Rajfed Online Registration 2023 | राजफ़ेड़ ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे:- नमस्कार मित्रों कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हूं कि आप सभी अच्छे होंगे मित्रों आज के इस लेख में आप सभी का स्वागत है।
यदि दोस्तों आप भी एक किसान हो तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि मित्रों आज के इस लेख के अंदर हम आपको बताएंगे कि आप Rajfed पर अपनी फसल को महंगे दामों पर कैसे बेच सकते हैं।
जैसा कि मित्रों आप सभी जानते हो कि हम अपनी फसल को एक मंडी के अंदर लेकर जाते हैं तो वहां पर जो आड़तीया लोग होते हैं वह मनमर्जी के भाव लगाते हैं।
दोस्तों किसानों को काफी ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ता है और उनको फसल के मुताबिक पैसा नहीं मिल पाता है।
मित्रों इसी वजह से किसान अपने अनाज को या फसल को Rajfed पर या फिर जिसे हम “लेबी” के नाम से भी जानते हैं मित्रों वहां बेचना चाहता है।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर आज आपको मैं बताऊंगा कि आप अपनी फसल को Rajfed के अंदर कैसे बेच सकते हैं।
इसके अंदर बेचने के क्या क्या प्रक्रिया है और मित्रों यह समर्थन मूल्य खरीद योजना 2023 है क्या चीज और आप अपने किस किस फसल को इसके अंदर भेज सकते हैं।
मित्रों इस में बेचने के लिए आपको कौन सा फॉर्म भरना होगा और मित्रों उस फोन में कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे
आपको कितना पैसा खर्च करना होगा और फॉर्म भरने के बाद आपको क्या करना होगा मित्रों सारी प्रक्रिया आज के इस लेख के अंदर आपको बताई जाएगी चले मित्रों अब हम अपनी जानकारी को आगे की और अग्रसर करते है।
Rajfed Online Registration 2023 | Rajfed Kya hai |
Rajfed Kya hai | राजफेड़ क्या है
मित्रों Rajfed एक ऐसी सरकारी संस्था है जो किसानों को फसल से संबंधित बीमा आर्थिक सहायता लोन एवं प्रशिक्षण प्रदान करती है मित्रों Rajfed का पूरा नाम “Rajasthan State Cooperative Marketing Federation” है।
राजफैड’ की स्थापना 26 नवंबर 1957 में की गई थी| इसकी स्थापना कृषि उत्पादन की बिक्री करने, कृषकों को कृषि आदान उपलब्ध करने तथा कृषि उत्पादन की खरीद करने के उद्देश्य से की गई थी| आज लाखों की संख्या में किसान राजफेड सहकारी समिति का भरपूर आनंद उठा रहे हैं यदि मित्रों आप भी के किसान हैं तो आपको भी संस्था का आनंद उठाना चाहिए।
RAJFED Full Form in Hindi – राजफेड फुल फॉर्म इन हिंदी
RAJFED Full Form “Rajasthan State Cooperative Marketing Federation” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “राजस्थान राज्य सहकारी विपणन संघ” होता है।
Read More:- Top 20+ Govt Yojana
Rajfed के फायदे क्या है। Benefits Of Rajfed
मित्रों आप सभी को Rajfed के बारे में पता चल गया होगा कि Rajfed Kya hai मित्रों अब हम बात कर लेते हैं कि राजफेड के क्या-क्या फायदे हैं ।
यदि मित्रों Rajfed का उपयोग करें या इस संस्था में भागीदारी निभाएं तो दोस्तों हम किसान लोगों को क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं चलिए मित्रों में आपको एक-एक करके सारी जानकारी देता हूं।
- किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य मिल जाता है
- किसानों को अपनी फसल हेतु लोन मिल जाता है
- किसानों को फसल हेतु प्रशिक्षण प्राप्त होता है।
- किसान अपनी फसल का व्यापार खोल सकता है।
- किसान उच्च गुणवत्ता वाला खाद बीज आदि यहां से प्राप्त कर सकता है।
राजफ़ेड़ सरसों चना खरीद ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए दस्तावेज
- आवेदक किसान का आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- बैंक की पासबुक
- गिरदावरी की रिपोर्ट।
Rajfed Online Registration 2023 | राजफ़ेड़ ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे
मित्रों यदि आप की शान है तो आप अपने Rajfed Online Registration 2023 जरूर करवा लीजिए दोस्तों मैं आपको बता दूं आप इसमें ऑनलाइन सिर्फ e-mitra की सहायता से ही कर सकते हैं आप चाहते हैं अपने मोबाइल फोन से आवेदन करना या कंप्यूटर से आवेदन करना तो दोस्तों आप नहीं कर पाएंगे
इसके लिए आपके पास e-mitra की आईडी होना बेहद जरूरी है। मित्रों आप अपना रजिस्ट्रेशन या आवेदन कैसे कर पाएंगे उसके बारे में यहां पर नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप सिखाया गया है।
