Rpf si exam city 2024 kaise check kare online: साथियों आप सभी जानते है कि इस साल अप्रैल 2024 में जारी RPF SI के पदों पर बंपर भर्ती आयोजित होने वाली है। इस के लिए EXAM CITY विभाग ने वेबसाइट पे अपलोड कर दिया है।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने आज 22 नवंबर 2024 को रेलवे पुलिस फाॅर्स सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2024 की एग्जाम सिटी जारी कर दी है. आरपीएफ एसआई की एग्जाम सिटी आरआरबी की अधिकारिक वेबसाइट- indianrailways.gov.in पर जारी हुई है. आपकी सुविधा के लिए हमनें नीचे एग्जाम सिटी चेक करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.
आरपीएफ एसआई एग्जाम सिटी चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी. एग्जाम सिटी में परीक्षार्थी को आवंटित एग्जाम शहर का नाम, एग्जाम डेट और शिफ्ट लिखी होगी.
आरपीएफ एसआई का एग्जाम 2 से 13 दिसंबर 2024 तक होगा. आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा 2, 3, 9, 12 और 13 दिसंबर 2024 को संपन्न होगी. आरपीएफ एसआई एग्जाम का एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी होगा.
RPF SI Exam City 2024 Kaise Check Kare Important Dates
Rpf si exam city 2024 kaise check kare download: दोस्तों यह पर आप को RPF SI की भर्ती के EXAM सिटी कैसे चेक कर सकते है इसकी जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है आप नीचे बताए तरीके से चेक कर सकते है।
vacancy | Rpf Si |
Application Start Date | 15-04-2024 |
Application Last Date | 14-05-2024 |
Correction Date | 15 To 24 May 2024 |
Exam Date | 02 To 13 December 2024 |
Exam City Release Date | 22-11-2024 |
Join Telegram | Join Now |
RPF SI Exam City 2024 Kaise Check Kare ?
- आरपीएफ एसआई एग्जाम सिटी चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट- indianrailways.gov.in पर विजिट करें.
- होम पेज पर अपने जोन पर क्लिक करें.यहां RPF SI Exam City Link पर क्लिक करें.
- फिर रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करें.
- स्क्रीन पर आरपीएफ एसआई एग्जाम सिटी ओपन हो जाएगी.
Click Here: RPF SI Exam City 2024 Direct Link
आरपीएफ एसआई एग्जाम सिटी 2024 कब आएगी ?
Rpf si exam city 2024 kaise check kare online: दोस्तों इसका परीक्षा शहर 22 Novmber 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिया गया है आप ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से अपना Pre Admit Card Dekh सकते है।
आरपीएफ एसआई एग्जाम सिटी 2024 कैसे चेक करें ?
आप अपने Exam city को indianrailways.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते है।
CONCLUSION: RPF SI Exam City 2024 Kaise Check Kare Link OUT!: यहां से आरपीएफ एसआई एग्जाम सिटी चेक करें
दोस्तों में उम्मीद करता हु की आप को यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी आज की जानकारी में बताया है कि आप भारतीय RPF की EXAM CITY KAISE CHECK कर सकते है। यदि आप हमेशा इसी तरह सरकारी नौकरी के बारे में अपडेट प्राप्त करना चाहते है तो अपने वाट्सअप ग्रुप TELEGRAM ज्वाइन कर ले.