Non College Form 2024-25: साथियों आपको भी राजस्थान यूनिवर्सिटी के अंदर नॉन कॉलेज फॉर्म भरने का इंतजार होगा यदि आप भी बीए, बीएससी या बीकॉम कोई सी भी डिग्री नॉन कॉलेज प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसके लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी के अंदर आवेदन कर सकते हैं।
दोस्तों राजस्थान यूनिवर्सिटी के तहत एफिलिएट सभी कॉलेजों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए रेगुलर और नॉन कॉलेज (स्वयंपाठी) छात्रों के लिए परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथियां जारी कर दी हैं।
BA, BSC,और BCOM पाठ्यक्रमों के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राएं ONLINE आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया और LAST DATE निम्न प्रकार से हैं:
Regular Non College Form 2024-25: नॉन कॉलेज फॉर्म भरने की जरूरी अंतिम तिथियां देखें
साथियों यहां पर आपको रेगुलर, नॉन कॉलेज फॉर्म भरने की संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है जिसके अंदर पाठ्यक्रम और उसकी तिथियां का वर्णन किया जा रहा है।
हेल्पलाइन नंबर और आवेदन करने की डायरेक्ट वेबसाइट भी उपलब्ध करवाई जा रही है नीचे क्लिक करके आप इस फार्म के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या किसी ई मित्र की सहायता ले सकते हैं।
पाठ्यक्रम | अंतिम तिथि |
तीन वर्ष/चार वर्ष के स्नातक पाठ्यक्रम – B.A., B.Sc., B.Com., B.C.A., B.B.A., B.P.A., B.V.A. आदि (प्रथम सेमेस्टर) | | 14.11.2024 |
तीन वर्ष/चार वर्ष के स्नातक पाठ्यक्रम – B.A., B.Sc., B.Com., B.C.A., B.B.A., B.P.A., B.V.A. आदि (तृतीय सेमेस्टर) | 25.11.2024 |
तीन वर्ष/चार वर्ष के स्नातक पाठ्यक्रम – B.A., B.Sc., B.Com., B.C.A., B.B.A., B.P.A., B.V.A. आदि (प्रथम सेमेस्टर) | नॉन कॉलेज | Soon Update |
तीन वर्ष/चार वर्ष के स्नातक पाठ्यक्रम – B.A., B.Sc., B.Com., B.C.A., B.B.A., B.P.A., B.V.A. आदि (तृतीय सेमेस्टर) | Soon Update |
Rajasthan university ba non college form date 2024 pdf download | Download Now |
Rajasthan university ba non college form date 2024 last date | SOON Update |
हेल्पलाइन नंबर | 7726905331, 7688828545 |
टोल फ्री: | 18001806433 |
Apply Link | apply Now |
Join Telegram | Join Now |
How To Apply Non Regular College Form 2024-25 Raj University?
साथियों इस राजस्थान यूनिवर्सिटी के परीक्षा आवेदनों को भरने के कुछ चरण यहां पर उपलब्ध करवाई जा रहे हैं आप निम्न चरणों की सहायता से घर बैठे भी आवेदन कर सकते हैं।
1. परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया: राजस्थान विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेज विद्यार्थियों को परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट univraj.org पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।
2. पात्रता और न्यूनतम उपस्थिति: नई शिक्षा नीति (NEP) के अनुसार, सेमेस्टर परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों की न्यूनतम 75% उपस्थिति होना अनिवार्य है। जिन विद्यार्थियों की उपस्थिति 75% से कम होगी, उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
3. ऑनलाइन फीस जमा करने का तरीका: परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही किया जा सकता है। अन्य किसी भी माध्यम से भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यदि भुगतान प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि आती है और Payment Not Success दिखाता है, तो 24 घंटे बाद पुनः जांच कर फिर से भुगतान करें।
4. परीक्षा शुल्क जमा होने के बाद Refund की स्थिति एक बार फीस जमा हो जाने के बाद परीक्षा शुल्क वापस नहीं किया जाएगा, चाहे आवेदन जमा हो या न हो। इसलिए, आवेदन की पुष्टि होने पर ही शुल्क जमा करें।
5. आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करना ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद, आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट करके संबंधित महाविद्यालय या संस्थान में जमा करना अनिवार्य है।
Conclusion: नॉन रेगुलर कॉलेज फॉर्म लास्ट डेट 2025 BA BSC, B.COM: Non College Form 2024-25 Kab Bhare Jayenge
साथियों में उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी क्योंकि आज की जानकारी के अंदर राजस्थान विश्वविद्यालय के Regular नॉन कॉलेज छात्रों के लिए परीक्षा आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया एवं तिथियां जारी कर दी है।
यदि आप हमेशा इसी प्रकार राजस्थान विश्वविद्यालय से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारा व्हाट्सएप ग्रुप को टेलीग्राम ग्रुप जरूर ज्वॉइन करें।