Reet new vacancy 2024 in hindi syllabus | REET 2023 Notification PDF Download | REET Mains Exam Notification PDF | Level 1 – Level 2 | REET Recruitment 2023 Notification | 3rd Grade Teacher Bharti 2023 Application Form
New REET Vacancy 2024, Apply Online राजस्थान न्यु रीट भर्ती इस महिने में जारी होगी विज्ञप्ति: नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हूं कि आप सभी बढ़िया होंगे यदि दोस्तों आप राजस्थान के निवासी हैं और आपको भी Reet new vacancy 2024 in hindi का इंतजार है तो दोस्तों यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है
क्योंकि दोस्तों Reet 2023 का पूरा काम हो चुका है सभी बंधुओ को जॉइनिंग भी लगभग मिल चुकी है और दोस्तों अब नई युवाओं को बेरोजगारी की देखी हुई और चुनाव को देखते हुए उन्हें पात्रता परीक्षा का इंतजार है कि कम से कम 2024 के चुनाव से पहले हमें पात्रता परीक्षा तो कंप्लीट हो जानी चाहिए और दोस्तों यह सब आपका कहना नहीं है यह शिक्षा मंत्री BD कल्ला ने भी पहले घोषणा की थी कि हर साल Reet की पात्रता परीक्षा करवाई जाएगी एवं उसके बाद मुख्य परीक्षा भर्ती करवाई जाएगी
लेकिन दोस्तों 10 से 12 दिन बाद आपके आचार संहिता लगने वाली है और अभी तक कोई भी रेट परिपत्र का परीक्षा को लेकर सूचना नहीं है दोस्तों क्या ऐसे में आपकी परीक्षा चुनाव से पहले हो पाएगी या नहीं हो पाएगी क्या जानकारी है और सरकार ने इस बारे में क्या कहा है
कई सारे बड़े भामाशाहों ने सरकार को इसके खिलाफ ज्ञापन भी दिया है लेकिन उनको भी कोई बड़ी सफलता हासिल नहीं हुई है दोस्तों पूरी जानकारी आज की लेख में हम आपको स्टेप बाय स्टेप उपलब्ध करवाएंगे कि आपकी परीक्षा चुनाव से पहले होगी या फिर नहीं होगी। इसके लिए आपको पूरी अपडेट को अंत तक पढ़ना है।
Reet Latest Update Today Read Now’
रीट की भर्ती कब आएगी 2024 में: परदेस में अब नई सरकार ही करावेगी सेट परीक्षा आचार संहिता निकट आ चुकी है अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ: प्रदेश में अब नई सरकार ही राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा Reet का आयोजन करावेगी करण प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने वाली है और मौजूदा सरकार ने अब तक इस मामले में कोई भी निर्णय नहीं लिया है
इसी का नतीजा है कि नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में इसे लेकर अब तक कोई तैयारी नहीं की है माना यही जारी रहा तो इस महीने में कभी भी आचार संहिता लग सकती है इसके पीछे तर्क यही है कि पिछले विधानसभा चुनाव की आचार संहिता 6 अक्टूबर को लग गई थी अब ऐसी कोई संभावना नहीं है कि सरकार एक सप्ताह में Reet का विज्ञापन जारी कर सकेगी विज्ञापन जारी होने से पूर्व Reet तैयारी को लेकर अभी तक कोई भी बैठक नहीं हो पाई है।
विज्ञापन जारी होने से पूर्व Reet तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग और बोर्ड के अफसर की कोई बैठक नहीं हो पाई है अभ्यर्थियों का कहना है कि राजस्थान अध्यापक शिक्षा परिषद की गाइडलाइन के अनुसार Reet पात्रता परीक्षा हर साल होना आयोजित माना जाता है इस गाइडलाइन की पालना में प्रदेश हर साल Reet का आयोजन नहीं करवा पा रहा है।
Read More: Bd कल्ला ने क्या कहा कल रीट को लेकर
Reet new vacancy 2024 in hindi Notification Overview
Organization Department | Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) |
Post Name | RSMSSB New Reet Vacancy 2024 |
No. Of Vacancies | 32000 posts |
Category | Rajasthan Latest Govt Jobs |
Application Mode | Online |
Registration Start | Available Soon |
Registration Last Date | Available Soon |
Who Can Apply | All Rajasthan And Other State Candidates |
Salary | Rs.25500/- to Rs.48900/- Per Month. |
Official Website | rsmssb.rajasthan.gov.in |
Rajasthan New Reet Vacancy 2024 Latest News
राजस्थान राज्य के शिक्षा मंत्री BD KALLA घोषणा की है कि राजस्थान सरकार की यूपीएससी की तरह हर साल आपके रिक्त खाली पड़े तृतीय श्रेणी के शिक्षक भर्ती पदों को हर साल भर जाएगा लेकिन दोस्तों यहां पर चुनाव होने को आ चुके हैं लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी REET परीक्षा को लेकर खैर खबर नहीं रखी गई है और चुनाव के अंदर वोट मांगने की पूरी प्रक्रिया राजनेताओं ने अपना रखी है।
