Special Bstc Kya Hai 2024-25 में कैसे करें | स्पेशल बीएसटीसी के फायदे Full Details

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
4.4/5 - (44 votes)

Special Bstc Kya Hai: नमस्कर मित्रों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से आप की अपनी ऑफिशियल वेबसाइट All Job Yojana पर दोस्तों यदि आप ने भी ठान लिया है। की मुझे भी एक अध्यापक बनना है। तो यह कहानी पढ़े, मित्रों में जब से छोटा था तब से एक अध्यापक बनाना चाहता था।

All Job Yojana

लेकिन मेरे पास कोई भी दिशा निर्देश नहीं थे कि मैं किस प्रकार से अध्यापक बन पाऊंगा जैसे ही मैंने 12वीं क्लास पास की उसके बाद सबसे बड़ी समस्या यह आ गई कि मैं कौन सा कोर्स करूं जिससे मैं जल्दी से जल्दी अध्यापक बनकर अपनी सेवा प्रदान करूं।

मैंने काफी समय से लगातार इंटरनेट पर सर्च किया और अनुभवी व्यक्तियों से संपर्क किया जो वर्तमान समय में अध्यापक है उनसे भी मैंने सलाह लें सभी लोगों ने एक अलग अलग प्रकार की सलाह दें जिससे मैं बहुत ही उलझा हुआ महसूस करने लगा।

लेकिन इन सबसे मैंने एक बात जरूर निकाली की यदि आप को अध्यापक बनना है तो Bstc course कर लेना चाहिए। दूसरी बात इनसे यह सुने कि आपको यदि जल्दी से जल्दी अध्यापक बनना है तो आपको Special Bstc course कर लेना चाहिए।

Special Bstc Kya Hai 2024
Special Bstc Kya Hai 2024

तो मित्रों मैंने Special Bstc के इस कोर्स के अंदर कदम रख दिया यहां पर मैंने बहुत सारा प्रशिक्षण प्राप्त किया और इस कोर्स के बारे में मुझे छोटी सी लेकर बहुत बड़ी जानकारी हासिल की मैंने इस कोर्स को किस प्रकार किया

इस कोर्स के अंदर कौन-कौन सी समस्याएं आई सारी चीजों को यहां पर विस्तार से लिख रहा हूं ताकि आप जैसे मेरे भाई बहनों को इस कोर्स के लिए मदद मिल सके पूरी जानकारी को विस्तार से अंत तक जरूर पढ़ना।

यदि मित्रों आप भी special bstc 2024 करने की सोच रहें है। और आप को Special Bstc के बारे में कुछ भी पता नहीं है की special bstc kya hoti hai तो आप आज एक सही जगह पहुंचे है।

क्योंकि आप का भाई special bstc का स्टूडेंट है। और आप के भाई ने BSTC कंपलीट कर रखी है। और मुझे इस Course के बारे में बहुत ही ज्यादा अनुभव है। आज के लेख में आप को निम्न जानकारी Step By Step बताई जायेगी।

आज आप को आपका भाई special bstc kya hoti hai | Special BSTC 2024 | Special BSTC 2024 Application Form | Special BSTC Counselling |

स्पेशल बीएसटीसी 2024 Syllabus | Special BSTC 2024 Merit List | Score Card | Dircet Link | Notification PDF. के स्पेशल बीएसटीसी के बारे में जानकारी हिन्दी और आसान भाषा में दूंगा।

मित्रो आप यह मान लिजिए की जब आप यह आर्टिकल्स पूरा पढ़ लेंगे तो आप को special bstc के बारे में कोई दूसरा आर्टिकल पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी,

भाईयों यदि आप ने सोच लिए है special bstc 2024 करने की तो आप जरुर करेगें चलिए दोस्तो अब आप को इस Special Bstc Kya Hai Or Kaise Kare की पूरी जानकारी देता हूं। 

ध्यान दे ! Special Bstc Form 2023 चालू Apply Now’

Contents hide
7 How to Apply Special Bstc Scholarship Online 2024

Special Bstc Kya Hai | स्पेशल बीएसटीसी क्या होती है।

दोस्तों Bstc का संबध Teacher लाइन से होता है। Bstc Full Form 2024 का पूरा नाम बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट ” Bstc Full Form ( Bassic School Teaching Certificate )”  होता है

जानकारी के लिए बता दें कि Bstc दो प्रकार की होती है।:-

  1. समान्य बीएसटीसी 
  2. Special Bstc 

आज के इस लेख के अंदर हम आपको केवल Special Bstc 2024 की पूरी जानकारी देंगे। SPECIAL BSTC दो वर्ष का कोर्स होता है। जिस के अंदर आप को दिव्यांगजन बालको को पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है।

