नमस्कर दोस्तो कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हु की बढ़िया होंगे आज हम बात करने वाले है B.ED COURSE के बारे में आप अक्सर देख ते है की किसी भी सरकारी स्कूलों या निजी स्कूलों मे कक्षा 5 से लेकर 12 वी तक पढ़ाने हेतु एक टीचर डिग्री होना जरूरी है।
आज हम एसी डिग्री के बारे में बात करने वाले जो टीचर लाइन की सबसे महत्त्वपूर्ण और जरुरी डिग्री है। दोस्तों B.ED एक ऐसा कोर्स है जिसके बीना आप कक्षा 8 से 12 वी तक के सरकारी टीचर नही बन सकते इसके लिए आप को B.ED कोर्स करना ही होगा।
आज हम आप को B.ED की सम्पूर्ण जानकारी आप को देने वाले हैं। जिसमे आप को B.ed Full Form In Hindi के बारे में भी बताएंगे चलिए जानकारी की ओर बढ़ ते है।
POST | B.ed Full Form In Hindi |
B.ed का हिंदी अर्थ | Batchlor of Education |
B.ed Duration | 2 year |
Apply Link | Click here |
Official Website | Click here |
B.ed Full Form In Hindi :- B.Ed Kya Hoti Hai | b.ed का हिंदी अर्थ
B.Ed एक पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स है और B.Ed का पूरा नाम ‘ Bachelor of Education ‘ और हिन्दी में ‘ स्नाकोतर शिक्षा’ होता है। इस कोर्स को करने के बाद आप क्लास 5 से लेकर 12th तक के सरकारी टीचर बन सकते हैं। b.ed करने के लिए आप के पास Graduates की degree होनी चाहिए ।
उस के बाद आप b.ed के लिए आवेदन कर सकते है। इस b. Ed courses में आप को प्रषिक्षण दिया जाता है की आप आगे चल कर स्कूल मे बच्चो को कैसे पढ़ाएंगे। आप को कई सारी सिक्षण विधियों का प्रयोग सिखाए जाते है । आप इस कोर्स को भारत के किसी भी सरकारी। निजी महाविद्यालय से कर सकते है।
आप इस कोर्स को उसी महाविधालय में 2 वर्ष तक रह कर करना होता है। परंतु 2018 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के शिक्षा अधिनियम तहत लिए गए एक फैसले के बाद B. Ed courses में संशोधन किया गया था उस बैठक में बताए गया की 12th के बाद भी b.ed कर सकते है
Read More:- Bstc Full Form In Hindi | Bstc क्या होती है
B.Ed कोर्स के लिए पात्रता क्या है।Document
B.Ed के लिए समान्य योग्यताए निम्न है
- आप का 12th pass होना जरूरी है।
- दो साल bed हेतु BA पास होना जरुरी है।
- आप की आयु 14 वर्ष से अधिक होना चाहिए
- आप का ptet का एग्जाम पास होना चाइए
Document
- दसवीं कक्षा और 12th मार्कशीट होना चाहिए
- आप का पासपोर्ट साइज फोटो
- 500 Form Apply फीस
- जाती
- मूल निवास प्रमाण पत्र
B.Ed एक इंटीग्रेटेड डिग्री है
आप इस इंटीग्रेटेड b.Ed 1 वर्षीय कोर्स को भारत के किसी भी राज्य से कंप्लीट कर सकते हैं लेकिन शर्त यह होती है कि इसके लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना होता है जिस एंट्रेंस एग्जाम को Ptet के नाम से जाना जाता है
दोस्तों हर राज्य में एक अलग b.ed Entrance exam होता है जिसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है मैं बात कर रहा हूं राजस्थान के अंदर एंट्रेंस एग्जाम का क्या नाम है उस एंट्रेंस एग्जाम का नाम Ptet है और 4 वर्षीय बीएड कि जो फार्मूला है वह कुछ इस प्रकार से दी हुई है।
- B.A. (3 वर्ष )+B.Ed (1 वर्ष ) = 4 वर्ष
- B.Sc. (3 वर्ष)+B.Ed (1 वर्ष ) = 4 वर्ष
- B.Com. (3 वर्ष )+B.Ed (1 वर्ष ) = 4 वर्ष
B Ed करने से क्या फायदा होता है?
