नमस्कार मित्रों कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हूं कि आप सभी बढ़िया होंगे यह भी दोस्तों आप भी पुरानी कंपनी छोड़ कर एक नई कंपनी की नौकरी प्राप्त करने निकले हैं और उस नई कंपनी के अंदर आपका इंटरव्यू हो रहा है या होने वाला है और आपको डर सता रहा है कि वे लोग इंटरव्यू में मुझे सवाल पूछेंगे कि आपने Reason For Job Change कर दी तो आप उसके लिए एक अच्छा और सकारात्मक जवाब क्या देंगे जी हां दोस्तों यह आपके सामने बहुत ही बड़ा चैलेंजिंग मुद्दा है।
यदि आपने इसे सही से हैंडल नहीं किया तो हो सकता है आपके हाथों से यह जॉब चली जाएगी लेकिन दोस्तों अब आपके हाथों से यह जो बिल्कुल भी नहीं जाने वाली है क्योंकि आपकी सहायता के लिए हमारी टीम बैठी हुई है आज की इस पोस्ट के अंदर आपको यही बताया जाएगा कि आपने पिछली जॉब क्यों छोड़ दी इसके सकारात्मक जवाब आपको इस प्रकार से देने हैं ताकि अगली कंपनी वाला मजबूर हो जाए आपको नौकरी पर रखने के लिए दोस्तों पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ना तो बनता है तो आप पोस्ट को अंत तक पढ़े।
Reason For Job Change क्यों पूछते है इस सवाल को
दोस्तों कभी आपने गौर किया है कि कंपनी वाले हायर रिक्रूटर होते हैं वह इस सवाल को क्यों पूछते हैं दोस्तों इस सवाल का अच्छे से जवाब देने से पहले मैं आपको बता देना चाहता हूं कि वह लोग इस सवाल को इसलिए पूछते हैं कि आपका इस नई जॉब के लिए कैसा माइंड है और जो आपने पीछे जॉब छोड़ दी क्या आप उस जॉब को लेकर सकारात्मक थे या फिर आपको उस जॉब को लेकर बहुत ही Negetive थे
यदि दोस्तों आप उस जॉब को लेकर बहुत ही नेगेटिव है परेशान होकर आपने वह जॉब छोड़ दी है या आपने अधिक पैसे प्राप्त करने के लिए उस जॉब को छोड़ दी है दोस्तों कारण कोई भी हो सकता है आपकी बातों ही बातों में नई कंपनी का यह लगाना चाहता है क्या कहीं आप भी अगली बार ऐसा काम हमारी कंपनी के साथ तो नहीं करके चले जाएंगे तो
दोस्तों यह एक मुख्य कारण होता है कि कोई भी कंपनी का एचआर आपसे पिछली कंपनी की जॉब आपने थोड़ी यह सवाल जरूर पूछता है। लेकिन दोस्तों अब आपको घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है आपने वह जॉब क्यों छोड़ी इसका ऐसा सटीक और ऐसा दिमाग दारी जवाब देंगे कि कंपनी वाला मजबूर हो जाएगा आपकी नौकरी देने के लिए।
Reason For Job Change ऐसे दे इस सवाल का जवाब
मित्रों इस सवाल का जवाब डिपेंड करता है कि आप पिछली कंपनी को लेकर वास्तव में पॉजिटिव थे या फिर सकारात्मक थे कहीं आपने पिछली कंपनी के बॉस या राजनीतिक दबाव या किसी अन्य कारण की वजह से आपने जॉब छोड़ दी है या नहीं छोड़ी है। कई तथ्यों पर आपका सवाल का जवाब डिपेंड करता है लेकिन दोस्तों जो भी कारण रहा हूं आपको पिछली कंपनी को छोड़ने का आप उस कारण को भूल जाइए और आपको नीचे जो फॉर्मेट बताया गया है उसको अपना आइए।
पुरानी कंपनी की बुराई न करें : दोस्तों आपने देखा होगा कि आप पुरानी कंपनी की किसी कमियों की वजह से आपने वह Reason For Job Change दी है और आप नई जॉब ढूंढने निकलते हो तो आप से सवाल पूछा जाता है कि आपने उस जॉब को क्यों छोटी है तो आपके मन में कहीं ना कहीं उस पुरानी कंपनियों की बुराई आपके मन में आ जाती है
क्यों ना मैं इसको इन कंपनी वालों को बता दो लेकिन आपको पुरानी कंपनी की बुराई बिल्कुल भी नहीं करनी है दोस्तों क्यों नहीं करनी है क्योंकि वे लोग सोचेंगे कि आज यह हमारे पास से जॉब करेगा और 1 साल बाद इसको भी छोड़ देगा और अगली कंपनी में जाकर हमारी कंपनी की बुराई करेगा तो इससे हमारी इमेज डाउन हो जाएगी तो कहीं ना कहीं यह एक नकारात्मक जवाब होगा।
हमेशा सकारात्मक जवाब दे: यदि दोस्तों आपकी पुरानी आपके घर से दूर पड़ती है तो आपके पास प्लस्पॉइंट है कि आप ने बता सकते हो कि वह कंपनी मेरे घर से कई दूरी पर थी जहां मैं समय पर नहीं पहुंच पाता था क्या दोस्तों आप बता सकते हो कि उन्होंने मेरे लिए खुलने के बाद छोड़ रखे हैं मैं कभी भी जा सकता हूं और वहां पर जॉब कर सकता हूं। तो दोस्तों यह आपकी बुद्धिमता को दर्शाता है कि कंपनी की वजह से नहीं इसने अपनी मर्जी से वह जॉब छोड़ दी है।
दूसरा जवाब ऐसे दे: मित्रों आपने एक जवाब दे दिया है लेकिन आपकी स्थिति ऐसी नहीं है कि आपकी कंपनी आपके घर से दूर नहीं है फिर आप क्या जवाब देंगे तो मित्रों आप उसके लिए बोल सकते हैं कि मुझे जीवन में और अच्छा करना है। ऐसे में आपकी कंपनी मुझे अधिक अपॉर्चुनिटी दे रही है।
अब तक मैं यहां पर जॉब करना पसंद करूंगा तो दोस्तों आप कुछ इस प्रकार से ही अपना दूसरा जवाब दे सकते हैं दोस्तों यह जवाब डिपेंड करते हैं कि आपकी वास्तव में स्थिति क्या थी लेकिन दोस्तों भूलकर पुरानी कंपनी की बुराई आपको नहीं करनी है नहीं करनी है।
Read More:- Interview देने का तरीका 2023 अब जॉब अपनी
Conclusion:- Reason For Job Change: इस सवाल का ऐसे दे पॉजिटिव जवाब, तुरंत मिलेंगी जॉब
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख बहुत ही पसंद आया होगा क्योंकि आज के लेख के अंदर मैंने आपको एक ऐसे ट्रेंडिंग सवाल का जवाब दिया है जो कहीं ना कहीं गूगल पर मैं आपको देखने को नहीं मिलेगा आपको पता है कि आपने Reason For Job Change दी इसके पॉजिटिव जवाब क्या हो सकते हैं पूरी जानकारी आपको इस लेख में पढ़ने को मिली है यदि दोस्तों आपको इसी प्रकार रोजाना नई नई जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं धन्यवाद।