जानिए 2024 में सुकन्या समृद्धि योजना में ₹ 500 जमा करने पर कितना मिलेगा 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

Sukanya Samriddhi Yojana: नमस्कार मित्रों कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हूं कि आप सभी बढ़िया होंगे यदि दोस्तों आप भी सुकन्या समृद्धि योजना के अंदर अपना पैसा निवेश करके अपनी बेटी के लिए अधिक पैसा प्राप्त करना चाहते हैं तो दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आज की पोस्ट के अंदर हम आपको सुकन्या समृद्धि योजना के अंदर बताएंगे कि यदि आप ₹500 जमा करवाते हैं एक महीने के तो आपको 21 वर्ष की होने के बाद कुल कितना पैसा मिलेगा।

सुकन्या समृद्धि योजना में ₹ 500 जमा करने पर कितना मिलेगा 
सुकन्या समृद्धि योजना में ₹ 500 जमा करने पर कितना मिलेगा 

दोस्तों हम आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा शुरू की जा रही है सुकन्या समृद्धि योजना इस योजना से माता-पिता अपनी बेटियों की उच्च शिक्षा तथा शादी और भविष्य के रोजगार के लिए पैसा बचाने में सहायता मिलेगी नियमित रूप से छोटी राशि जमा करके आप अपनी बेटी का बड़ी से होने तक बड़ी राशि जमा कर सकते हैं।

हम आपको अवगत करवा दे की सरकार इस योजना पर बैंकों में FD (फिक्स डिपॉजिट), RD (रेकरिंग डिपॉजिट) और PPF (पीपीएफ) खातों की तुलना में अधिक ब्याज प्रदान करती है और इसके अलावा आप सभी को जमा किए गए राशि पर ब्याज मिलता है।

ब्याज की परिपक्वता राशि दोनों पर टैक्स से छूट मिलती है। एवं यह सारा पैसा आप बालिका के 21 वर्ष की आयु होने के बाद निकाल सकते हैं जिसकी कीमत आप नीचे देख पाएंगे। 

Read More: सुकन्या समृद्धि योजना में 250 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा? 

आर्टिकल का नामसुकन्या योजना में ₹ 500 जमा करने पर कितना मिलेगा?
योजना का नामसुकन्या समृद्धि योजना
योजना का प्रकारभारत सरकार की योजना
लाभार्थीबेटियां
निवेश की राशी250 से 1.5 लाख प्रतिवर्ष तक
Sukanya Samriddhi Yojana 500

सुकन्या समृद्धि योजना: सुकन्या समृद्धि योजना में ₹ 500 जमा करने पर कितना मिलेगा ?  

सभी लाभार्थियों को हम एक बार फिर से याद दिलाते हैं कि केंद्र सरकार ने 22 जनवरी 2015 को बेटियों के फायदा पहुंचाने हेतु सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ किया था सुकन्या समृद्धि का खाता आप 250 रुपए में खुलवा सकते हैं यह रकम बहुत ही काम है और इसका फायदा बहुत ही अधिक है।

दोस्तों 250 रुपए का खाता उन लोगों के लिए खुलवाया जाता है जो महीने भर के अंदर बहुत कम पैसा बचा पाते हैं और छोटी-छोटी बचत के जरिए वे अपनी बेटियों को अधिक शिक्षा प्रदान कर सकते हैं एवं शादी तथा रोजगार का प्रबंध कर सकते हैं

Sukanya Samriddhi Yojana, दोस्तों हम आपको बता दे सुकन्या समृद्धि योजना के अंदर जुलाई महीने से सितंबर महीने 2023 के बीच की अवधि के अंदर सरकार सभी को 8% वार्षिक ब्याज दर दे रही है अगर आप प्रति माह ₹500 यहां पर जमा करवाते हैं तो आप सभी को 269,724 रुपये बालिका के 21 वर्ष हो जाने के बाद मिलेंगे। दोस्तों उपयुक्त आंकड़े को आप निम्न प्रकार की दर शायरी तालिका के माध्यम से समझे हम आपको बता दें कि यह तालिका सिप कैलकुलेटर के माध्यम से बताई जा रही है।

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 500 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा 

सुकन्या समृद्धि खाते में हर महीने जमा करने पड़ेगे500 रुपए
1 साल में आपके खाते मे इतने पैसे जमा हो जायेगे6 हजार 
15 साल में आपके खाते मे इतनी राशि जमा होगी90 हजार रुपए
15 से 21 साल के बीच में कोई पैसा नहीं जमा होगा,लेकिन ब्याज बढ़ता रहेगा 
वर्तमान ब्याज दर (8%) के हिसाब से,शुरुवात से अंत तक आपकी कुल ब्याज इतना बनेगा,179725 रुपए
साल बाद, आपकी कुल जमा व कुल ब्याज को जोड़कर कुल पैसा मिलता है2 लाख 69 हजार 725 रुपए
Sukanya Samriddhi Yojana

तुम मित्रों आप इस प्रकार से sukanya samriddhi yojana के अंदर प्रति महा ₹500 जमा करवरकर आपकी बेटी के लिए कुल ₹269724 रुपए प्राप्त कर सकते हैं और यह पैसा आपकी बेटी को ही दिया जाएगा क्योंकि 18 साल की उम्र होने पर खाता उसके नाम पर ट्रांसफर हो जाता है

और हां मित्रों आप अपनी बेटी के इस पेज को 18 वर्ष की होने के बाद निकलवा सकते हैं लेकिन आप इस समय यह सिर्फ आधा पैसा ही निकलवा पाएंगे जिसे आप बेटी की पढ़ाई के लिए खर्च कर सकते हैं और 21 वर्ष के बाद पूरा पैसा निकाल सकते हैं जिसे आप बेटी की आगे की पढ़ाई रोजगार एवं शादी के लिए खर्च कर सकते हैं।

Read More: सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा 

sukanya yojna क्या है? कैसे इसका फायदा उठा सकते हैं

सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ वे सभी परिवार उठा सकते हैं जिनके घर में बेटियां हैं लेकिन बेटियों की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए और परिवार का माता या पिता सरकारी नौकरी नहीं होना चाहिए।

सुकन्या खाता खुलवाने में कौन सा दस्तावेज लगता है?

बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र, ssy खाता खुलवाने का फॉर्म, अभिभावक का पहचान पत्र, पण कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि.

सुकन्या योजना की आधिकारिक website क्या है?

india.gov.in/ करके पोर्टल पर जाकर समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Conclusion: सुकन्या समृद्धि योजना में ₹ 500 जमा करने पर कितना मिलेगा 

दोस्तों में उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी बहुत ही अच्छी लगी होगी की सुकन्या समृद्धि योजना में ₹500 जमा करवाने पर कितना पैसा रिटर्न के रूप में मिलेगा यदि दोस्तों आप इसी प्रकार रोजाना नई-नई सरकारी योजनाओं के बारे में अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं धन्यवाद।

नमस्कार प्रिय मित्रों स्वागत है। आप सभी का All Job Yojana में ! हम यहां पर आप को Govt Job | Syllabus | Result | Admit Card | Govt Scheme | के बारे मे जानकारी देता हु ज्यादा जानकारी हेतु ABOUT US' पेज पढ़े धन्यावाद

Leave a Comment