- आप के पास एक प्रशिक्षण डिग्री हो जायेगी।
- आप reet exam के लिए योग्य हो जायेंगे
- आप किसी भी निजी स्कूलों मे नोकरी पा सकते है
- आप सेंटर की तैयारी कर सकते
- आप b.ed के बाद M.Ed कर सकते है
- आप एक सेकेंड लेवल के टीचर बन सकते हैं
B.ed Special Education | स्पेशल B.ed Kaise Kare
दोस्तों यह b.Ed दो प्रकार से होता है एक सामान्य तरीके से होता है और एक विशिष्ट तरीके से होता है सामान्य तरीके के अंदर सामान्य बच्चों को पढ़ाने का प्रशिक्षण महाविद्यालयों द्वारा दिया जाता है एवं विशिष्ट b.Ed के अंदर विशिष्ट प्रकार के पीड़ित विद्यार्थियों को पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है
जैसे कोई बच्चा बोल नहीं सकता है तो उसे कैसे पढ़ाया जाना चाहिए कोई बच्चा सुन नहीं सकता है उससे कैसे पढ़ाया जाना चाहिए आदि का प्रशिक्षण वहां पर दिया जाता है आप स्पेशल b.Ed एक स्पेशल विषय से कर सकते हैं जिनका लिस्ट आपको नीचे दिया गया है।
- अंग्रेजी
- हिन्दी,
- संस्कृत
- उर्दू
- पंजाबी
- भौतिकी
- कॉमर्स
- गणित
- इतिहास
- राजनीति विज्ञान
- अर्थशास्त्र
- मनोविज्ञान
- भूगोल
- रसायन विज्ञान
- जीव विज्ञान
- समाजशास्त्र
- सामाजिक विज्ञान
- गृह विज्ञान
B.ed Kaise Kare | B.Ed Admission Process
प्रिय विद्यार्थियों बात यह होती है कि B.ed Kaise Kare या फिर b.Ed में एडमिशन प्रक्रिया क्या है दोस्तों आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप जनरल b.Ed करना चाहते हैं या फिर आप एक स्पेशल b.Ed करना चाहते हैं यदि दोस्तों आप राजस्थान के छात्र हैं और सामान्य b.ed करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया में आपको यहां पर बता रहा हूं उसके बाद आपको स्पेशल b.Ed करने की प्रक्रिया बताऊंगा।
General B.Ed Admission Process
सामान्य b.Ed करने के लिए आपके सामने दो स्थितियां बन जाती है पहली स्थिति।
- 12TH पास B.ED
- GRADUATE B.ED
अब आप इनमें से कौनसी B.ED करना चाहते हैं अपनी योग्यता के अनुसार चुन सकते हैं फिर इसके फॉर्म राजस्थान सरकार की तरफ से आमंत्रित किए जाते हैं उसके अंदर आपको अपनी योग्यता अनुसार आवेदन करना होता है आवेदन करने का तरीका भी आपको यहां पर बताया गया है।
उसके बाद आपका एग्जाम होता है जिसे हम प्रवेश परीक्षा के नाम से जानते हैं फिर आपकी काउंसलिंग प्रक्रिया होती है जिसके अंदर आपको ₹5000 जमा करवाने होते हैं और अपने मनपसंद की कोलेजे भरना होती है और फॉर्म को सबमिट करना होता है।
यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है जो आप अपनी id और password के माध्यम से कर पाते हैं इसके बाद राजस्थान सरकार अपनी कट ऑफ के अनुसार कॉलेज आवंटित करती हैं यदि दोस्तों आपके अच्छे नंबर हैं तो आपको सबसे पहले भरी हुई कॉलेज ही मिल जाती है
Special B.Ed Admission
यदि हम बात करें विशिष्ट b.ed एडमिशन प्रक्रिया की तो दोस्तों इसके प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया अलग हो जाती है एक अलग समय पर अलग वेबसाइट के माध्यम से राजस्थान सरकार की तरफ से स्पेशल b.Ed ऐडमिशन प्रोसेस चालू किया जाता है।
जिसके अंदर आपको ठीक जनरल b.Ed की तरह ही फॉर्म भरना होता है जिसके अंदर आपको अपना b.Ed करने का क्षेत्र सुनना है अर्थात आप किस क्षेत्र में b.Ed करना चाहते हैं जैसे कि किस श्रेणी के बच्चों को आप आगे जाकर पढ़ाना चाहते हैं उस श्रेणी को आपको फॉर्म भरते समय यह चुनना होता है।
