(मोबाईल से) Jan Aadhar EKYC Kaise Kare 2024: जनाधार में Family Ekyc घर बैठे SSO ID से करें 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
4.5/5 - (2 votes)

Jan Aadhar EKYC Kaise Kare || Jan Aadhaar Family Members Ekyc | Jan Aadhaar Family Members Ekyc Process in Hindi | जन आधार केवाईसी कैसे करें | Jan aadhar New Update Family Members Ekyc | how to ekyc Family Members in Jan aadhar 

Jan Aadhaar Family Members Ekyc: जैसा कि मित्रों आप राजस्थान के निवासी हैं और आपके पास भी एक जन आधार कार्ड है तो आपको अपडेट प्राप्त हो गई होगी कि वर्तमान समय में जन आधार के अंदर कोई भी सुधार नहीं हो रहे हैं दोस्तों सुधार करवाने से पहले आपको आपके परिवार के जो भी 5 वर्ष से ऊपर की सदस्य हैं उन सभी की आधार की केवाईसी होना बेहद जरूरी है

Jan Aadhar EKYC Kaise Kare Jan Aadhaar Family Members Ekyc
Jan Aadhar EKYC Kaise Kare

उसके बाद ही आप योजनाओं का लाभ ले पाएंगे एवं उसके बाद ही आप अपने जन आधार कार्ड के अंदर कोई सुधार या डाटा जोड़ना हटाना कर पाएंगे दोस्तों यह अपडेट हाल ही से दो से चार दिनों के अंदर आई है इसको लेकर राजस्थान के सभी लोगों के लिए यह बड़ी खबर बन चुकी है और महत्वपूर्ण भी है राजस्थान सरकार ने अब सभी के लिए Jan Aadhaar Family Members Ekyc जरूरी करती है

दोस्तों आपको बता दे की आप इस Jan Aadhar EKYC को अपने मोबाइल फोन से घर बैठे कंप्लीट कर सकते हैं बिना किसी ईमित्र वाले की सहायता से दोस्तों इस Jan Aadhar EKYC को करना बहुत ही आसान है

आज के लेख के अंदर हम आपको यही बताएंगे कि आप किस प्रकार से अपनी Sso Id के माध्यम से Jan Aadhar portal पर जाकर अपने मोबाइल फोन के माध्यम से घर बैठे Jan Aadhaar Family Members Ekyc कंप्लीट कर सकते हैं दोस्तों पूरी जानकारी के लिए आपको लेक प्वाइंट तक पढ़ना है

Jan Aadhaar Family Members Ekyc क्या है

दोस्तों आप सभी ईमित्र धारको और राजस्थान के सभी नागरिकों को हम सूचना प्राप्त करवा दें कि Jan Aadhaar Family Members Ekyc की प्रक्रिया वर्तमान में जारी है दोस्तों यह Jan Aadhar EKYC क्यों हो रही है इसका मुख्य कारण क्या है तो हम आपको बता दें कि इसका मुख्य कारण यह है कि जन आधार कार्ड और आधार कार्ड दोनों एक साथ जुड़े और दोनों की योजनाओं का लाभार्थी को एक साथ लाभ प्राप्त हो सके और दोनों की अपडेट प्राप्त हो सके

ऐसा नहीं होना चाहिए कि जन आधार कार्ड के अंदर अलग-अलग गलतियां चल रही है और आधार कार्ड के अंदर अलग-अलग गलतियां चल रही है दोनों की पात्रता एवं डिटेल समान होनी चाहिए जिससे भ्रष्टाचार में कमी आएगी एवं फर्जी तरीके से योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं लोगों को इस पर पाबंद लगेगा।

राजस्थान के सभी राज्य के में रहने वाले निवासियों के लिए अब Jan Aadhaar Family Members Ekyc करवाना बहुत ही जरूरी हो गया है वह सरकार ने इस नियम को लागू करने के लिए निर्णय लिया है हम आपको बता दें कि अब जन आधार कार्ड की सुविधा Jan Aadhar EKYC कंप्लीट होने के बाद ही आपको उपलब्ध हो पाएगी

इसके अलावा सरकार ने जन आधार वेबसाइट पर ई केवाईसी पोर्टल या एप्लीकेशन जारी किया है जिसके माध्यम से आप डायरेक्ट अपने मोबाइल फोन से ई केवाईसी कंप्लीट कर सकते हैं।

Jan Aadhar Card Family Ekyc New Update 

दोस्तों यहां पर जन आधार कार्ड और आधार कार्ड को लेकर बहुत ही बड़ी अपडेट सामने आ रही है सरकार का कहना है कि जन आधार कार्ड और Jan Aadhaar Family Members Ekyc का होना बेहद जरूरी है सरकार का यह भी कहना है की जनकल्याणकारी योजनाओं में जन आधार कार्ड का होना बेहद जरूरी है अर्थ सरकार द्वारा अब जन आधार डाटा को एक साथ सुरक्षित करने के लिए इसके तहत अब जन आधार कार्ड और आधार कार्ड के मध्य 5 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों का आधार एक केवाईसी होना बहुत ही जरूरी हो गया है

