोबाइल फोन से इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप वापस सिखाने वाला हूं चलिए दोस्तों अब हम राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2022 कैसे करें कि स्टेप बाय स्टेप जानकारी ले लेते हैं।
Step 1. दोस्तों इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पी टेट राज 2022 पर जाना है
Step 2. काउंसलिंग प्रक्रिया पर क्लिक करें।
Step 3. उम्मीदवारों को दो ऑप्शन दिखाई देंगे बीए.बीएड और बीएससी,बीएड दोनों से एक पर क्लिक करना होगा।
लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा।
Step 3. फिर उम्मीदवारों को रोल नंबर, आईडी, नाम, माता का नाम, जन्म तिथि और पेमेंट ऑप्शन डालकर लॉगिन करना होगा।
Step 4. दोस्तों आप अपना लॉगइन आईडी बनकर आपके सामने आ जाएगा जिसमें आपकी आईडी आपके एप्लीकेशन आईडी होगी और पासवर्ड कुछ अटपटे अक्षरों में होंगे जिसे आपको अपडेट कर लेने हैं ।
Step 5. आपको ₹5000 का चालान कटवाना होगा उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया होगी यह चालान आप ऑनलाइन काट पाएंगे इसके लिए आप अपने डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम का भी उपयोग कर सकते हैं दोस्तों पेमेंट का कार्य बहुत ही सावधानी पूर्वक करें।
Step 6. दोस्तों चालान कटने के बाद आपका आगे का प्रोसेस स्टार्ट होता है जिसमें पूछी गई जानकारी फोरम में भर नि है
Step 7. दोस्तों आपका फोटो और आपके दस्तावेज जेपीजी फॉरमैट के अंदर अपलोड करने हैं जिनका साइज 100 केबी से कम होना चाहिए।
Step 8. और दोस्तों अब आपको कॉलेज चॉइस करनी है जिस कॉलेज में आप पढ़ना चाहते हैं उस कॉलेज को पहले भरिए यदि दोस्तों आप के अंक कम है तो आप उस कॉलेज को 10- 15 कोलेज बाद भरेंगे
Step 9. यदि दोस्तों आप के अंक परीक्षा में कम है तो आप अधिक कॉलेज भरेंगे यदि आपकी अंक ज्यादा है तो आप अपने मनपसंद या फिर आपके गांव के आसपास के 10 से 15 कॉलेज भर सकते हैं यदि आपके अंक कम है तो आप कम से कम 200 कॉलेज भरे।
Step 10. आप फोन को एक बार देख ले कॉलेज की ख्वाइश देख लें और फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें और दोस्तों उसका प्रिंट आउट निकलवा ले क्योंकि यह प्रिंट बहुत ही महत्वपूर्ण आएंगे।
तो दोस्तों आपकी इन 10 step के अंदर काउंसलिंग प्रक्रिया संपूर्ण होती हैं अब इसके बाद आपके कॉलेज जो आपने भरे हैं उन कॉलेजों में आपकी सीट आवंटित की जाएगी जो भी आप ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से देख सकते हो दोस्तों जब भी सीट आवंटित की जाएगी तब हम आपको अपडेट करेंगे इसके लिए आप हमारी वेबसाइट को रोजाना विजिट करते रहिए ताकि आप इस महत्वपूर्ण जानकारी से वंचित ना रह सके।
कॉलेज आवंटित होने के बाद क्या करें
जैसा कि दोस्तों Rajasthan ptet counselling 2022 आपने कंप्लीट कर लिया और सभी जरूरी दस्तावेज का अपने प्रिंट निकलवा लिया है और उम्मीद करता हूं कि आपको एक अच्छा सा कॉलेज मिल भी गया है तो दोस्तों आपको अब क्या करना चाहिए मैं आपको बता दूं आपको अपने लॉगइन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से अपने अकाउंट में ही दोबारा से साइन इन होना है दोस्तों जो आईडी पासवर्ड अपने ptet 2022 counselling प्रक्रिया के समय यह बनाए थे उसी के माध्यम से आप अपनी आईडी में लॉगिन कर पाएंगे।
उसके बाद आपको अलॉटमेंट लेटर निकाल लेना है और दोस्तों कुछ दस्तावेज आपको डॉक्यूमेंट वगैरह अपलोड करने हैं जैसे
- क्लास 10वीं की मार्कशीट 12वीं की मार्कशीट
- आपका जाति और मूल
दोस्तों इन सभी को अपलोड करने के बाद आप उस कॉलेज के नाम पर बीकानेर विभाग को ₹22000 का चालान कटवा आएंगे जिसको आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड आदि से कटवा सकते हो यह काम आप अपने मोबाइल फोन से या फिर लैपटॉप या फिर किसी e-mitra की सहायता से भी करवा सकते हो।
दोस्तों जो डाकूमेंट आपने ₹22000 के साथ यहां से अपलोड किए हैं उन सभी डॉक्यूमेंट को आपका कॉलेज और बीकानेर विभाग चेक करेंगे और अप्रूव करेंगे उसके बाद दोस्तों आपको निम्न कार्य करने हैं।
काउन्सलिंग प्रक्रिया के बाद यह प्रिंट अवश्य निकल वाले
दोस्तों आपको
- अलॉटमेंट लेटर
- ₹5000 डिपाजिट रसीद
- ₹22000 डिपाजिट रसीद
- 10वीं मार्कशीट फोटोकॉपी
- 12वीं की मार्कशीट फोटो कॉपी
- जाति और मूल निवास का फोटो कॉपी
- ओरिजिनल फोटो
- आधार कार्ड के फोटो
