Rajasthan BSTC Fees Refund 2024: बीएसटीसी फीस रिफंड फॉर्म इस दिन से शुरू, ऐसे करें अप्लाई 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
5/5 - (2 votes)

Rajasthan BSTC Fees Refund 2024: राजस्थान बीएसटीसी अथवा प्री डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा में राज्य के लगभग 5 से 6 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए है। परीक्षा के बाद Bstc 1st List के बाद अब Bstc College Allotment सेकंड लिस्ट 2024 भी जारी कर दी गई है। यह परीक्षा लगभग 26000 Bstc Seat के लिए आयोजित करवाई गई है।

Rajasthan BSTC Fees Refund 2024
Rajasthan BSTC Fees Refund 2024

राजस्थान के वह सभी Student जिन्होंने Bstc करने के लिए Online Form भरे और परीक्षा भी दी हैं। और इसके बाद Bstc Counseling भी कारवाई है। लेकिन बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा में कम अंकों के होते हुऐ बीएसटीसी कॉलेज अलॉट नहीं हुई है या फिर बीएसटीसी कॉलेज अलॉट होने के बाद भी आप आपने किसी निजी कारण से कॉलेज में एडमिशन नहीं लेना चाहते हैं।

Rajasthan BSTC Fees Refund 2024 Highlight

Exam OrganizationRajasthan Vardhman Mahaveer Open University (VMOU) Kota
Academic Session2024-2025
Name Of CourseBSTC
No. Of Seats26000
BSTC Refund Date28 सितंबर से 15 अक्टूबर तक
BSTC Fees Refund AmountRs.3000/-
Apply ModeOnline
CategorySarkari Course

Rajasthan BSTC Fees Refund 2024 Last Date 

साथियों राजस्थान बीएसटीसी फीस रिफंड 2024 के लिए 28 सितंबर 2024 से आवेदन प्रारंभ कर दिए गए हैं मित्रों यहां पर बीएसटीसी के लिए आप रिफंड हेतु आवेदन अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 रखी गई है और साथियों यहां पर आपका रिफंड का पैसा आपके खाते में 45 कार्य दिवस के अंदर ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

EventDates
BSTC Fees Refund Form Start Date28 Sep. 2024
BSTC Fees Refund Form Last Date 202415 Oct. 2024
BSTC Fees Refund Transfer DateComing Soon

Rajasthan BSTC Fees Refund 2024 Kab Aayega

दोस्तों व्रत 2024 25 के अंदर बीएसटीसी की काउंसलिंग हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ₹3000 आवेदन शुल्क जमा करवाया था ऐसी स्थिति में उन विद्यार्थियों के नंबर कम होने के कारण उन्हें कॉलेज आवंटित नहीं हुआ है अब वह अभ्यर्थी चाहते हैं कि हमारे ₹3000 यह हमें वापस मिले साथियों इसके संबंध में विभाग के द्वारा रिफंड के फॉर्म 28 सितंबर 2014 से प्रारंभ कर दिए हैं दोस्तों जब आप यह फॉर्म लगा दोगे तो इसके ठीक 45 दिन के बाद आपका पैसा आपके खाते के अंदर ट्रांसफर कर दिया जाएगा। 

Rajasthan BSTC Fees Refund 2024 Document

बीएसटीसी फीस रिफंड फॉर्म लगाने हेतु आपके पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए यदि इनके अभाव में आप यहां पर आवेदन नहीं कर पाएंगे। 

  • बीएसटीसी फॉर्म डिटेल्स
  • बीएसटीसी रोल नंबर
  • काउंसलिंग आईडी
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • मोबाइल नंबर इत्यादि।

Rajasthan BSTC Fees Refund 2024 Form Kaise Bhare

साथियों राजस्थान बीएसटीसी फीस रिफंड फॉर्म 2024 लगनी हेतु यहां पर हम कुछ चरण बता रहे हैं आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें और अपना फॉर्म लगाए 

  • Step: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए बीएसटीसी फीस रिफंड डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • Step: 2 अब आपके सामने बीएसटीसी ऑफिशियल वेबसाइट का नया पेज खुल जाएगा।
  • Step: 3 यहां पर आप बीएसटीसी एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके “Login” पर क्लिक करें।
  • Step: 4 इसके बाद आपको स्क्रीन पर “Apply for BSTC Refund” के ऑप्शन पर विकल्प कर देना है।
  • Step: 5 बीएसटीसी फीस रिफंड ऑनलाइन फॉर्म में बीएसटीसी रोल नंबर, काउंसलिंग नंबर और बैंक खाते डीटेल्स सहित अन्य आवश्यक सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करें।
  • Step: 6 दर्ज की गई जानकारी एक बार फिर से चेक करके “Submit” पर क्लिक कर दें। साथ ही भरे गए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

Rajasthan BSTC Fees Refund 2024 Apply Online

BSTC Counseling Fees Refund NoticeClick Here
BSTC Fees Refund Apply OnlineClick Here 
BSTC Fees Refund Status CheckClick Here 
Official WebsiteClick Here
Telegram ChannelClick Here

Conclusion: Rajasthan BSTC Fees Refund 2024: बीएसटीसी फीस रिफंड फॉर्म इस दिन से शुरू, ऐसे करें अप्लाई 

यदि साथियों आपको राजस्थान बीएसटीसी फीस रिफंड हेतु यह जानकारी बहुत ही अच्छी लगी है तो आप हमारा व्हाट्सएप ग्रुप में टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं दोस्तों यहां पर मैं आपको राजस्थान बीएसटीसी सरकारी भारती और BA BED BSC BED आदि के बारे में लगातार अपडेट देता रहता हूं।

नमस्कार प्रिय मित्रों स्वागत है। आप सभी का All Job Yojana में ! हम यहां पर आप को Govt Job | Syllabus | Result | Admit Card | Govt Scheme | के बारे मे जानकारी देता हु ज्यादा जानकारी हेतु ABOUT US' पेज पढ़े धन्यावाद

Leave a Comment