अर्थात हम ऐसे बालको को पढ़ाने का प्रषिक्षण प्राप्त करेगें जो शारारिक रूप से दिव्यांग है। या फिर मानसिक बुद्धि से मंद है। ऐसे ही कितने प्रकार के बालक को पढ़ाने का प्रशिक्षण प्राप्त करेगें।

जैसे सुन नहीं सकते, बोल नही सकते,चल नही सकते, देख नही सकते, मानसिक रोगी, आदी प्रकार के बालको को पढ़ाने का प्रषिक्षण हमे SPECIAL BSTC कोर्स मैं दिया जायेगा।

दोस्तों आप को बता दे की हर category के लिए आप को एक अलग कोर्स करना होता है। जिसकी जानकारी आप को निचे विस्तार से दी गई है।

मित्रो यह कोर्स हम विशेष संस्थान, कॉलेज में अध्यनरत रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करना होता है। आप इन कॉलेजों में कैसे ADMISSION ले पायेंगे आप को पूरी जानकारी दी जाएगी आप अंत तक बने रहे। 

Departmentभारतीय पुनर्वास विभाग
Course Special Bstc
Apply Mode Offline
Selection Mode Merit List
College Type Government । Private
Duration 2 Year
Total Seat 19000
Form Fees200 Rs
Special Bstc College FeesDepend On College
Scholarship 35000
special bstc kya hoti hai

Read More:- सामान्य बीएसटीसी क्या है और कैसे करे 

SPECIAL BSTC कितने प्रकार की होती है।

मित्रो आप special bstc 2024 तो कर रहे है। लेकिन special bstc में किस तरह का कोर्स आप करेंगे। आप किस तरह के बालको को पढ़ाएंगे दोस्तो इसी के आधार आप special bstc 2024 को लगभग 18 प्रकार के कोर्स में बाट रखा है जिस की जानकारी आप को यहां दी गई है। 

  • HI– Hearing Impaired सुनने में अक्षम
  • VI– Visually Impaired दृष्टीबाधित
  • PI– Physically Impaired शारीरिक अक्षम
  • MI– Mobility Impaired चलने फिरने में अक्षम
  • MD– Mental Disorder मानसिक मंद 

मित्रो मेने 18 कैटेगरी में से आप को यहां पर कुछ कैटेगरी बताई है जो नोटिफिकेशन में दे रखी है। 

Special Bstc Kaun Kar Sakta hai | Eligibility criteria

दोस्तों अब हम बात कर लेते हैं कि special bstc 2024 को कौन कर सकता है अर्थात दोस्तों इस के लिए क्या-क्या योग्यताएं रखी गई है।

जानकारी के लिए आपको बता दूं कि special bstc 2024 को वह छात्र कर सकता है जिसने 12वीं पास कर रखी हो।

दोस्तों यहां पर मायने नहीं रखता है कि विद्यार्थी ने 12वीं पास Science Stream से कर रखी है या फिर अन्य Stream से केवल विद्यार्थी की 45% अधिक अंकों से 12वीं पास होनी चाहिए यदि दोस्तों आपकी भी 12वीं पास है तो आप यहां पर Apply कर सकते हैं

जानकारी के लिए बता दूं कि आपकी आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए इसमें न्यूनतम आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं रखी गई है।

यदि मित्रों आप दी गई योग्यता को Full Fill करते हैं तो आप इसमें आवेदन करने योग्य है आप इसमें आवेदन कैसे कर पाएंगे इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे आर्टिकल में दी जाएगी तो आर्टिकल के साथ बने रहिए अंत तक।

Read More :- BA LLB 2023 में कैसे करें वकील बनने की पुरी जानकारी

Special bstc kaise Kare | स्पेशल बीएसटीसी कैसे करें

दोस्तों अब हम आपको बताएंगे कि आप इस special bstc Course को आप कैसे कर सकते हैं आपको इसके लिए क्या-क्या करना होगा दोस्तों special bstc करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल नोटिफिकेशन का इंतजार करना होता है।

दोस्तो स्पेशल बीएसटीसी के अंदर प्रवेश पाने के लिए आपको जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना है वहां जाकर ऑफलाइन फॉर्म लगाना होता है।

मित्रों पिछले वर्ष केवल 1 वर्ष के लिए आपकी स्पेशल बीएसटीसी की प्रवेश परीक्षा हुई थी लेकिन सरकारी नियमों के अनुसार वह स्थगित हो गई और वापस पूर्व स्थिति में ही अब आपके ऑफलाइन आवेदन प्रत्येक कॉलेज में होने लग गए हैं।

यह भी दोस्तों आप स्पेशल बीएसटीसी के अंदर अपना स्वयं का आवेदन करवाना चाहते हैं तो आपको नीचे फॉर्म का लिंक दिया गया है।