यह सभी दस्तावेज निकलवा लेने हैं तब दोस्तों आपकी कॉलेज से फोन आए तब आपको इन सभी दस्तावेज और ओरिजिनल दस्तावेज के साथ कॉलेज में जाना है वहां पर यह सभी दस्तावेज जमा करवाने हैं और अपना फाइनल एडमिशन वहां पर करवाना है दोस्तों जब वहां पर आप का फाइनल एडमिशन हो जाएगा तब आप अपनी एडमिशन स्लिप निकलवा सकते हो।
राजस्थान पीटीईटी 2022 काउंसलिंग की महत्वपूर्ण बातें
- सभी उम्मीदवारों को काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।
- काउंसलिंग शुल्क भरने के बाद ही प्रक्रिया पूर्ण मनी जाएगी।
- काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार आवंटन पत्र प्रिंट आउट जरूर कर लें।
- सीट आवंटन के समय उम्मीदवारों को समय पर कॉलेज पहुंचना है। साथ ही साथ उम्मीदवार अपने ओरिजिनल दस्तावेज लेकर जाना ना भूलें।
Upward Movement kaise करवाए
यदि दोस्तों आपको आपका पहला महाविद्यालय पसंद नहीं आया है या फिर आपके शहर या गांव से दूर है तो आप अपवर्ड मूवमेंट भी करवा सकते हो इससे आप अपने गांव के आसपास का कॉलेज भी ले सकते हो दोस्तों इसके लिए आपको अपवर्ड मूवमेंट का फॉर्म लगाना होता है।
उसके कुछ एक या दो दिन बाद अपवर्ड मूवमेंट का रिजल्ट आता है जिसमें आपका कॉलेज चेंज कर दिया जाता है दोस्तों उसे कॉलेज में आपको फिर से ऊपर बताए हुए डॉक्यूमेंट लेकर जाने हैं और अपना एडमिशन करवाना है लेकिन दोस्तों आप अपवर्ड मूवमेंट इन स्थितियों में नहीं करवा सकती
- यदि आपको पहले चॉइस महाविद्यालय की आवंटित हुई है तो आप अपवर्ड मोमेंट नहीं करवा सकते हैं।
- दोस्तों आप एक बार से ज्यादा अपवर्ड मूवमेंट नहीं करवा सकते हो
Rajasthan ptet counselling 2022 के बाद आप कॉलेज रेगुलर जाए
दोस्तों आप ने संपूर्ण काम कर लिया है कॉलेज में का बिल जमा करवा दी है अपना एडमिशन भी करवा लिया है इसके बाद आप अपने विद्यालय में रोजाना पढ़ने जा सकते हो या फिर वह बुलाए तब आप जा सकते हो और दोस्तों उसके बाद आप स्कॉलरशिप का फॉर्म भी भर सकते हो जितना खर्चा हुआ है उसका कुछ परसेंट आपको स्कॉलरशिप के माध्यम से मिल जाएगा।
यदि आप स्कॉलरशिप का फॉर्म नहीं भरना जाने दे या फिर पीटीईटी के स्कॉलरशिप फॉर्म के बारे में अपडेट रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को रोजाना विजिट कीजिए आपको इसके बारे में जल्द ही अपडेट दिए जाएंगे।
Ptet Cut Off 2022 Rajasthan
Category | CUT-OFF |
---|---|
GENERAL | 350 |
OBC | 330 |
SC | 290 |
ST | 250 |
EWS | 230 |
अक्सर पुछे जाने वाले सवाल
पीटीईटी का रिजल्ट कैसे देखा जा सकता है?
पीटीईटी का रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से देखा जा सकता है जिसका लिंक मैंने आपको ऊपर दे रखा है
Where Can I Register for Rajasthan PTET Counselling 2022?
आप राजस्थान पीटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशल वेबसाइट पर कर सकते हैं
When Will Raj PTET 2022 Counselling Start?
दोस्तों पीटीईटी काउंसलिंग प्रक्रिया स्टार्ट हो चुकी है।
ptet 2022 counselling date in hindi
काउंसलिंग डेट मैंने आर्टिकल में बता रखी है
Rajasthan PTET Cut off Marks 2022 कैसे चेक करें?
दोस्तों मैंने राजस्थान पीटीईटी की कट ऑफ आर्टिकल में बता रखी है
Ptet counselling first list
पीटीईटी काउंसलिंग फर्स्ट लिस्ट काउंसलिंग प्रक्रिया के ठीक 10 दिन बाद जारी हो जाती है।
ptet counselling documents 2022 in hindi
आपकी दसवीं बारहवीं की अंक तालिका आपके पास होनी चाहिए साथ में आपका जाति मूल और साथ में आपका पासपोर्ट साइज का फोटो भी होना चाहिए।
ptet counselling 2022 documents required in hindi
दोस्तों मैंने पीटीईटी काउंसलिंग 2022 हेतु सभी डॉक्यूमेंट की लिस्ट आर्टिकल में दे रखी है आप एक बार आर्टिकल पढ़कर सभी दस्तावेज के बारे में जान सकते हैं।
Conclusion:- Rajasthan ptet counselling 2022 documents required
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा क्योंकि दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Rajasthan ptet counselling 2022 प्रक्रिया से लेकर स्कॉलरशिप का फॉर्म कैसे भरें यहां तक जाना है यदि दोस्तों आप हमेशा ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी उसे अपडेट रहना चाहती हूं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हो या फिर यूआरएल को याद भी रख सकते हो धन्यवाद।