और आप की प्रवेश परीक्षा होती है फिर आपको काउंसलिंग करवानी होती है और अपनी अलॉट कॉलेज में जाकर b.ed Reporting करवाने होती है उसके बाद वहीं रहकर आपको 2 वर्षीय स्पेशल b.Ed करनी होती है मैं आपको बता दूं स्पेशल b.Ed सिर्फ 2 वर्षीय ही होती है ना कि 4 वर्षीय होती है।
Rajasthan B.Ed College list Government
राजस्थान के अंदर B.Ed College की यदि हम बात करें तो 300+ के आसपास b.Ed कॉलेज हैं जिनमें से कई सरकारी कॉलेज एवं कई निजी महाविद्यालय हैं सरकारी महाविद्यालयों के अंदर आपका ज्यादा खर्चा नहीं होता है लेकिन निजी महाविद्यालयों के अंदर आपसे बात बात के पैसे लिए जाते हैं।
मैं आपको नीचे कुछ निजी महाविद्यालयों और कुछ सरकारी महाविद्यालयों का लिस्ट दे बता रहा हूं आप इस लिस्ट में से देखकर अपनी b.Ed काउंसलिंग करवाते समय यह भर सकते हैं आपको b.ed counseling करवाते समय उसी कॉलेज को सबसे पहले वरीयता देनी है जो कॉलेज आपके पड़ोस में है। फिर दूर वाली को फिर उससे दूर वाली को वरीयता देनी है
B.ed Fees In Government / Private College
जब आपको अपनी b.Ed कॉलेज अलॉट हो जाए तब आपको रिपोर्टिंग के समय ₹27000 जमा करवाने होते हैं इन्हें आप ऑनलाइन या फिर सीधे कॉलेज में जाकर ऑफलाइन भी जमा करवा सकते हैं दोस्तों चाय गवर्नमेंट महाविद्यालय हो या फिर प्राइवेट कॉलेज हो सरकार की तरफ से सभी महाविद्यालयों में एक ही फीस निर्धारित की गई है
पहली फीस ₹5000 काउंसलिंग के समय एवं ₹27000 रिपोर्टिंग के समय इसके अलावा सरकार एक भी रुपया देने के लिए नहीं कहती है जिसमें से आपको ₹24000 की छात्रवृत्ति दे दी जाती है। यदि हम कुल खर्चे की बात करे तो दोनो साल का सरकारी महाविद्यालय में 70000 का होता है जिसमे से 50000 की B.Ed Scholarship मील जाति वही निजी महाविद्यालय में यह खर्चा 100000+ होता जिसमे 50000 की scholarship मील जाती है।
B.Ed ke Bad kya kare | B.Ed के बाद क्या करें
जब आप का b.Ed कंप्लीट हो जाता है तब से आप को Rtet राजस्थान Teacher Training test या फिर Reet Rajasthan Examination Eligibility Test की तैयारी कर सकते है। उसके बाद आप का Reet पास हो जाता है तो आप को Reet Main एग्जाम की तैयारी में लग जाना है। और मैन एग्जाम को पास करना है। उसके बाद आप की रीत फाइनल कटऑफ जारी होगी जिसमें आप को एक टीचर बन दिया जाएगा।
B.Ed कोर्स के बाद करियर के विकल्प :
B.Ed Course करने के बाद आप निम्नलिखित क्षेत्रों में आप अपना करियर बना सकते हैं –
- टीचर
- लाइब्रेरीयन
- प्रशिक्षक
- प्रशासनिक
- सहायक अध्यक्ष
- प्रिन्सपल
- सैन्य प्रशिक्षक
- शिक्षा शोधकर्ता
- पाठ्यक्रम डिजाइनर
B.Ed के बाद किए जाने वाले सबसे अच्छे कोर्स :
यदि आप भी bed करने के बाद आगे की उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है तो आप निम्न कोर्स कर सकते है
PGT(Post Graduate Teacher) की परीक्षा उत्तीर्ण कर M.Ed. , M.A. , M.Phil. , PhD आदि कोर्स में ऐडमिशन ले सकते हैं
B.Ed के कोर्स के आवेदन कैसे करें :
दोस्तों B.Ed Courses में आप ऐडमिशन लेना चाहते है तो इसके लिए आप कैसे Apply करेंगे इसके लिए आप को निचे कुछ दिशा निर्देशों में पालन करेगें।
- सबसे पहले Ptet Official वेबसाइट पे जाना है।
- New Registration पे क्लिक करें
- जरुरी जानकारी डाले और सबमिट करे
- Id से दुबारा लॉगिन करें
- फार्म को details के साथ भरे प्रीव्यू चेक करें
- फार्म को फाइनल सबमिट करें और प्रिन्ट निकाल ले
B.ed Full Form In Hindi से सम्बंधित प्रश्नोत्तर (FAQ)
Q.1: B.Ed के बाद वेतनमान कितना दिया जाता है ?