आप उस फॉर्म को डाउनलोड कीजिए और उसका प्रिंट आउट निकलवा है और उस फोन के अंदर आप की बेसिक जानकारी तथा आपकी फोटो और कुछ दस्तावेज इनकी प्रतिलिपि अटैच करके संबंधित कॉलेज में जमा करवाएं

दोस्तों चाहे आप किसी भी गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं या फिर प्राइवेट कॉलेज में आपको पढ़ते कॉलेज में जाकर ऐसे ही फॉर्म का सेट जमा करवाना होता है।

मित्रों सरकारी कॉलेजों में आपके फोन की अंतिम तिथि के बाद मेरिट लिस्ट तैयार होती है और उसी मेरिट लिस्ट के अंदर यदि आपका नाम आता है तो आपको मोबाइल नंबर के माध्यम से कांटेक्ट किया जाता है।

आप को सूचित किया जाता है और दोस्तों वहां जाकर आपको अपनी रिपोर्टिंग दर्ज करवानी है और अपना प्रवेश सुनिश्चित करना है।

बात करें हम प्राइवेट कॉलेजों की तो दोस्तों वहां पर जो पैसा देता है उसी का एडमिशन पहले होता है। क्योंकि प्राइवेट कॉलेज वालो ने तो अपना धंधा खोल रखा है।

मित्रों आपको उसी कॉलेज में जाकर अपना प्रशिक्षण कोर्स प्राप्त कर सकते हैं जिसकी समय सीमा 2 वर्ष रखी गई है आपको 2 वर्ष तक उसी कॉलेज में अध्ययनरत रहना है

आपको प्रशिक्षण प्राप्त करना है तथा 2 वर्ष बाद आपको अपना प्रशिक्षण की 1 डिग्री दी जाएगी जिसे हम special bstc की डिग्री के नाम से जानते हैं।

दोस्तों यह स्पेशल बीएसटीसी की डिग्री आप मनचाहे उस केटेगरी में ले सकते हैं जिनके डिग्रियों की बात हमने आर्टिकल में पहले ही कर ली है। 

Read More: Adca Course करें, पाए ₹ 20000 सैलरी

Special Bstc Kya Hai 2023
Special Bstc Kya Hai 2023

Special Bstc Department Konsa Hai

मित्रों मन में एक सवाल जरूर उठा रहा होगा कि Department Of Special Bstc कौन सा है अर्थात दोस्तों स्पेशल बीएसटीसी को कौन सा डिपार्टमेंट के तहत मैनेजमेंट किया जाता है।

कौन सा डिपार्टमेंट आपकी परीक्षा आयोजित करवाता है तो चलिए मैं आपको इन सभी के बारे में जहां पर जानकारी देता हूं।

इसका मैनेजमेंट कोई भी विशेष राज्य की सरकार या संस्था द्वारा नहीं किया जाता है इसका मैनेजमेंट केंद्र सरकार Rehabilitation Council of India (रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ़ इंडिया) के द्वारा किया जाता है।

इस डिपार्टमेंट को हम हिंदी भाषा के अंदर भारतीय पुनर्वास परिषद के नाम से भी जानते हैं। दोस्तों यह डिपार्टमेंट ही अपनी बीएसटीसी की वैकेंसी जारी करता है। 

भारतीय पुनर्वास परिषद Bstc के बारे में– RCI (रीहैबिलिटेशन काउन्सिल ऑफ इंडिया) की स्थापना 1986 में की गई RCI एक्ट  1992 में देशभर में लागू किया गया, इसके तहत 22 जून 1993 को पुनर्वास परिषद को एक संवैधानिक संस्था के रूप में मान्यता मिली.

इसका मुख्य कार्य संपूर्ण देश के अंदर  विशेष आवश्यकता वाले बच्चों जो सामान्य बच्चों के साथ अध्ययन नहीं कर पाते, जैसे जो सुन नहीं पाते हैं जो बोल नहीं सकते हैं।

, जो देख नहीं सकते हैं, जो मानसिक रूप से कमजोर हैं, वंचित और विशेष शिक्षा की आवश्यकता वाले लक्षित समुदाय के लिए विशेष शिक्षकों को प्रशिक्षित करना हैं.

परिषद द्वारा विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए शिक्षा, पुनर्वास, पाठ्यक्रम आदि की व्यवस्था करता हैं. इआन कार्डोजो वर्तमान में RCI अध्यक्ष हैं.