सरकार का यह भी कहना है कि आधार ई केवाईसी के दौरान सदस्यों का डाटा OTP या बायोमेट्रिक या EYE सत्यापन के आधार पर किया जाएगा वही लाभार्थियों को बता दे की सदस्य का नाम जन्मतिथि लिंग फोटो का आधार से सत्यापन होगा वह सत्यापन के साथ ही यह Data ऑटो फिल हो जाएगा सदस्य संख्या के लिए लिंक हो जाएगा।

दोस्तों आपको हम यह भी बता दे की सभी सदस्यों की ई केवाईसी होने के बाद ही आप जन आधार कार्ड के अंदर किसी प्रकार का संशोधन कर पाएंगे अर्थ राजस्थान के सभी निवासियों से अनुरोध है कि वह जल्द से जल्द अपने परिवार की Jan Aadhaar Family Members Ekyc कंप्लीट करवा ले दोस्तों आप इसमें ई-मित्र वाले की सहायता ले सकते हैं यदि आप खुद से अपनी ई केवाईसी कंप्लीट करना चाहते हैं तो इसके लिए हमने यहां पर पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप नीचे बात रखी है।

Read More: मुख्यमंत्री सुखाड़ योजना 2024 अभी आवेदन करें

यह हैं Jan Aadhaar Family Members Ekyc के लाभ

दोस्तों Jan Aadhaar Family Members Ekyc के कई सारे लाभ हैं हम यहां पर आपको महत्वपूर्ण लाभ एवं उद्देश्यों के बारे में बता रहे हैं आप इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें

  •  सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ लेने में आसानी होगी।
  • धोखाधड़ी और गबन को कम करने में मदद मिलेगी।
  • जन आधार के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।
  • जन आधार और आधार की डिटेल समान हो पाएगी।
  • जन आधार में हो रही गलतियों का सुधार हो पाएगा।
  • जन आधार और आधार दोनों का सामान प्रयोग हो जाएगा।
  • जन आधार को भविष्य में होने वाली परीक्षाओं के अंदर उपयोग कर सकते हैं। 

निम्न जन आधार फैमिली मेम्बर ईकेवाईसी दस्तावेज चाइए 

यदि दोस्तों आप घर बैठे अपनी Jan Aadhaar Family Members Ekyc करना चाहते हैं तो आपके पास निम्न दस्तावेज होनी चाहिए।

  • जन आधार कार्ड
  • सभी परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड
  • मोबाइल फोन
  • या फिंगर प्रिंट
  • आधार कार्ड और जन आधार कार्ड में समान मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए।
  • जन आधार कार्ड के अंदर आपके सभी सदस्यों दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए
  • यदि आपके दस्तावेज उपलब्ध नहीं है तो पहले दस्तावेज अपलोड कर ले।
  • दस्तावेज अपलोड ना होने की स्थिति में आपकी ई केवाईसी रद्द हो सकती है।
  • दस्तावेज अपलोड जनाधार Document Upload Menu से कर सकते हैं। 
  • सारी प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद ही ई केवाईसी करने जाए।

Jan Aadhaar Family Members Ekyc kaise kare

SSO ID SE JAN AADHAR Family Ekyc KAISE KARE : दोस्तों जैसा कि हमने आपको Jan Aadhaar Family Members Ekyc कंपलीट करने के लिए जरूरी दस्तावेज एवं महत्वपूर्ण सूचनाओं के बारे में बता दिया है दोस्तों अब हम यह बताएंगे कि आप किस प्रकार से Jan Aadhaar Family Members Ekyc कर सकते हैं।

अपने मोबाइल फोन और एसएसओ आईडी के माध्यम से वैसे तो दोस्तों आप ई मित्र वाले की सहायता से अपनी जन आधार ई केवाईसी को कंप्लीट कर सकते हैं लेकिन हम यहां पर ईमित्र वाले की प्रक्रिया को नहीं बताएंगे बल्कि हम अपने खुद अपने मोबाइल फोन से किस प्रकार से ऑनलाइन Jan Aadhaar Family Members Ekyc बहुत ही आसानी से कर सकते हैं

इसके बारे में बताएंगे दोस्तों हम नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं कि आप किस प्रकार से जन आधार कार्ड की केवाईसी कंप्लीट कर सकते हैं दोस्तों सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक पड़े और उसके बाद ही ई केवाईसी करें।