दोस्तों इसको लेकर आपकी क्या राय है हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताना लेकिन हम आपको बता दे कि आज के समय तक तो राजस्थान रीट फ्री पात्रता परीक्षाओं को लेकर कोई भी खबर नहीं आई है अब मुझे खुद को यह पता लग चुका है कि चुनाव से पहले आपकी पात्रता परीक्षा नहीं होने वाली है।
दोस्तों मुख्य परीक्षा तभी होगी जब आपकी पहले पात्रता परीक्षा का आयोजन कंप्लीट हो जाएगा दोस्तों हम आपको बता दें लगभग 10 से 12 दिन बाद आपकी आचार्य संहिता लगने वाली है और आचार संहिता के अंदर आपका कोई भी परीक्षा सिर्फ संबंधित कार्य नहीं होते हैं सिर्फ चुनाव से संबंधित कार्य ही राजनेताओं द्वारा कंप्लीट किए जाते हैं।
Rajasthan New Reet Vacancy 2024 Eligibility Criteria
दोस्तों हर साल राजस्थान के अंदर लेवल एक और लेवल दो दोनों के लिए Reet new vacancy 2024 in hindi होती है हम आपको बता दे राजस्थान नई रेट भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चाहिए बोर्ड की दोबारा जारी अधिसूचना का इंतजार कर रहे हैं दोस्तों इसके लिए वे अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे जो Bstc Bed धारक है वही आपको बता दे की Bstc विद्यार्थी केवल L1 के लिए और bed विद्यार्थी लेवल 2 के लिए आवेदन कर पाएंगे।
Rajasthan New Reet Vacancy 2024 Age Limit
Reet new vacancy 2024 in hindi में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
- Minimum Age Limit : 21 Years
- Maximum Age Limit : 40 Years
RSMSSB New Reet Vacancy 2024 Education Qualification
राजस्थान राज्य की आने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2024 हेतु आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का स्नातक डिग्री के साथ संबंधित विषय में बीएड या बीएसटीसी या डीएलएड उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
Post Name | RSMSSB Primary School Teacher Recruitment 2024 |
Qualification | Reet Level 1 के लिए आवेदन करने हेतु सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही प्रारंभिक शिक्षा (बीएसटीसी/ डीएलएड /स्नातक डिग्री/ डिप्लोमा) में 2- वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। |
Post Name | RSMSSB Upper Primary School Teacher Recruitment 2024 |
Qualification | Reet Level 2 में आवेदन के लिए उम्मीदवारों का संबंधित विषय में स्नातक डिग्री के साथ बीएड कोर्स पूरा होना आवश्यक है। |
RSMSSB Reet Vacancy 2024 Required Documents
दोस्तों जब 2024 के अंदर नई रीट भर्ती निकलेगी तब आपको यह दस्तावेज परीक्षा के अंदर लगानी है।
- Graduation Marksheet
- B.Ed/BSTC Marksheet
- OBC Certificate ( If Required )
- SC / ST Certificate ( If Required ) Passport Size Photograph Aadhaar Card
- Mobile Number
- SSO I’D
- Gmail ID etc.
रीट 2024 के फॉर्म कब भरे जाएंगे?
दोस्तों मैं आपको बता दूं Reet 2024 के फॉर्म चुनाव से पहले नहीं हो रहे हैं आप इसका इंतजार करना छोड़ दीजिए या फिर सड़कों पर निकल जाइए और आंदोलन पर आरंभ कर दीजिए क्योंकि दोस्तों चुनाव से पहले आपकी रिपीट परीक्षा ना तो पात्रता होने वाली है और ना ही मुख्य परीक्षा होने वाली है सरकारी इसके लिए कोई भी अभी तक अपडेट जारी नहीं की है और काफी बेरोजगार युवाओं को इसका इंतजार है
वैसे तो सरकार ने पहले घोषणा की थी कि हर साल यूपीएससी की तरह पात्रता परीक्षा करवाई जाएगी लेकिन सरकार ने अपनी बात से मुकर गई है और कोई पात्रता परीक्षा नहीं बल्कि इसकी कोई छोटी सी अपडेट भी विद्यार्थियों को नहीं दिया तो ऐसे में विद्यार्थी अब आक्रोशित हो चूके है और सरकार से इस बात का जवाब मांग रहे हैं
दोस्तों मैं आपको बता दूं हर साल परिपत्रता करवाने का सरकार का में मुद्दा था कि आपके हाथों से वह लोग वोट छीन सके अब आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप उन्हें वोट देते हो या फिर पहले पात्रता परीक्षा करवाते हो दोस्तों मैं तो पहले पात्रता परीक्षा करवाना चाहूंगा यदि आपका साथ रहा तो हम इसे सरकार से मांग भी सकते हैं।
Conclusion: REET New Vacancy 2024 in Hindi जानिए पूरी ख़बर क्या है।
दोस्तों में उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी बहुत ही अच्छी लगी होगी क्योंकि दोस्तों यहां पर हमने सत्य पर काफी ज्यादा जोर दिया है और आपको बताया है की REET New Vacancy 2024 in Hindi कब होगी होगी या नहीं होगी इसको लेकर पूरी जानकारी हमने आपको स्टेप बाय स्टेप बताई है यदि दोस्तों आपको इसी प्रकार रोजाना सत्य और सटीक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं या टेलीग्राम से जुड़ सकते हैं।