- सबसे पहले आप अपने ई मित्र आईडी में लॉगिन कर ले।
- सर्च बार में राजफेड टाइप करें और सर्च करें
- अधिकृत वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देश पढ़ ले और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- फोन के अंदर पूछी गई जानकारी जैसे किसान का नाम किसान की जन्म तिथि और किसान का जनाधार कार्ड किसान की भूमि का आंकड़ा आधार कार्ड नंबर ऐसे कई सारी जानकारियां भरें।
- उसके बाद कुछ दस्तावेज अपलोड करें जो वहां पर मांगे गए हैं।
- उसके बाद मित्रों फॉर्म का प्रीव्यू जरूर देख लें।
- और फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें।
- फॉर्म को सबमिट होने के बाद यह जरूर देख लें कि आप का ट्रांजैक्शन है सक्सेसफुल हुआ या फिर नहीं हुआ।
- अंत में आपका रजिस्ट्रेशन प्रिंट निकाल ले और भविष्य की आवश्यकता के अनुसार उसे सुरक्षित रखें।
राजफ़ेड़ सरसों चना समर्थन मूल्य में कैसे बेचें
मित्रों अब आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि हमने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तो करा दिया लेकिन दोस्तों हम अपनी फसल को समर्थन मूल्य खरीद योजना 2023 पर कैसे बेच सकते हैं तो मित्रों मैं आपको बता दूं आप अपनी फसल का जैसे ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएंगे।
उसके कुछ दिनों बाद आपके मोबाइल नंबरों पर मैसेज आएगा और मित्रों जिसके अंदर निश्चित तिथि दी गई होगी दोस्तों आपको उस तिथि के अंदर अपनी जो भी फसल हेतु फॉर्म भरा है ।
आप उस फसल को लेकर अपने सहकारिता विभाग पर चले जाएं मित्रों वहां पर आप की फसल की बिक्री होगी और मित्रों वहीं पर आप की फसल का कांटा होगा।
आप की फसल बिकने के लिए तैयार हो जाएगी यदि मित्रों आप समय पर नहीं पहुंच पाते हैं तो आप सप्ताह के अंतिम शनिवार के दिन अपनी फसल को वहां पर ले जा सकते हैं और जैसे ही मित्रों आप की फसल बिक जाएगी आपके अकाउंट में पैसा आ जाएगा।
Rajfed online registration 2023 date
दोस्तों आप राजफैड के अंदर किसी भी समय पर अपना Rajfed online registration 2023 कंप्लीट करवा सकते हैं दोस्तों रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी आपको अपने मैसेज पर देखने को मिल जाएगी ।
दोस्तों जैसे समय आप की फसल की तुलाई होगी उस समय यह आपको मैसेज आ जाएगा आप निम्न समय के अंदर जाकर अपना फसल मंडी में तिलवा सकते हैं
Rajfed Important Date And Link Activate
मित्रों यहां पर मैंने राजफेड के लिए कुछ लिंक दिए हुए हैं और कुछ अतिथियों भी बताई गई है कि राजफेड फॉर्म डेट क्या है और हम कहां से इसे अप्लाई कर सकते हैं और Rajfed सेलिंग डेट क्या है आदि चीजें मैंने यहां पर बताइए।
Yojana | Rajfed |
Form apply Date | 20 March 2023 |
Selling Date | 1 अप्रेल 2023 |
Apply Link | Click Here |
Official Website | Click here |
Rajfed toll free number rajasthan | 1800-180-6001 |
राजस्थान में सरसों का समर्थन मूल्य क्या है?
वर्तमान समय में राजस्थान में सरसों का समर्थन मूल्य 5450 रखा गया है।
राजस्थान में गेहूं का पंजीयन कब होगा?
आप 25 जून 2023 से शाम सात बजे तक आवेदन करा सकते है।
राजस्थान में गेहूं की सरकारी रेट क्या है?
यदि आप राजफेड पे गेहूं बेचते है। तो आप को 2174 रूपए क्विंटल मिलेंगे
What is the function of Rajfed?
marketing agency of the agricultural produce by procuring grains, pulses and oilseeds for government agencies as well as for private companies.
Rajfed Ki sthapna kab hui
26 November 1957 में हुई थी।
Conclusion:- Rajfed Online Registration 2023
नमस्कार मित्रों में उम्मीद करता हूं कि आप सभी को मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल बहुत ही पसंद आया होगा क्योंकि दोस्तों आज के इस लेख के अंदर मैंने आपको Rajfed online registration 2023 rajasthan के बारे में संपूर्ण डिटेल दी है और मित्रों मैं आपको बता दूं इस आर्टिकल में मैंने यह भी बताया है कि समर्थन मूल्य खरीद योजना 2023 होता क्या है।
इसकी स्थापना कब हुई थी और यह किसानों के लिए क्यों उपयोगी है यदि मित्रों आप इसी प्रकार की सरकारी योजनाओं के बारे में रोजाना अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सब्सक्राइब कर लीजिए आपकी अपनी ऑफिशल वेबसाइट आज जो भी योजना को या मित्रों आप इस वेबसाइट को रोजाना भी विजिट कर सकते हैं।