  • सबसे पहले लाभार्थी Sso Portal पर जाएं और अपना एसएसओ आईडी लॉगिन करें
  • sso login करने के बाद लाभार्थी को Desktop Version चालू करना है।
  • डेक्सटॉप वर्जन चालू होने के बाद लाभार्थी को जन आधार कार्ड नंबर अपनी Profile में update करना है (यदि नहीं हुए हैं तो)
  • प्रोफाइल अपडेट करने के बाद Janadhar Applications का उपयोग करना है।
  • Jan Aadhar एप्लीकेशन को खोलने पर आपके सामने इस प्रकार का Interface नजर आएगा
  •  
  • जिसमें Family Ekyc एप्लीकेशन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने OK और Agree का बटन नजर आएगा उसे पर क्लिक करें।
  •  अपने Aadhar E Kyc के माध्यम से Profile खोलें।
  • प्रोफाइल खोलने के लिए आप Otp बायोमेट्रिक या इमेट्रिक का उपयोग कर सकते हैं।
  • ओटीपी के माध्यम से अपनी प्रोफाइल खोलने के बाद जन आधार में जितने भी सदस्य हैं उन सभी के नाम और उनकी जानकारी आ जाएगी।
  • जिस भी सदस्य की पहले केवाईसी करनी है उसका चुनाव करें और ओटीपी के माध्यम से उसकी ई केवाईसी कंप्लीट करें। 
  • दोस्तों जैसे ही आप बटन पर क्लिक करेंगे तो आपसे पूछा जाएगा क्या इस कैंडिडेट के दस्तावेज अपलोड है यदि नहीं है तो आप मेनू में जाकर अपलोड करें। (यदि नहीं है तो पहले अपलोड़ करे)
  • जिस सदस्य की Ekyc कंप्लीट हो जाएगी वह सदस्य Complete ekyc Option नजर आएगा।
  • इस प्रकार से बड़ी-बड़ी आप सभी सदस्यों की ईकेवाईसी कंप्लीट कर सकते हैं।
  • सभी सदस्यों की ई केवाईसी कंप्लीट होने के बाद Complete ekyc Button पर क्लिक करें और अपना प्रिंट निकालना है।

Family Ekyc Jan aadhar card importance links

EKYC ऑनलाइन कैसे करें? 

दोस्तों आप किस प्रकार से अपनी जन आधार कार्ड मेंबर ई केवाईसी कंप्लीट कर सकते हैं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप हमने बहुत ही डिटेल में बताया है आप लेखक को पूरा पड़े और डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपनी ई केवाईसी को कंप्लीट करें।

बिना आधार कार्ड के केवाईसी कैसे करें? 

दोस्तों अपने जन आधार कार्ड के अंदर ई केवाईसी करना चाहते हैं तो इसके लिए आधार कार्ड की कोई जरूरत नहीं है बस आपका आधार कार्ड के अंदर आपका मोबाइल नंबर जुदा होना चाहिए।

EKYC हुआ या नहीं कैसे चेक करें? 

दोस्तों ई केवाईसी कंपलीट हुई है या नहीं हुई है इसके लिए आपको दोबारा से अपने जन आधार प्रोफाइल में लोगों होकर देखना है वहां पर अपना स्टेटस पता चल जाएगा।

Conclusion: Jan Aadhar EKYC Kaise Kare 2024: जनाधार में Family Ekyc घर बैठे SSO ID से करें 

दोस्त में उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख बहुत ही पसंद आया होगा क्योंकि आज के इस लेख के अंदर मैंने आपको बताया है कि Jan Aadhaar Family Members Ekyc किस प्रकार से आप कंप्लीट कर सकते हैं दोस्तों इस केवाईसी को करना बेहद जरूरी है।

Jan Aadhar EKYC कंपलीट करने से पहले आपको सभी दस्तावेज अपलोड करने हैं जिससे आई प्रमाण पत्र 10वीं 12वीं की अंक तालिका यदि आपके पास है तो और इसके अलावा जाति मूल सभी दस्तावेज अपलोड करने हैं उसके बाद ही आपको Jan Aadhar EKYC कंप्लीट करनी है

ध्यान रहे दस्तावेज के अभाव में आपकी Jan Aadhar EKYC रद्द हो जाती है। यदि दोस्तों आपको इसी प्रकार रोजाना सरकारी योजनाओं के बारे में अपडेट प्राप्त करनी है तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं या टेलीग्राम पर हमसे जुड़ सकते हैं धन्यवाद। 

Ta

नमस्कार प्रिय मित्रों स्वागत है। आप सभी का All Job Yojana में ! हम यहां पर आप को Govt Job | Syllabus | Result | Admit Card | Govt Scheme | के बारे मे जानकारी देता हु ज्यादा जानकारी हेतु ABOUT US' पेज पढ़े धन्यावाद

Leave a Comment