Special Bstc Exam Conduct

AIOTA मित्रों आपका जो स्पेशल बीएसटीसी का एग्जाम है वह कोटा डिपार्टमेंट के तहत लिया जाता है यह डिपार्टमेंट आपकी special BSTC exam online मोड में करवाता है जो computer based exam type की होती है।

भारतीय पुनर्वास परिषद कोटा को परीक्षा कंडक्ट करवाने हेतु आमंत्रित करता है और परीक्षा की प्रक्रिया संपूर्ण करता है।

मित्रों में उम्मीद करता हूं कि आपको पता चल गया होगा की special BSTC का डिपार्टमेंट कौन सा है और इसकी परीक्षाएं कौन आयोजित करवाता है।

Read More: CTET Exam क्या है। 2023 में कैसे दे

Special Bstc Syllabus 2024 PDf Download

मित्रों अब आपके मन मे सवाल जरूर चल रहा होगा कि भाई special BSTC 2024 pre exam देने हेतु हम में कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं।

जानकारी के लिए बता दूं कि सिर्फ 1 वर्ष के लिए ही आप की प्रवेश परीक्षा स्पेशल बीएसटीसी के लिए आयोजित करवाई गई थी लेकिन अब आपकी कोई भी प्रवेश परीक्षा नहीं होती हैं।

लेकिन पिछले वर्ष जो आप का सिलेबस रखा गया था उसकी जानकारी आपको यहां पर देखने को मिल रही है।

उनमें क्या क्या टॉपिक हमें पढ़ने होते हैं तो दोस्तों आपकी इस सवाल का जवाब मैंने यहां पर मेंशन कर रखा है आपको नीचे दिए गए सभी विषय पढ़ने हैं। जिनको topic wise यहां पर विस्तार से बताया गया है।

Subject Mark’s 
Reasoning 25
General knowledge 25
English.25
Numerical 25
Special Bstc Kya Hai 2023

special bstc syllabus 2024 Topic Wise

रीजनिंग ( Reasoning )

  • सादृश्यता
  • वर्गीकरण या बेमेल को अलग करना
  • रक्त संबंध या रिश्ते
  • व्यवस्था परीक्षण
  • श्रंखला परीक्षण
  • अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों के कर्म से संबंधित परीक्षण
  • शब्दों के शब्दकोश को क्रम में व्यवस्थित
  • वेन आरेख वेन आरेख 
  • तार्किक क्षमता
  • घन घनाभ एवं पासा
  • घड़ी से संबंधित परीक्षण
  • कैलेंडर
  • मैट्रिक्स एवं अज्ञात संख्या ज्ञात करना
  • आकृतियों की गणना
  • दिशा ज्ञान परीक्षण
  • चिन्ह आधारित संक्रियाएं
  • आयु संबंधी परीक्षण
  • असुमेलित आकृति का चयन करना
  • आकृतिक श्रेणियां

इंग्लिश (English)

  • Tense
  • Preposition
  • Article and determiner
  • Narration: direct indirect
  • Conjunction
  • Synonym. Antonyms and sub situation
  • Comprehension passage
  • Sporting Error
  • Sentence complaints
  • Correction of sentence
  • Kinds of sentence
  • Spelling / detecting / misspelled word

गणित ( MATH )

  • Average
  • Percentage
  • Time and work
  • Area
  • Profit and loss
  • Simple compound interest
  • Time and distance
  • HCF LCM
  • Problem of ages
  • Bar graph
  • Pictorial graph
  • Pai chart

मित्रों हम उम्मीद करते हैं कि आपको special BSTC syllabus के बारे में विस्तार से जानकारी मिल गई होगी और दोस्तों आपको इस का सिलेबस का PDF download लिंक भी नीचे दिया गया है ।

आप वहां से Special BSTC का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं मित्रों अब हम आगे की जानकारी प्राप्त करते हैं।

Special Bstc Ke Fayde: स्पेशल बीएसटीसी के फायदे क्या हैं.

मित्रो हमने special BSTC के बारे में लगभग 75% से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर ली है दोस्तों जब हम स्पेशल बीएसटीसी करने जा रहे हैं !

हमको यह तो पता होना चाहिए कि आखिर स्पेशल स्पेशल बीएसटीसी के फायदे क्या हैं? चलिए आज हम स्पेशल बीएसटीसी के फायदे और नुकसान के बारे में आपको Special Bstc 2024 Full Information शेयर करते हैं।

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढाने के लिए सरकार द्वारा विशेष यानी विषेश प्रशिक्षण वाले अध्यापकों की नियुक्ति की जाती हैं.

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने के साथ साथ सामान्य विद्यार्थी को भी पढ़ा सकते है। और दोनों ही जगह भर्ती परीक्षा में अप्लाई भी कर सकते है।

  • आप एक विशेष दिव्यांगजन बच्चों को पढ़ाने का फर्ज अदा करेंगे।
  • आपकी वजह से ना पढ़ने वाले बच्चे भी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
  • दिव्यांगजन बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े होकर कुछ नया करने की उम्मीद बनाएंगे
  • मित्रों आपको भी एक रोजगार मिल जाएगा
  • अन्य भर्तियों की अपेक्षा आप इसमें जल्दी ही सेवा पद पर कार्यरत हो जाएंगे।

