Uppsc new job vacancy 2023 in hindi
नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हूं कि आप सभी बढ़िया होंगे। दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर हम बात करने वाले हैं कि उत्तर प्रदेश का public service commission department है उसके द्वारा एक शानदार job profile जारी की है जिसके अंदर दोस्तों कई सारे पद है 2023 ki vacancy
जो युवा Uppsc की तैयारी कर रहे हैं या सपना देख रहे हैं Uppsc के अंदर अपनी job पाने का तो दोस्तों उनके लिए यह पोस्ट काफी लाभदायक हो सकती है क्योंकि दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर हम बात करने वाले हैं Uppsc new job vacancy 2023 in hindi के बारे में !
क्योंकि दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर uppsc notification 2023 in hindi के बारे में बात करने वाले हैं जो हाल ही में Uppsc ने जारी की है चलिए दोस्तों मैं आपको इस पोस्ट की step by step जानकारी दे देता हूं।
Uppsc new job vacancy 2023 (Uppsc)
दोस्तों Uttar Pradesh public service commission (यूपीएससी) के तहत आप की वैकेंसी निकाली गई और इसी संस्था के द्वारा आपके exam करवाई जाएगी !
चलिए दोस्तों में आपको इसकी exam post eligibility criteria salary form fees exam fees exam date आदि सभी की जानकारी प्रदान करता हूं !
निश्चिंत होकर आप पोस्ट को पूरा पढ़िए तभी कि आप इस जानकारी को अच्छे से ले पाएंगे।
Up public service commission new notifications post 2023
दोस्तों हम बात करें Uttar Pradesh public service commission new notifications 2023 के अंदर कितनी पोस्ट जारी हुई है !
दोस्तों जो हाल ही में यह vacancy निकली है इसके अंदर 250 पोस्ट जारी हुई है जिनके पद अलग-अलग भागों में डिवाइडेड है। जो कुछ इस प्रकार से विभाजित है। दोस्तों इसमें हर पोस्ट के लिए अलग-अलग पद रखे गए हैं
- District administrative officer
- Sab register
- Assistant processing officer
- District basic Shiksha Adhikari
- Associate d i o s
- District audit officer
- Labour enforcement officer
- Senior lecturer
- District cane officer
- Management officer
- Technical assistant
- Tax assessment officer
Uttar Pradesh public service commission (UPPSC) exam 2023
दोस्तों यह 250 vacancy निकली है इसकी exam कौन करवाएगा और किस आधार पर होगी तो दोस्तों इस की एग्जाम Combined upper subordinate services pre 2023 के तहत होगी।
Uppsc exam eligibility criteria 2023 in hindi
दोस्तों अब हम बात कर लेते हैं यू पी पी एस सी एग्जाम की योग्यता के बारे में या अपने पास क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए । इन सभी पोस्ट के लिए परीक्षा में बैठने के लिए।
- Graduation / post graduation / diploma / engineering / and other courses
दोस्ती सभी के लिए अलग-अलग होती तो रखी गई है यदि आप इन सभी योग्यताएं में अपने भागीदारी रखते हैं तो आप यह एग्जाम दे सकती हो ।
Uppsc exam age limit candidates
दोस्तों Uppsc exam age limit रखी गई है वह कुछ इस प्रकार से रखी गई है यदि आप इस प्रकार की age limit में आते हो तो आप इस एग्जाम के अंदर बैठ सकते हो या अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते हो चलिए दोस्तों कौन sa age limit का तरीका है।
दोस्तों आपकी जो कम से कम एज होनी चाहिए वह 21 वर्ष होनी चाहिए और दोस्तों को सबसे ज्यादा एज लिमिट होनी चाहिए वह 40 वर्ष होनी चाहिए यदि इनके बीच में आपकी आयु है तो आप यह फॉर्म भर सकते हो
Uppsc form last date 2023
दोस्तों अब हम जाने लेते हैं की यूपीपीएससी Uppsc form last date क्या है इससे पहले मैं आपको बता दूं कि जो फॉर्म चालू हो रहे हैं वह अभी भरे जा रहे हैं आप अभी जाकर अपना आवेदन कर सकते हो इसका ऑफिशियल (uppsc.up.nic.in vacancy 2023 in hindi) लिंक मैंने नीचे प्रोवाइड करवा दिया है और दोस्तों जो इसकी लास्ट डेट है वह 12 अप्रैल 2023 तक है इसके बाद आप इसमें अप्लाई नहीं कर सकते।
Uppsc apply fee’s 2023
दोस्तों अब हम बात कर लेते हैं कि जो Uppsc apply fee’s रखी गई है 250 पोस्ट के लिए वह क्या रखी गई है uppsc upcoming vacancy 2023
तो यह बहुत ही ना के बराबर रखी गई है दोस्तों दुख कम से कम फीस रखी गई है
वह ₹25 पर form की रखी गई है और ज्यादा से ज्यादा 125 form की रखी गई है
जिन लोगों को आरक्षण मिला हुआ है वे लोग ₹25 में अपना यह form भर सकते हैं
और जिनको आरक्षण नहीं मिला हुआ है यह ₹125 देकर फॉर्म भर सकते हैं दोस्तों फॉर्म भरने का जो तरीका है
वह online तरीके से ही भरा जाएगा अन्य किसी तरीके से मान्य नहीं होगा।
Read now
✓ayushman mitra bharti job scheme
Uppsc job salary in hindi
दोस्तों अब हम बात कर लेते हैं कि जो यूपीपीएससी के अंदर आपका सिलेक्शन हो जाता है तू आपको कितनी Uppsc job salary दी जाएगी!
आपको कितनी वेतन दिया जाएगा तो मैं आपको बता दूं इस 250 पोस्ट के अंदर शुरुआती वेतन आपको ₹9300 पर month के हिसाब से दिया जाएगा !
और दोस्तों जब धीरे-धीरे आपका एक्सपीरियंस बढेगा काम करने का तो ₹39002 पर महीने के हिसाब से दे जाएंगे वह दोस्तों जिसमें ग्रेड के हिसाब से आपका पेमेंट रखा जाएगा।
Short description for uppsc new vacancy 2023 /uppsc 2023 form date
1. | Vacancy | Uppsc |
2. | Post | 250 |
3. | Exam | Combined upper subordinate services pre 2023 |
4. | Form fees | 25-125 per form |
5. | Eligibility | Graduation / pg / diploma / engineering / and other |
6. | Last date | 2023 |
7. | Salary | Rs 9300/-to 39100/- per month + grade pay |
8. | Apply link | uppsc.up.nic.in |
आप के लिए
Conclusion :- Uppsc new job vacancy 2023
तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह जॉब प्रोफाइल यदि आप इस uppsc का सपना देख रहे हो तो यह आपके लिए काफी अच्छा वह शानदार मौका है दोस्तों इसके अंदर आप अपनी जॉब पा सकते हैं दोस्ती अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो पोस्ट को शेयर जरूर करना है यदि आप ऐसे ही और जॉब रिलेटेड पोस्ट पाना चाहते हो तो आप ही से बुकमार्क में सेव कर सकते हो या link याद रख सकते हो।