PM Vishwakarma Loan Yojana: पीएम विश्वकर्मा योजना लोन कैसे ले? किसानों को ₹3 लाख का लोन मिलेगा 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Rate this post

PM Vishwakarma Loan Yojana: साथियों यदि आप भी एक किसान हैं और आप अपने रोजगार को अधिक ऊंचा करना चाहते हैं अपनी खेती बाड़ी को अधिक विस्तार से करना चाहते हैं पशुपालन अच्छे तरीके से करना चाहते है

अपने व्यापार को आगे बढ़ना चाहते हैं लेकिन आपके पास पैसा नहीं है इस वजह से आप अपने रोजगार को बढ़ाने में थोड़ा असमर्थ महसूस कर रहे हैं तो साथियों अब आपको चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है। 

 अब आप अपने व्यापार अपनी खेती बाड़ी अपनी पशुपालन अन्य किसी भी कार्य को आगे बढ़ा सकते हैं क्योंकि साथियों अब यहां पर आपको पूरा पैसा आपकी सरकार की तरफ से आपको दिया जाएगा जी हां आज हम बात करने वाले हैं प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के बारे में साथियों यह योजना पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान के रूप में भी जानी जाती है।

PM Vishwakarma Loan Yojana

आपको बता दे इस योजना के तहत 4 साल की अवधि के लिए ₹300000 तक की फ्री लोन उपलब्ध करवाया जाता है इस लोन के ऊपर ब्याज दरें 5% वर्ष रह सकती है।

यह MoMSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय) द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसमें 18 तरह के पारंपरिक काम शामिल किए गए हैं। जो नए किस है मजदूर वर्ग है उनको लोन के साथ-साथ कौशल की ट्रेनिंग मार्केट लिंकेज सपोर्ट और डिजिटल ट्रांजेक्शन तथा इंसेंटिव जैसे लाभ की उपलब्ध करवाए जाएंगे। 

यदि आप भी अब अपना लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आज इस लेख को पूरा पढ़िए इस लेख के अंदर इसकी योग्यता पात्रता आवेदन विशेषता लाभ सब कुछ उपलब्ध करवाया है अत: लेख के साथ अंत तक बन रहे।

YojanaPm Visvakarma Yojana
लाभार्थी लघु किसान, मजदूर वर्ग 
लॉन राशी 3 लाख रूपए तक 
Loan अवधी 4 वर्ष तक 
ब्याज दर5% वर्ष दर 
प्रथम चरण 1 लाख दिया जाएगा, 18 माह
दुसरा चरण 2 लाख दिया जाएगा, 30 माह
Apply Link Click Here 
Official website pmvishwakarma.gov.in
Join Wattsapp Join Now 
Join Telegram Join Now 
More Loan Yojana Click Here 

इस योजना के तरह बेसिक और Advance Training प्रदान की जाती है। MSDE की 5-7 दिन की बेसिक ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद ही ग्राहक को पहले चरण में 1 लाख रु. का लोन दिया जाएगा। दूसरे चरण में 2 लाख रु. का लोन प्रदान किया जाएगा, 

 उन कस्टमर्स को दिया जाएगा जिन्होंने पहले चरण में ली गई राशि का भुगतान कर दिया है, साथ ही एक Standard Loan अकाउंट बनाए रखा है और अपने Business में डिजिटल ट्रांजैक्शन को अपनाया है व एडवांस ट्रेनिंग ली है। इसके अलावा, पहली लोन राशि के डिसबर्सल के 6 महीने बाद ही दूसरी लोन Fund Approved की जाएगी। 

PM Vishwakarma Loan Yojana के लिऐ पात्रता यहां देखें।  

साथियों हम यहां पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा लोन योजना की जरूरी पत्रताओं के बारे में बता रहे हैं यदि आप यह पात्रता पूरी करते हैं तो आपको भी इस लोन के लिए योग्य बना दिया जाएगा। 

  • आवेदक असंगठित क्षेत्र/अनऑर्गेनाइज Sector में 18 निश्चित पारंपरिक व्यवसायों (उपर बताया गया है) में से किसी एक में कारीगर या शिल्पकार के तौर पर काम कर रहा हो।
  • REGISTRATION की तारीख तक आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए
  • आवेदक ने पिछले 5 साल के दौरान स्व-रोज़गार या बिज़नेस डेवलपमेंट के लिए केंद्रीय/राज्य-आधारित समान  योजनाओं जैसे पीएम स्वनिधि, PMEGP, मुद्रा के तहत लोन न लिया हो।
  •  हालाँकि, मुद्रा और स्वनिधि के आवेदक जिन्होंने अपना Loan पूरी तरह से चुका दिया है, वे पीएम विश्वकर्मा के तहत लोन के लिए Apply कर सकते हैं। लोन अप्रूवल की तारीख से अवधि कैलकुलेट की जाएगी।
  • किसी भी सरकारी सेवा (केंद्र/राज्य) में कार्यरत आवेदक और उसके परिवार के सदस्य (पति/पत्नी और उनके अविवाहित बच्चे) इस योजना के लिए योग्य नहीं हैं।
  • इस योजना के लिए Registration और लाभ परिवार के केवल एक सदस्य तक को ही मिलेगा।

PM Vishwakarma Loan Yojana: के लिऐ जरुरी दस्तावेज़ देखें 

साथियों आप भी किसान वर्ग मजदूर वर्ग से हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो भाइयों यहां पर आपको निम्न दस्तावेज आपके पास होने चाहिए। आपके पास यह दस्तावेज वर्तमान में नहीं है तो समय रहते इन्हें बनवा लीजिए और आज ही अपना लोन प्राप्त कीजिए। 

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक के अकाउंट का स्टेटमेंट
  • राशन कार्ड (अगर आवेदकों के पास राशन कार्ड नहीं है, तो उन्हें अपने परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर देना होगा)
  • बैंक अकाउंट न होने पर, आवेदक को पहले एक अकाउंट खोलना होगा जिसके बारे में CSC द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी। 

PM Vishwakarma Loan Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

साथियों इस योजना के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास Csc Id होना जरूरी है यदि आपके पास सीएससी आईडी नहीं है तो आप Emitra वाले की सहायता से इस Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं यह योजना घर बैठे आप अपने Mobile फोन से आवेदन नहीं कर पाएंगे 

आप अपने मोबाइल फोन से तभी ही आवेदन कर पाएंगे जब आपके पास Csc डिजिटल Id होगी तो आपको बिल्कुल भी दिक्कत नहीं लेनी है आपको ईमित्र वाले के पास जाना है और इस योजना के लिए Online आवेदन करना है Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज और जरूरी योग्यताएं मैंने ऊपर बता दी है। 

Conclusion: PM Vishwakarma Loan Yojana: पीएम विश्वकर्मा योजना लोन कैसे ले? 

साथियों में उम्मीद करता हूं आप सभी को यह जानकारी बहुत ही अच्छी लगी होगी क्योंकि यहां पर मैंने आपको प्रधानमंत्री विश्वकर्मा लोन योजना 2024 के बारे में बताया है यदि आप हमेशा इसी प्रकार से सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओं के बारे में तलाश करते रहते हैं तो आप हमारा व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं धन्यवाद।

नमस्कार प्रिय मित्रों स्वागत है। आप सभी का All Job Yojana में ! हम यहां पर आप को Govt Job | Syllabus | Result | Admit Card | Govt Scheme | के बारे मे जानकारी देता हु ज्यादा जानकारी हेतु ABOUT US' पेज पढ़े धन्यावाद

Leave a Comment