Special BSTC 2024 Required Documents

मित्रों Special Bstc 2023 के अंदर Apply करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज अनिवार्य रूप से होना चाहिए यदि 200 आपके पास या दस्तावेज नहीं है तो समय रहते हुए आप इन्हें बनवा लीजिए।

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • 10वीं और 12वीं का सर्टिफिकेट
  • फोटो और सिग्नेचर
  • मूल निवास और जाति प्रमाण पत्र
  • EWS अभ्यर्थियों के लिए EWS प्रमाण पत्र ताकि उन्हें छूट मिल सके।

Special BSTC 2024 Application Fee

मित्र स्पेशल बीएसटीसी के अंदर आवेदन करने हेतु आपको एक आवेदन शुल्क देना होगा विभाग ने एक फॉर्म के लिए आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है आवेदन करने के लिए प्रति व्यक्ति को ₹500 शुल्क देना होगा।

How To Apply For special bstc online form 2024

मित्रों जब Special BSTC के फॉर्म जारी हो जाएंगे जब इसकी भर्ती निकल आएगी तब आप इसके लिए आवेदन कैसे कर पाएंगे दोस्तों इसके बारे में आपको यहां पर बताया गया है।

  • आपको “Rehabilitation Council of India” वेबसाइट पर जाना है।
  • आपको वहां से या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करना है।
  • अपने फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवाना है।
  • पूछी गई जानकारी “Fill Up” करनी है। जैसे माता पीता का नाम जन्म तिथि मोबाईल नम्बर आदि
  • अपना “Course Category Select” करनी है
  • अभ्यर्थी अपना फोटो पासपोर्ट साइज पर चिपकाए।
  • जरूरी “Document Attached” करें
  • “Form Preview” चेक करना है
  • कैंडिडेट अपने नजदीकी 4 से 5 सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में फॉर्म का सीट जमा करवाएं।
  • अपना “FEES DEBITED” करना है। जो अलग-अलग कॉलेज में अलग हो सकती हैं
  • आवेदन की अंतिम तिथि के 2 से 10 दिन बाद आप की मेरिट लिस्ट आ जाती है और कॉलेज द्वारा आप को सूचित किया जाता है।
  • किसी भी College में अपना चयन होने पर वहा अपने Documents और Course Fees जमा करवाएं।
Special Bstc Kya Hai 2023
Special Bstc Kya Hai 2024

Special Bstc के College Kitne Hai

दोस्तों आरएसीआई के तहत संपूर्ण भारत में यह भर्ती जारी होती है जिसके अंदर लगभग 19000 पद होते हैं अर्थात दोस्तों लगभग 19000 विद्यार्थी एक साथ स्पेशल बीएसटीसी की डिग्री या प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं

दोस्तों लगभग 717 special BSTC कि कॉलेज संपूर्ण भारत के अंदर कार्यरत है और दोस्तों हमारे राजस्थान के अंदर 53 कॉलेज Special BSTC प्रशिक्षण देने का कार्य करती है।

दोस्तों आप अपने राज्य से ही स्पेशल बीएसटीसी कर सकते हैं। ऐसा कोई बाध्यता नहीं है कि आप अपने राज्य से ही करें आप मन में आए उस राज्य से बीएसटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं

लेकिन अधिकतर बच्चे अपने ही राज्य और अपने ही नजदीकी महाविद्यालयों से Special BSTC का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।

Special Bstc Selection Process क्या है।

दोस्तों स्पेशल बीएसटीसी के अंदर आपकी चयन प्रक्रिया क्या रहती है अर्थात तीन बच्चों को किस आधार पर इसमें चयन दिया जाता है।

दोस्तों Special BSTC में चयन पाने के लिए आपको एक pre Exam देना होता है जिस एग्जाम के बारे में हमने इस आर्टिकल में विस्तार से जान लिया है।

दोस्तों यह एग्जाम आपको ऑनलाइन मोड में देना होता है और आपकी जितने अंक आते हैं उन अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाती है।

दोस्तों उस special bstc 2023 merit list के माध्यम से आपको कॉलेजों का आवंटन किया जाता है। जब मित्रों आपको एक कॉलेज मिल जाती है।

तब आपको उस कॉलेज में जाकर अपनी रिपोर्टिंग करवानी होती है अर्थात अपने दस्तावेज जमा करवाने होते हैं एवं अपनी फीस भी जमा करवानी होती है।

दोस्तों फीस के बारे में मैं आपको यहां पर नीचे जब विस्तार से बताऊंगा तो आप आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Special BSTC College fees in Rajasthan And Scholarship 2024

मित्रों Special BSTC के अंदर दो प्रकार के कॉलेज होते हैं पहला कॉलेज सरकारी कॉलेज जिसे हम डाइट कॉलेज के नाम से भी जानते हैं दूसरा होता है गैर सरकारी जिसे हम प्राइवेट कॉलेज के नाम से भी जानते हैं।

