ITI Ke Form Kaise Bhare | ITI kya hai kaise kare 2022 in hindi

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
4.7/5 - (16 votes)

ITI Ke Form Kaise Bhare:- यदि दोस्तों आप भी ITI 2022 करना चाहते है तो आपको ITI के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है दोस्तों आज किस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं कि ITI kya hai है और ITI Ke Form Kaise Bhare।

दोस्तों सबसे बड़ी बात इसके लिए आवेदन कब स्टार्ट होते हैं और अपने मोबाइल फोन से कैसे करें दोस्तों आज स्टेप बाय स्टेप ITI की संपूर्ण जानकारी मैं आपको देने वाला हूं चलिए दोस्तों आर्टिकल को ज्यादा लंबा ना करते हुए मैं आपको एक गहरी जानकारी के साथ ITI के FORM कैसे भरें के बारे में जानकारी देता हूं।

POSTITI EXAM FORM
APPLY LINK click here
OFFICIAL SITE CLICK HERE
OUR SITE ALLJOBYOJANA.COM
ITI Ke Form Kaise Bhare

Iti kya hai kaise kare 2022 in hindi

दोस्तों ITI 2 वर्षीय एक ऐसा कोर्स है या डिप्लोमा है जिसका पूरा नाम इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट होता है जिसके अंदर आपको औद्योगिक काम सिखाए जाते हैं दोस्तों जिससे आप सरकारी नौकरी के साथ-साथ प्राइवेट नौकरियां भी पा सकते हो वह दोस्तों आज की इस जमाने में हर फील्ड में किसी ना किसी ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट जरूर मांगते हैं ।

दोस्तों इसे करने के लिए आपको किसी भी संस्थान की सहायता लेनी होती है आपका एग्जाम होता है और आपको डिग्री मिलती हैं दोस्तों साथ में वहां पर आपकी पढ़ाई लिखाई सभी कंप्लीट की जाती है और यह 2 वर्षीय कोर्स होता है ITI करने के लिए आपकी आयु केवल 14 वर्ष की होना जरूरी है और आठवीं पास होने चाहिए तभी आप ITI के लिए आवेदन कर पाओगे।

ITI ke form kaise Bhare 2022 Step by Step

यह दोस्तों आपने आठवीं पास कर ली है या फिर दसवीं पास कर ली है या फिर 12वीं पास कर ली है या फिर उत्तर परीक्षाएं पास कर ली है और आप भी एक ITI DIPLOMA पाना चाहते हो तो दोस्तों जिया आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है ।

ITI क्या है और इसे कैसे करें

All Job yojana From ITI Ke Form Kaise Bhare

दोस्तों मैंने ITI के बारे में एक लंबा-चौड़ा आर्टिकल लिख रखा है जिसका लिंक मैंने आपको यहां पर दे रखा है आप इसके माध्यम से ITI के बारे में संपूर्ण जानकारी पा सकते हैं दोस्तों में अब आपको यहां पर सिखाने वाला हूं कि आप ITI के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं दोस्तों इसके लिए आप के पास एक मोबाइल फोन होना जरूरी है।

आईटीआई का आवेदन करने हेतु नीचे दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको SSO की ऑफिशियल पोर्टल पर लॉग इन करना है।
  • यदि दोस्तों आपके पास SSO ID नहीं है तो आपको बना लेनी है कैसे बनानी है इसके बारे में भी मैंने आपको एक आर्टिकल में बता रखा है।
  • फिर आपको आपकी प्रोफाइल अपडेट कर लेनी है प्रोफाइल अपडेट करने के बाद आपको ITI के नाम से ऐप सर्च करना है
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप इस ऐप का इस्तेमाल क्यों कर रहे हो तो दोस्तों को आप पर कई सारे ऑप्शन होंगे जिसमें से आपको सिलेक्ट ADMISSION करना है एडमिशन सिलेक्ट करने के बाद आप NEXT पर क्लिक करेंगे।
  • दोस्तों वहां पर आपके सामने कई सारी दिशानिर्देश आएंगे तो आपको वह अच्छे से पढ़ लेने हैं।
  • उसके बाद आपको वेबसाइट के ही डर में एक लिंक मिला होगा जिसका रजिस्ट्रेशन नाम है उस रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके आपको उसकी प्रोफाइल बना लेनी है और आपका रजिस्ट्रेशन आईडी पासवर्ड के साथ कंप्लीट कर लेना।
  • दोस्तों जब आप संपूर्ण काम कर लोगे तब आपके सामने आपकी ITI का एप्लीकेशन सामने आएगा उसमें आपको पूछी गई सभी आवश्यक जानकारियां भर नी है।
  • कुछ दस्तावेज जिससे 10वीं 12वीं या फिर आठवीं जाति मूल आधार कार्ड दस्तावेज की फोटो अपलोड करना
  • दोस्तों आपको चालान भी कटवाना पड़ेगा जो आप अपने क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग के माध्यम से कटवा सकते हो।
  • दोस्तों अंत में आपको फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है।
  • उसके बाद भविष्य की जानकारी हेतु उस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें

ITI में ऐडमिशन कैसे होता है।

दोस्तों आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले आवेदन करना होता है उसके बाद आप की आठवीं दसवीं या फिर बाहर भी या फिर आप के चुने गए ट्रेड के हिसाब से मेरिट लिस्ट निकाली जाती है दोस्तों उस मेरिट लिस्ट के हिसाब से आपको नंबर आवंटित किए जाते हैं और कॉलेज भी आवंटित किए जाते हैं।

ITI Ke Form Kaise Bhare, ITI form 2022,
ITI Ke Form Kaise Bhare

यदि दोस्तों आप के 10वीं 12वीं या फिर आठवीं में परसेंटेज अधिक है तो आपको एक सरकारी कॉलेज भी मिल सकता है और दोस्तों कम नंबर है तो आपको एक प्राइवेट कॉलेज भी मिल सकता है जिस कॉलेज में आप आलोट होते हो आपको उस कॉलेज में हार्ड कॉपी जमा करवानी है और कॉलेज की फीस आपको जमा करवानी है और छात्रवृत्ति की सुविधा है तो आप को छात्रवृत्ति उसमें जरूर मिलेगी।

kya ba final year ka ptet ka exam de sakta hai

Conclusion:- ITI ke form kaise Bhare

दोस्तों में उम्मीद करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा क्योंकि दोस्तों आज किस आर्टिकल में मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप सूरत में आईटीआई क्या है और कैसे करें और दोस्तों साथ में आपको विशेष जानकारी आईटीआई के फॉर्म कैसे भरें प्रदान किया है दोस्तों आप हमेशा ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियां पाना चाहती हो तो आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब करें या फिर आप ही यूआरएल को याद भी रख सकते हो धन्यवाद।

नमस्कार प्रिय मित्रों स्वागत है। आप सभी का All Job Yojana में ! हम यहां पर आप को Govt Job | Syllabus | Result | Admit Card | Govt Scheme | के बारे मे जानकारी देता हु ज्यादा जानकारी हेतु ABOUT US' पेज पढ़े धन्यावाद

Leave a Comment