B.Ed courses करने के बाद यदि आप का सलेक्शन हो जाता है तो आप को 2.5/3 लाख रूपए तक सैलरी सालाना मिल जाती है जेसे दिन गुजरेंगे वैसे तनखवा भी बढ़ेगी और आगे चल कर एक अच्छा पैकेज मिल जायेगा
Q.2: B.Ed में दाखिला लेने के लिये क्या शैक्षिक योग्यतायें होनी आवश्यक है ?
Ans. केवल आप की ग्रेजुएशन पास होना चाहिए
Q.3: क्या B.Ed कोर्स में एडमिशन लेने के लिये एंट्रेंस परीक्षा पास करनी पड़ती है ?
Ans जी हां दोस्तों आप को bed हेतु एक प्रवेष परीक्षा पास करनी होगी
Q.4: देश में B.Ed कोर्स करने के लिये टॉप-कॉलेज कौन-कौन से है ?
दोस्तों मेने कुल 100+ अच्छे Bed कॉलेज की लिस्ट आर्टीकल में डाली है आप उन्हें देखे और आप के क्षेत्रानुसार काउन्सलिंग में भरे
B.ed का हिंदी अर्थ क्या होता हैं?
B.ed को हिंदी के अंदर स्नातकोत्तर शिक्षा कहा जाता है
बी एड कितने साल का होता है?
सामान्य बी एड 2 वर्ष का होता है
B.ed Full Form In Hindi क्या होती है ?
B.ed Full Form In Hindi दोस्तों Batchlor of Education होता है जिसे हिंदी में शिक्षा में स्नातक भी कहा जाता है
B Ed कितने प्रकार के होते हैं?
यह दो प्रकार की होती हैं पहली स्पेशल b.ed और दूसरी समान्य B.ed
बीएड करने के बाद क्या करे?
इसके बारे मे हमने आज की इस लेख में बता रखा है।
B Ed करना क्यों जरूरी है?
Reet का एग्जाम देने या एक टीचर बनने हेतु b.ed जरूरी है
बिना B ED के टीचर कैसे बने?
दोस्तों आप बिना b.ed भी सरकारी टीचर बन सकते हैं लेकिन उसके लिए आप के पास bstc degree होनी चाइए
12वीं के बाद b ED कर सकते हैं क्या?
जी हां दोस्तों आप 12th के बाद b.ed कर सकते हैं
मेरे पास ग्रेजुएशन में 50% नहीं है क्या मैं बी एड कर सकता हूँ
जी हां बिल्कुल आप b.ed कर सकते हैं
Conclusion:- B.ed Full Form In Hindi | B.Ed Kya hoti hai
B.ed Full Form In Hindi:– उम्मीद करते है की आप को यह आर्टिकल पसंद आया होगा क्योंकि आज के आर्टिकल में हमने B.ed को लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त की है। ओर साथ में कई सारी महत्त्वपूर्ण जानकारी दी है जैसे B.ed Full Form In Hindi और b.ed क्या होती है
B.ed Kaise Kare और इसका कुल खर्चे के बारे मे भी जानकारी दी है। और आप को B.Ed एवम Bstc की सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें या फिर यूआरएल को याद रख सकते हैं। धन्यवाद