दोस्तों सरकारी कॉलेज के अंदर आपको लगभग ₹25000 पर साल के जमा करवाने होते हैं इसके अतिरिक्त आपको और कोई भी शुल्क नहीं देना होता है।

लेकिन जो गैर सरकारी या फिर प्राइवेट कॉलेज होते हैं मित्रों वह अपनी मनमर्जी से फीस बनाते है और उस फीस को बालकों से लेते हैं मैं आपको बता दूं लगभग 1 बालक से 60 से 65000 के मध्य 1 वर्ष की फीस ली जाती है।

मित्रों दोनों साल का प्राइवेट कॉलेज की वजह से ₹200000 का खर्चा हो जाता है और सरकारी कॉलेजों के अंदर सिर्फ 70 से लेकर 1 लाख रुपए में काम हो जाता है।

Special Bstc Scholarship Update

 दोस्तों आपको जानकारी के लिए बता दूं कि special BSTC course के अंदर यदि आप ने आवेदन किया है और आपको कॉलेज अलॉटमेंट हुई है तो आप स्पेशल बीएसटीसी के अंदर scholarship प्राप्त कर सकते हैं ।

लेकिन दोस्तों इसके लिए कुछ कंडीशन रखी गई है मैं आपको बता दूं कि इस Special BSTC के अंदर आपको कि scholarship केंद्र सरकार की ओर से नहीं दी जाती है।

यह सिर्फ राज्य सरकार के द्वारा ही आपको दी जाएगी यदि मित्रों आपका कॉलेज अलॉटमेंट स्वयं के निवासी राज्य में हुआ है तो ही आपको स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा दोस्तों यह निम्न वर्ग के लोगों को लाभ दिया जाएगा जिनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है।

यदि मित्रों आप अदर स्टेट के हैं और आपने other स्टेट में कॉलेज अलॉटमेंट हुई है तो आपको उसी स्थिति में किसी भी राज्य द्वारा स्कॉलरशिप का लाभ नहीं दिया जाएगा उम्मीद करता हूं कि आप समझ रहे होंगे कि मैं क्या कहना चाह रहा हूं।

How to Apply Special Bstc Scholarship Online 2024

यदि जब आपको आपके ही राज्य में special BSTC college allotment हो जाए तब आप स्कॉलरशिप के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं उसके लिए आपको नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

  • दोस्तों सबसे पहले आपको अपना scholarship portal open कर लेना है। जहां से आप ने अन्य छात्रवृत्ति यों के लिए apply किया था
  • न्यू आवेदन पर क्लिक करें
  • अपना profile पहचान update करें
  • उसके बाद पूछी गई जानकारी फोरम में भरे
  • कॉलेज का चयन करें
  • जरूरतमंद दस्तावेज अपलोड करें
  • फॉर्म का पूर्वी चेक करें अंत में सबमिट करें
  • और उसका print out जरूर निकाल ले।

Special BSTC 2023 1st Round Counselling

मित्रों जैसे आपका एग्जाम कंप्लीट होता है वह रिजल्ट जारी हो जाता है उसके बाद आपकी बीएसटीसी की काउंसिलिंग प्रक्रिया करवाई जाती है।

जिसके अंदर आपको कुछ शुल्क जमा करवा कर कंप्लीट करवाना होता है उसके बाद मित्रों आपको कॉलेज अलॉट हो जाता है।

मित्रों अपनी Special BSTC 2024 1st Round Counselling की स्थिति जांचने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपनी फर्स्ट राउंड काउंसलिंग को जांच सकते हैं

Special BSTC 2024 College List In Rajasthan

College CodeCollege NameAddress
RJ002LKC Shri Jagdamba Andh Vidhalya SamitiHanumangarh Road Sri Ganganagar Rajasthan 335001 PH. 0154-2464458/2464077
RJ004Research Education and Audiological Development Society (Reads)162 A Vishweshwarja Nagar Triveni Gopalpura Nagar Byepass Jaipur 302018 PH. 0141-211276,212537
RJ005DishaA Resource Central for Disabled, Pandit TN Mishra Marg, Near JDA park Nirman Nagar Jaipur 302019 PH. 0141-2393319/2391690
RJ006Prayas: Centre for Special Education & Vocational TrainingJhalana Industrial Area Jipur PH. 0141-2711018/2703110
RJ008Rajasthan Mahila Kalyan MandalAjmer, Vishwamitra Ashram, Village Chachiyawas Via Gagwana Ajmer 305023 PH. +91-145-2494480,2794481
RJ011Karam Mano Vikas SansthanB-Block Budh Vihar Alwar Rajasthan 301001 PH 0144-2732940
RJ004Ajay Leela Special Teachers Training CollegeNetraheen Vikas Sansthan D-Sector Kamla Nehru Jodhpur Rajasthan 342009 PH. 02912431879,2758463
RJ013Tapovan Manovikas Vidhalya4 ML/Suratgarh Road PO 5-E Chhoti Sri Ganganagar 335001 PH. 0154-2466899,2465899
RJ018Society for Welfare of Mentally Handicapped Shree Nirmal Vivek SchoolBehind Dainik Bhaskar, Jawahar Lal Nehru Marg Jaipur 302015 PH. 0141-2711683, 09414297652
special bstc college fees in rajasthan

Special Bstc Official Website Kya Hai

मित्रों भारतीय पुनर्वास परिषद की official website आपको यहां पर बताई गई है आप इस वेबसाइट के माध्यम से अपने pri exam के फॉर्म को भर सकते हैं और आप स्पेशल बीएसटीसी की प्री एग्जाम में बैठ सकते हैं

Special BSTC Form Pdf 2024-25 DownloadClick Here

Special BSTC 2023भारतीए पुनर्वास परिषद्
Category course
special bstc official websiterehabcouncil.nic. in
Our Website alljobyojana.com
Special BSTC 2024

बीएसटीसी फॉर्म 2024 कब भरे जाएंगे?

मित्रों 1 वर्ष में सिर्फ एक बार ही यह फॉर्म निकाले जाते हैं आपको तिथि का ध्यान रखना है और इसके लिए आवेदन करना है।

स्पेशल बीएसटीसी की फीस कितनी है?

मित्रो हमने स्पेशल बीएसटीसी की संपूर्ण फीस के बारे में विस्तार से लेख के अंदर चर्चा की है आप लेख कों पूरा पढ़ें।

स्पेशल बीएसटीसी में कितने नंबर चाहिए?

मित्रों स्पेशल बीएसटीसी में सिलेक्शन लेने के लिए आपको कम से कम 100 नंबर में से 20+ नंबर लाना आवश्यक है

स्पेशल बीएसटीसी में सिलेक्शन कैसे होता है?

स्पेशल बीएसटीसी की चयन प्रक्रिया को हमने आर्टिकल में विस्तार से समझाया है आप आर्टिकल को एक बार जरुर पढ़े।

क्या सामान्य BSTC और स्पेशल BSTC के फॉर्म एक साथ भर सकते हैं.

जी हां मित्रों आप सामान्य बीएसटीसी और स्पेशल बीएसटीसी दोनों का फॉर्म एकसाथ भर सकते हैं लेकिन एक ही अवधि के अंदर आप दोनों कोर्स प्राप्त नहीं कर सकते हैं दोनों में से एक का चयन आपको करना होगा।

एग्जाम मोड ऑनलाइन या ऑफलाइन होता हैं.

Special BSTC के अंदर आपका एग्जाम मोड ऑनलाइन होता है जो AIOTA करवाता है

स्पेशल BSTC का कोर्स किसके लिए हैं.?

जो अभ्यर्थी दिव्यांगजन बच्चों को पढ़ाने में अपनी रुचि रखता है उनके लिए स्पेशल बीएसटीसी का कोर्स है।

टीचिंग फिल्ड में स्पेशल BSTC के अतिरिक्त कौनसा डिप्लोमा होता हैं.?

इचिंग फील्ड में आप बीएसटीसी के अलावा B.ED कर सकते हो।

क्या सामान्य बीएसटीसी करने के बाद स्पेशल बीएसटीसी कर सकते हैं,

जी हां मित्रों आप Special BSTC करने के बाद सामान्य बीएसटीसी का भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हो।

आवेदन फॉर्म कैसे भरें.

Special BSTC में आवेदन करने का संपूर्ण तरीका आपको आर्टिकल में बताया गया है आप आर्टिकल पढ़े

सिलेबस क्या होता हैं

मित्रों मैंने Special BSTC का सिलेबस विस्तार से आज किस आर्टिकल में बताया है जहां पर आपको इसे डाउनलोड करने का ऑप्शन भी दिया है।

मुझे बीएसटीसी में प्रवेश कैसे मिल सकता है?

आप को special Bstc में प्रवेश Entrance exam के तहत मिलेगा जो आवेदन के ठीक 45 दिन बाद अयोजित होती है।

बीएसटीसी में पास होने के बाद क्या होता है?

दोस्तों जब आपका बीएसटीसी कंप्लीट हो जाए तो आप राजस्थान की अध्यापक भर्ती के अंदर आवेदन कर सकते हैं।

बीएसटीसी में कितनी छात्रवृत्ति मिलती है?

जी हां दोस्तों बीएसटीसी के अंदर आपको छात्रवृत्ति मिलती है। इसके लिए आपको एसएसओ पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

बीएसटीसी 2023 की परीक्षा कब होगी?

बीएसटीसी 2023 की परीक्षा अगस्त के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाली है इसको लेकर विभाग ने नोटिस भी जारी कर दिया।

स्पेशल बीएसटीसी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

इच्छुक अभ्यर्थियों को बीएसटीसी में आवेदन हेतु 40 फ़ीसदी अंक 12वीं क्लास में होना अनिवार्य है। यह अंक केटेगरी के अनुसार 50% भी हो सकते हैं।

स्पेशल बीएसटीसी में क्या करना पड़ता है?

इस कोर्स के अंदर दिव्यांगजन बालकों को पढ़ाने का प्रशिक्षण प्राप्त होता है। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को आप सरकारी विद्यालयों में पढ़ाने का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं और एक अच्छी नौकरी प्राप्त करते हैं।

स्पेशल बीएसटीसी में छात्रवृत्ति कितनी मिलती है?

स्पेशल बीएसटीसी की छात्रवृत्ति को लेकर अलग-अलग राज्यों के कॉलेजों में काफी फर्क देखा गया है लेकिन औसत छात्रवृत्ति की बात करें तो ₹35000 1 वर्ष के छात्रवृत्ति आपको मिल जाएगी।

स्पेशल बीएसटीसी टीचर की सैलरी कितनी होती है?

स्पेशल बीएसटीसी के माध्यम से टीचर बनते हैं तो उनको ₹23700 शुरुआती सैलरी देखने को मिलती है वही अभ्यर्थियों को बता दें कि समय के अनुसार यह आगे बढ़ती है।

स्पेशल बीएसटीसी 2023 फॉर्म फीस कितनी है?

स्पेशल बीएसटीसी 2023 में यदि आप आवेदन करते हैं तो ₹200 पर अभ्यर्थी आपको फीस देनी होती है।

स्पेशल बीएसटीसी 2023 के फॉर्म कब से भरे जायेंगे?

स्पेशल बीएसटीसी करने की सोच रहे युवाओं को बता दें कि 5 जून 2023 से आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं और 5 जुलाई 2023 तक इसके अंतिम तिथि रखी गई है।

Conclusion:- Special Bstc Kya Hai 2024 में कैसे करें | Fees Syllabus पूरी जानकारी हिंदी में 

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल बहुत ही पसंद आया होगा क्योंकि दोस्तों मैंने आज के इस आर्टिकल मैं आपको स्पेशल बीएसटीसी क्या है, कोर्स की सम्पूर्ण डिटेल्स हिंदी में दी है!

दोस्तों आपने मेरे द्वारा दी जानकारी को अच्छे से पढ़ा होगा तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आपको इसके अलावा अन्य किसी भी जगह से Special BSTC के बारे में जानकारी प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

क्योंकि मित्रों में ने special bstc के बारे में एक छोटी से छोटी चीज के बारे में भी विस्तार से बताया है यह दी दोस्तों आपको इसमें से कोई भी समस्या आ रही है तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं मैं आपको वहां पर जरूर रिप्लाई दूंगा

नमस्कार प्रिय मित्रों स्वागत है। आप सभी का All Job Yojana में ! हम यहां पर आप को Govt Job | Syllabus | Result | Admit Card | Govt Scheme | के बारे मे जानकारी देता हु ज्यादा जानकारी हेतु ABOUT US' पेज पढ़े धन्यावाद

28 thoughts on “Special Bstc Kya Hai 2024-25 में कैसे करें | स्पेशल बीएसटीसी के फायदे Full Details”

    • Rajkumar ji यदि स्पेशल बीएसटीसी में प्री एग्जाम होता है तो बहुत ही कम अंक ( 100 में से 25 पर ) पर आप का सलेक्शन हो जायेगा, यदि pre Exam नही होता है तो आप की 12th की अंक पर मेरिटलिस्ट बनेगी, उसके आधार पर सलेक्शन होगा। अन्य जानकारी के लिए आप रोज़ाना विजिट करें Alljobyojana.com धन्यवाद

      Reply
    • Bhai meri najro me Special bstc achcha hota hai kyoki aap Special bstc kar te hai to Aap Reet Ke Dono pado के लिए आवेदान कर सकते है। जैसे स्पेशल वालो की सीट पर और नॉर्मल वालो को सीट पर भी आवेदन कर सकते है।

      Reply
    • भाई Intership का कार्यक्रम कॉलेज में ही करवाया जाता है। अलग से स्कूल आवंटित नहीं होते है। समान्य बीएसटीसी की तरह

      Reply
    • Ha Bilkul aap Apne शहर की कॉलेज में प्रवेष ले सकते है। इसके लिए कॉलेज में जाकर संपर्क करना होगा

      Reply
  1. Kya ham special bstc karne ke baad level 1 hee de sakte hain ya special bstc walon ke lie alag se koi teacher banne ki bharti nikali jaati hai jo keval special bstc walon ke lie hee ho

    Reply

Leave a Comment